किस्तों पर बाइक कैसे लें – जाने किस्त पर बाइक लेने का नियम

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

बाइक आज के दौर में प्रत्येक व्यक्ति की सपना है कि एक दिन उनका भी एक पसंदिता बाइक होगा. लेकिन बाइक की बढ़ती कीमत कई लोगो की सपनो को तोड़ रहा है. क्योंकि, इतना पैसे एक बार देकर बाइक खरीदना सबके लिए संभव नही है.

ऐसे में किस्तों पर बाइक लेना सबसे उत्तम विकल्प माना जाता है. क्योंकि, किस्तों पर बाइक लेने से अधिक पैसे खर्च करने की आवश्यकता नही पड़ती है. और न ही पैसे के कारण किसी अन्य कार्य में विलम्ब होता है. क़िस्त पर बाइक लेना सबसे सरल है. क्योंकि, कुछ पात्रता मानदंडो एवं दस्तावेजो को पूरा कर आसानी से बाइक प्राप्त कर सकते है.

किस्तों पर बाइक के लिए वित्तिय संस्थान से संपर्क करें

यदि आप क़िस्त पर बाइक लेना चाहते है, तो सीधे वित्तीय संस्थान यानि बैंकों से संपर्क कर सकते है. संस्थान या बैंक से क़िस्त पर बाइक लोन सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त करे. और सुनिश्चित करे की आप इसके लिए योग्य है. यदि है, तो आगे की प्रक्रिया शुरू कर सकते है.

बैंक या वित्तीय संस्थान के अलावा बाइक शोरूम भी लोन की सुविधा प्रदान करते है. हालाँकि, इनका भी लोन ईएमआई पर आधारित होता है. अर्थात, शोरुम से भी आसान ईएमआई पर बाइक प्राप्त किया जा सकता है.

टू व्हीलर किस्त पर प्राप्त करने के अन्य पात्रता, दस्तावेज, लोन अमाउंट आदि की विस्तृत सूचि इस प्रकार है.

किस्त पर बाइक लिए आवश्यक पात्रता

  • बाइक के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत के नागरिक होने चाहिए 
  • आवेदन के समय कम से कम 18 वर्ष की आयु होनी चाहिए
  • वर्तमान शहर में कम से कम एक वर्ष से रह रहे हों
  • व्यवसायी को अपना काम करते हुए कम से कम एक वर्ष हो गया हो
  • नौकरी वाले व्यक्ति को वर्तमान कंपनी में न्यूनतम 6 माह का समय हो चुका हो
  • यदि नौकरी करने वाले व्यक्ति की वार्षिक आय ₹84000 या उससे अधिक हो, तो किस्त पर बाइक के लिए आवेदन कर सकते है.
  • लोन पर बाइक लेने वाला व्यक्ति यदि सेल्फ एम्पलाई है, तो उसकी वार्षिक आय ₹72,000 या उससे अधिक होने चाहिए
  • किस्त पर बाइक लेने वाले व्यक्ति का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए.

बाइक लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • Address Proof (ऐड्रेस प्रूफ):
    • बिजली का बिल
    • टेलीफोन का बिल
    • सरकार द्वारा जारी सर्टिफिकेट
    • रेंटल सर्टिफिकेट
    • लीज एग्रीमेंट आदि
  • इनकम प्रूफ (Income Proof):
    • सैलरी स्लिप
    • इनकम टैक्स रिटर्न फार्म 16
  • बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement):
    • पिछले 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
    • या पासबुक की प्रिंट
  • आयु प्रमाण पत्र ( Age Certificate):
    • हाई स्कूल सर्टिफिकेट
    • जन्म प्रमाण पत्र
    • ड्राइविंग लाइसेंस
    • पेन कार्ड
    • पासपोर्ट

आसान तरीका से किस्तों पर बाइक कैसे लें?

कोई भी दो पहिए वाला वाहन जैसे; स्कूटर, मोटरसाइकिल, मोपेड बैटरी से चलने वाला बाइक किस्त पर लेने के लिए सबसे पहले अपने पसंदिता बैंक या वित्तीय संस्थान से संपर्क करे.

कर्मचारी से संपर्क करने के बाद क़िस्त पर बाइक प्राप्त करने हेतु आवश्यक जानकारी प्राप्त करे. सभी जानकारी प्राप्त करने के बाद फॉर्म प्राप्त करे या अपनी सभी जानकारी और दस्तावेज लोन approval के लिए कर्मचारी को दे. पात्रता एवं दस्तावेज इस प्रकार है:

  • किस पर बाइक लेने वाले आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.
  • नौकरी करने वाले व्यक्ति की अधिकतम ॠण राशि उसके शुद्ध मासिक आय के 6 गुना तक सीमित होगी.
  • पिछले 6 महीने का बैंक खाते का विवरण
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक के रिकॉर्ड से सत्यापन हुआ हस्ताक्षर
  • पासपोर्ट / वोटर आईडी / पैन कार्ड इनमें से कोई एक की फोटो कॉपी
  • टैक्स रसीद / टेलीफोन बिल / बिजली बिल या कोई अन्य निवास प्रमाण पत्र
  • नौकरी करने वाले व्यक्तियों के लिए टीडीएस प्रमाण पत्र
  • फार्म 16 को दर्शाने वाली नया सैलरी स्लिप
  • पिछले 2 साल का आयकर रिटर्न की फोटो कॉपी
  • खेती किसानी करने वाले व्यक्तियों के लिए आयकर रिटर्न अनिवार्य नहीं है|
  • गैर वेतन भोगी आवेदकों के लिए आधिकारिक पते का प्रमाण पत्र
  • उपरोक्त सभी जानकारी एवं दस्तावेज फॉर्म के संलग्न करने के बाद फॉर्म को सम्बंधित ऑफिस में जमा करे या ऑनलाइन सबमिट करे.
  • आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी एवं दस्तावेज सही है, तो कुछ दिनों के बाद आपके बाइक का लोन पास हो जाएगा. जिसके बाद क़िस्त पर बाइक ले सकेंगे.

Note: उपरोक्त प्रक्रिया को फॉलो कर Kisto Par Bike Kaise Le के पूरा कर सकते है. लेकिन वित्तीय संस्थान या बैंक के निर्देशों को ध्यान में अवश्य रखे.

किस्त पर बाइक लेने के फायदे

दरअसल, किस्त पर बाइक लेने के निम्नलिखित फायदे है:

  • एक बार में ही पैसा जमा करने से मुक्ति:
    • एक साथ बड़ी राशि का भुगतान करना हर किसी के लिए संभव नही होता है. ऐसे में यदि मासिक ईएमआई के रूप में भुगतान करने का विकल्प मिलता है, तो बेहतर है.
  • जीरो डाउन पेमेंट:
    • कई बार डाउन पेमेंट न होने की वजह से अपनी पसंदीदा बाइक खरीदने के लिए इंतजार करना पड़ता है. लेकिन कई वित्तीय संस्थान या बैंक ग्राहकों को जीरो डाउन पेमेंट पर भी बाइक लोन प्रदान करती है.
  • जल्दलोन अप्रूवल:
    • डिजिटल इंडिया की वजह से लोन अप्रूवल कराने के लिए हफ्तों का इंतजार नही करना पड़ता है. अर्थात, कुछ ही घंटो में लोन approve हो जाता है.
  • फाइनेंस ब्याज दर:
    • बाइक शोरूम से लोन करवाने की तुलना में वित्तीय संस्थान या बैंक कम ब्याज दर पर भी लोन उपलब्ध करा देती है.

इसे भी पढ़े,

सामान्य प्रश्न: FAQs

Q. किस्त पर बाइक फाइनेंस के लिए कौन सा डॉक्यूमेंट चाहिए?

किस्त पर बाइक लेने के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि दस्तावेज की आवश्यकता होती है. ये डाक्यूमेंट्स बाइक लोन जल्द अप्रूव कराने में मदद करते है.

Q. किस्त पर बाइक फाइनेंस कैसे होता है?

किस्त पर बाइक फाइनेंस कराने के लिए वित्तीय संस्थान से संपर्क करे और अपने सभी दस्तावेज जमा करे. दस्तावेजो के जाँच के उपरांत बाइक फाइनेंस होता है.

Q. किस्तों पर बाइक लेने का आसान तरीका क्या है?

किस्त पर बाइक लेने का सबसे आसान तरीका बैंक कर्मचारी से संपर्क करना है. क्योंकि, बाइक लोन की सटीक जानकारी एवं प्रक्रिया वे बताते है. जिसे फॉलो कर किस्त पर बाइक ले सकते है.

Q. किस्त पर बाइक कितने का मिलेगा?

टू-व्हीलर वाहन पर 85% तक का लोन मिल सकता है. अर्थात, बाइक की कीमत की कुल 15% राशि ही आपको जमा करना होता है. शेष 85% राशि का फाइनेंस कंपनी के द्वारा लोन के रूप में प्रदान किया जाता है.

Q. मोटरसाइकिल किस्तों पर कितने की मिलेगी?

किस्तों पर मोटरसाइकिल लगभग 1 लाख रूपये की मिलेगी. पर ध्यान दें, गाड़ी की कीमत जैसी होगी उसी के अनुसार उसकी कीमत होती है. यदि किस्त पर मोटरसाइकिल लेते है, तो ब्याज के रूप में 15 हजार रूपये तक अधिक हो सकता है.

Q. बाइक का डाउन पेमेंट कितना होना चाहिए?

कोई भी कंपनी किस्त पर बाइक देने से पहले डाउन पेमेंट कराती है. डाउनलोड पेमेंट की राशी गाड़ी के मूल्य के लगभग 10 से 25 % तक हो सकता है. अर्थात, यदि बाइक का कीमत एक लाख रुपया है, तो आपको डाउन पेमेंट के तौर पर 10 से 25 हजार रुपया जमा करना पड़ेगा.

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment