बदलती दुनिया में ट्रांसपोर्ट के लिए वाहन सबसे उपयुक्त साधन है. इसके साथ आवश्यक है कि वाहन का डिटेल्स आपको ज्ञात हो. इसके लिए सम्बंधित कार्यालय जाने की आवश्यकता नही है. क्योंकि, वाहन का रजिस्ट्रेशन डिटेल्स घर बैठे ऑनलाइन बेहद ही कम समय में निकाला जा सकता है.
किसी भी प्रकार के वाहन जैसे मोटरसाइकिल, कार, बस, ट्रक, जीप, आदि का रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कुछ ही मिनटों में वाहन के नंबर, ऐप आदि का प्रयोग कर पता कर सकते है. वाहन के रजिस्ट्रेशन डिटेल्स में गाड़ी के मालिक का नाम, इन्सुरांस, मॉडल आदि शामिल होता है.
यहाँ वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकालने के स्टेप by स्टेप प्रक्रिया बताया गया है जिसे आप फॉलो भी कर सकते है.
Table of Contents
Vahan Registration Details – Highlights
विभाग का नाम | परिवहन विभाग भारत सरकार |
लेख | वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकालें |
उद्देश्य | वाहन से जुड़ी डिटेल्स प्राप्त करना |
प्रक्रिया | ऑनलाइन |
हेल्पलाइन नंबर | 0120-2459171 mparivahan@gov.in |
आधिकारिक वेबसाइट | https://vahan.parivahan.gov.in/ |
गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे देखें?
वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स एक प्रकार की जानकारी है, जिसमे गाड़ी नंबर, मालिक का नाम, गाड़ी मॉडल, इन्सुरांस की एक्टिविटी, व्हीकल्स रजिस्ट्रेशन डेट, आदि शामिल होता है. ऐसी जानकारी सभी के लिए आवश्यक है ताकि वे खुद को एवं वाहन को शुरक्षित महसूस कर सके.
उपर्युक्त जानकारी में से कोई भी जानकारी आपको ज्ञात न हो, तो वाहन का रजिस्ट्रेशन डिटेल्स ऑनलाइन प्रक्रिया को फॉलो करके निकाल सकते है.
वाहन का रजिस्ट्रेशन डिटेल्स तीन प्रकार से निकाल सकते है. जो इस प्रकार है:
- Vehicles Number से
- SMS द्वारा
- एमपरिवहन एप से
तीनो प्रकार से वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकालने के प्रक्रिया निचे देखेंगे.
व्हीकल नंबर से वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकाले?
निम्न प्रक्रिया के माध्यम से वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकाल सकते है:
स्टेप 1: वाहन के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए
किसी भी वाहन का रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकालने के लिए सबसे पहले “परिवहन सेवा” के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ. अधिकारिक वेबसाइट का होम पेज कुछ इस प्रकार खुलेगा.

स्टेप 2: Know Your Vehicles Details के विकल्प पर क्लिक करे
परिवहन सेवा के ऑफिसियल वेबसाइट से “Information Section” में जाए. वहाँ Know Your Vehicles Details का विकल्प दिखाई दे रहा होगा. उस विकल्प पर क्लिक करे जैसे ऊपर स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.
स्टेप 3: लॉग इन या अकाउंट बनाए
Know Your Vehicles Details के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज इस प्रकार खुलेगा,

इस पेज पर अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज कर लॉग इन करे. या अकाउंट नही बनाए है, तो Create Account पर क्लिक कर अकाउंट बनाए और पुनः लॉग इन करे.
स्टेप 4: अपना वाहन नंबर दर्ज करे
लॉग इन करने के बाद एक पेज खुलेगा, जहाँ वाहन नंबर दर्ज करने के लिए इस प्रकार बोला जाएगा.

नए पेज पर अपना वाहन नंबर दर्ज कर वेरिफिकेशन कोड दर्ज करे और Vahan Search पर क्लिक करे
स्टेप 5: वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स देखे
Vahan Search पर क्लिक करने के बाद वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स स्क्रीन पर आ जाएगा. जिसमे वाहन सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध होगा.
SMS द्वारा वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे चेक करे
मोबाइल से SMS द्वारा Vaahan Registration Details देखने के लिए निम्न प्रक्रिया फॉलो कर सकते है:
- सबसे पहले अपने मोबाइल के Message Box में जाएँ
- Message Box में Vahan लिखकर जिस गाड़ी की डिटेल्स चेक करना है उसका नंबर लिखे
- उदाहरण के लिए: VAHAN<SPACE>VEHICLE NUMBER
- इसके बाद अपने मैसेज को “7738299899” पर भेज दे
- कुछ देर बाद मोबाइल पर एक SMS आएगा, जिसमे Vahan Registration Details इस प्रकार होगा.
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- गाड़ी का स्टेट
- वाहन के मालिक का नाम
- Vehicle Model
- गाड़ी का रजिस्ट्रेशन Valid Date
- Vahan Insurance
इस प्रकार वाहन का रजिस्ट्रेशन डिटेल्स SMS के द्वारा चेक कर सकते है.
एमपरिवहन एप से वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकालें
परिवहन विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट से Vaahan रजिस्ट्रेशन डिटेल्स चेक करने के अलावे MParivahan ऐप के माध्यम से भी चेक किया जा सकता है. क्योंकि, परिवाहन मंत्रालय की तरफ से सभी सर्विस डिजिटली रूप में भी उपलब्ध है. जिसे निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करके कर सकते है.
स्टेप 1: Google Play Store पर जाए
ऐप के द्वारा वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स चेक करने के लिए सबसे पहले Google Play Store पर जाए और MParivahan सर्च करे. सर्च करने के बाद ऐप को इनस्टॉल करे

स्टेप 2: MParivahan पर लॉग इन या Sign Up करे
ऐप को इनस्टॉल करने के बाद open करे. open करने के बाद इस प्रकार का इंटरफ़ेस खुलेगा

यदि इस पेज पर आपका अकाउंट पहले से बना हुआ है, तो लॉग इन करे अन्यथा अकाउंट बनाए. और अपना M Pin Generate करे
स्टेप 3: वाहन नंबर दर्ज करे
अकाउंट बनाने या लॉग इन करने के बाद इस प्रकार का एक पेज खुलेगा, जहाँ अपना गाड़ी नंबर दर्ज करना है.

यहाँ से अपना गाड़ी नंबर दर्ज कर सर्च के आइकॉन पर क्लिक करे.
स्टेप 4: वाहन का डिटेल्स देखे
सर्च के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद वाहन का रजिस्ट्रेशन डिटेल्स स्क्रीन पर आ जाएगा. जिसमे निम्नांकित जानकारी उपलब्ध होगा:
- Vehicle Number
- Owner Name
- Registering Authority
- Vehicle Class
- Fuel Type
- Vehicle Age
- Vehicle Status
- Registration Date
- Insurance Valid Upto, etc.
उपरोक्त जानकारी वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स में देख सकते है.
Mparivahan app में उपलब्ध सुविधाएं
परिवहन मंत्रालय द्वारा प्रदान की गई ऐप में निम्नांकित सेवाए उपलब्ध है.
- चालान ख़ोजें
- लाइसेंस जानकारी
- कर का भुगतान करें
- डीएल जानकारी
- आरसी जानकारी
- जन्म तिथि के साथ डीएल खोजें
- आपातकालीन सेवाएं
- रजिस्ट्रेशन जानकारी
इसके अलवा जानकारी प्राप्त करने के लिए 0120-2459171 पर कॉल या mparivahan@gov.in पर ईमेल कर सकते है.
अवश्य पढ़े,
सामान्य प्रश्न: FAQs
Q. गाड़ी के कागज कैसे देखें?
सबसे पहले भारतीय परिवहन निगम की ऑफिसियल वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाएं. इसके बाद अपने जिले/शहर के RTO के विकल्प को चुने. पुनः Proceed के विकल्प पर क्लिक करे. Menu में से Status सेक्शन पर जाए और Know Your Application Status पर क्लिक करें. इस प्रकार अपने गाड़ी के कागज देख सकते है.
Q. गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर क्या होता है?
गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर कंपनी या संस्था के अनुसार अलग हो सकता है. जिसमे विशेष नंबर राज्य के अनुसार शामिल होता है. जिससे गाड़ी की पहचान सरल होता है.
Q. गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कैसे चेक करे?
वाहन या गाड़ी का रजिस्ट्रेशन चेक करने के लिए परिवहन मंत्रालय के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. और Know Your Vehicle Details के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, वहाँ अपना गाड़ी नंबर दर्ज करे. इसके बाद गाड़ी का रजिस्ट्रेशन डिटेल्स स्क्रीन पर दिखाने लगेगा.
Q. वाहन के मालिक के विवरण की जांच कैसे करें?
वाहन का विवरण देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर ऑनलाइन सर्विसेज को सेलेक्ट करे. इसके बाद Vehicle Related Service पर क्लिक कर वाहन के मालिक के विवरण ऑनलाइन चेक कर सकते है.
Q. गाड़ी नंबर से रजिस्ट्रेशन कैसे देखें?
अपने मोबाइल से अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और nformational services पर क्लिक कर Know Your Vehicle Details को सेलेक्ट करे. इसके बाद गाड़ी नंबर डाले और रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकाले.