ऑनलाइन आरसी स्टेटस चेक कैसे करे 2024

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

यदि आपके पास कोई भी गाड़ी है और उसकी जानकारी ऑनलाइन देखना चाहते है, तो उस गाड़ी का RC होना आवश्यक है. क्योंकि, इस नंबर के माध्यम से RC स्टेटस या अन्य गाड़ी सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है. यदि आपने कोई नई गाड़ी लिया है, और उस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन RTO में किया है, तो उस एप्लीकेशन नंबर के माध्यम से ऑनलाइन आरसी स्टेटस चेक कर सकते है.

लगभग सभी कार्य ऑनलाइन हो रहा है, इसलिए, आपको भी RTO ऑफिस की चक्कर लगाने की आवश्यकता नही है. गाड़ी का केवल रजिस्ट्रेशन नंबर से आरसी स्टेटस के साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है. सूचना के अनुसार यदि आपके पास RC नही है, तो आपका चालान भी कट सकता है. इसलिए, आरसी स्टेटस चेक कर जल्द से जल्द RC प्राप्त करे.

ऑनलाइन आरसी स्टेटस कैसे देखें

नई गाड़ी खरीदने के बाद उस गाड़ी को अपने नाम पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए RTO ऑफिस में आवेदन किया जाता है. यदि आपने आवेदन किया गया है, तो विभिन्न माध्यमों से ऑनलाइन आरसी स्टेटस चेक कर सकते है.

परिवहन विभाग द्वारा आधिकारिक वेब पोर्टल (parivahan.gov.in) उपलब्ध किया गया है. इस पोर्टल के माध्यम से गाड़ी सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त किया जा सकता है. आरसी स्टेटस देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया निचे उपलब्ध है, अपने सुविधा के अनुसार फॉलो कर सकते है.

स्टेप 1: parivahan.gov.in को ओपन करे

आरसी स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर से परिवहन निगम की वेबसाइट पर जाए. या डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए परिवहन निगम की वेबसाइट parivahan.gov.in क्लिक करे.

स्टेप 2: Know Your Vehicle Details पर क्लिक करे

अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर विभिन्न प्रकार का विकल्प दिखाई देगा. इस पेज से Information Services के सेक्शन में जाए. ड्राप डाउन मेनू में से Know your Vehicle Details पर क्लिक करे. जैसे निचे दिया गया है:

Vahan RC Status Dekhe

स्टेप 3: अकाउंट बनाए

इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर लॉग इन करे या एक नया अकाउंट बनाए. अकाउंट बनाने के लिए मोबाइल नंबर दर्ज कर “Next” पर क्लिक करे. OTP को वेरीफाई कर यूजरनाम और पासवर्ड बना लें. इसके बाद उसी आईडी से पुनः लॉग इन करे.

Vahan RC Status Check

स्टेप 4: गाड़ी नंबर दर्ज करे

आरसी स्टेटस चेक करने के लिए लॉग इन कर अपना व्हीकल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट करे. गाड़ी का नंबर वेरीफाई होते ही वाहन का RC स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगा. उस पेज पर रजिस्ट्रेशन दिनांक, वैलिडिटी, परमिट डिटेल्स आदि जानकारी उपलब्ध होगा, जिसकी आपको जरुरत है.

Note: अपने सुविधा अनुसार गाड़ी का ऑनलाइन आरसी स्टेटस डाउनलोड भी कर सकते है.

ऐप से आरसी स्टेटस कैसे चेक करें?

  • मोबाइल ऐप से आरसी स्टेटस चेक करने के लिए पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाए और mParivahan App को डाउनलोड करे.
  • ऐप डाउनलोड करने के बाद ऐप को ओपन करे
  • mParivahan App में अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करे.
  • इसके बाद चेक आरसी स्टेटस पर क्लिक करे और अपना RC नंबर दर्ज कर सर्च विकल्प पर क्लिक करे.
  • क्लिक करते ही ऑनलाइन आरसी स्टेटस पर दिखाई देगा, जिसमे गाड़ी सम्बंधित सभी जानकारी उपलब्ध होगा.

शरांश:

ऑनलाइन आरसी स्टेटस देखने के लिए vahan.parivahan.gov.in को ओपन कर और होम पेज से Know Your Vehicle Details कर अकाउंट बनाए. इसके बाद लॉग इन कर अपना व्हीकल नंबर और captcha code दर्ज कर सबमिट करे. इस प्रकार आपका आरसी स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगा.

इसे भी पढ़े,

वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकालनेगाड़ी नंबर से चालान कैसे चेक करें
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान पेमेंटदिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट

पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. गाड़ी की आरसी चेक कैसे की जाए?

गाड़ी की आरसी चेक देखने के लिए vahan.parivahan.gov.in पर जाए और Informational Service के सेक्शन में से Know Your Vehicle Details पर क्लिक करे. इसके बाद एक अकाउंट बनाए और अपना गाड़ी नंबर दर्ज कर गाड़ी की आरसी चेक करे.

Q. गाड़ी की आरसी कितने दिन में आती है?

आवेदन के दौरान प्रदान की जाने वाली डाक्यूमेंट्स वेरीफाई होने के बाद गाड़ी की आरसी उपलब्ध हो जाता है. अर्थात, गाड़ी की आरसी लगभग 7 दिन में आ जाता है. आरसी स्टेटस में सभी जानकारी प्राप्त कर सकत एही.

Q. मैं परिवहन में अपना आरसी स्टेटस कैसे देख सकता हूं?

आरसी स्टेटस देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर और Informational Service के सेक्शन में से Know Your Vehicle Details पर क्लिक लॉग इन करे. इसके बाद गाड़ी नंबर डाले और आरसी स्टेटस चेक करे.

Q. गाड़ी नंबर से आरसी कैसे चेक करें?

पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर vahan.parivahan.gov.in पर जाए. इसके बाद Informational Service में से Know Your Vehicle Details को सेलेक्ट कर लॉग इन कर और गाड़ी नंबर दर्ज कर आरसी चेक करे

Q. ऑनलाइन आरसी चेक कैसे करें?

अपने गाड़ी की आरसी चेक करने के लिए परिवहन विभाग की आधिकारिक पोर्टल vahan.parivahan.gov.in पर जाए. आधिकारिक पोर्टल से Informational Service के सेक्शन में से Know Your Vehicle Details क्लिक कर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं और लॉग इन करें. इसके बाद गाड़ी का नंबर डालें और Parivahan RC Status चेक करें.

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment