मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाये

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

वोटर आईडी कार्ड भारत का प्रमुख पहचान प्रमाण पत्र है. इस आईडी का उपयोग विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी कार्यो में होता है. इसलिए, यदि आपकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक है, तो मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए आवेदन कर सकते है.

प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि अपना वोटर आईडी कार्ड निश्चित समय पर बनवा ले. ताकि देश की सुरक्षा एवं मतदान करने में अपना भूमिका निभा सके. यहाँ मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाये? की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया उपलब्ध है, जो वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने में मदद करता है.

वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाए मोबाइल से?

भारत के डिजिटल युग में कुछ भी ऑनलाइन करना संभव है. भारत सरकार द्वारा संचालित सभी कार्यक्रम में ऑनलाइन भाग लिया जा सकता है. ऐसे ही मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन भी कर सकते है.

निचे मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाये से सम्बंधित दस्तावेज, पात्रता, और नियम आदि को उपलब्ध किया गया है. जिसे आप फॉलो कर वोटर आईडी के लिए फॉर्म भर सकते है.

मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए दस्तावेज

आयु प्रमाण पत्र हेतु:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • 5 वी, 8वी, या 10वी का मार्कशीट
  • जन्म प्रमाण पत्र

Note: इनमे से कोई एक होना अवश्यक है.

एड्रेस प्रमाण हेतु:

  • बिजली का बिल
  • राशन कार्ड
  • गैस कनेक्शन बिल
  • आयकर विभाग पत्र
  • पानी का बिल
  • टेलीफ़ोन बिल
  • भारतीय पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बैंक/किसान/डाकघर का पास बुक
  • किराये का बिल, आदि
  • इसके अलावा, पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ स्कैन किया हुआ आपका सिग्नेचर.

स्टेप्स: मोबाईल से वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाये?

ऑनलाइन मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया निचे उपलब्ध है.

स्टेप 1: मोबाइल में Voter Helpline App इनस्टॉल करे

मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाए. और सर्च बार में Voter Helpline App सर्च करे. या दिए गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक ऐप पर जाए.

Voter Helpline App पर क्लिक कर उसे इनस्टॉल करे. इनस्टॉल होने के बाद ऐप को ओपन करे. ऐप ओपन होने के बाद I Agree के बटन पर टिक कर “Next” के विकल्प पर क्लिक करे. क्लिक करते ही भारत निर्वाचन आयोग का एक पेज खुलेगा.

इस पेज से नया यूजर आईडी बना सकते या लॉग इन या स्किप भी कर सकते है. सबसे पहले स्किप पर क्लिक करते है.

स्टेप 2: ऑनलाइन फॉर्म पर क्लिक करे

स्किप पर क्लिक करने के बाद फॉर्म का विकल्प दिखाई देगा. उस विकल्प पर क्लिक करे. अगले पेज से apply online new विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद new voter registration के विकल्प पर क्लिक करे.

अगले पेज पर अपना नाम दर्ज करे. अर्थात, जिस नाम से वोटर आईडी कार्ड बनाना चाहते है, उस नाम को बॉक्स में दर्ज करे. इसके बाद “OK” के विकल्प पर क्लिक करे. Next बटन पर क्लिक कर “Let’s Start” के विकल्प पर क्लिक करे.

स्टेप 3: वोटर आईडी फॉर्म भरे

Let’s Start पर क्लिक करते ही एक फॉर्म ओपन होगा. जिसमे पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करे. जैसे;

  • Are you applying for the voter id first time? यदि पहली बार वोटर आईडी के लिए आवेदन कर रहे है, तो first वाले option को select रहने दे. और next पर क्लिक करे.
  • Are You citizen of india? पहले वाले आप्शन को सेलेक्ट रहने दे और Next पर क्लिक करे.
  • State/UT: इस field में अपना राज्य select करे
  • Date of birth: अपना जन्म तिथि किसी दस्तावेज के अनुसार दर्ज करे
  • Select date of birth document: जिस दस्तावेज से अपना जन्म तिथि दर्ज किया गया है उस दस्तावेज को सेलेक्ट करे. जैसे; आधार कार्ड, पैन कार्ड, मार्कशीट आदि.
  • Upload: उस दस्तावेज को यहाँ अपलोड करे
  • Age declaration: यदि आपका उम्र 21 साल या उससे अधिक है और पहली बार voter card बना रहे है, तो age declaration का form download कर भरना अनिवार्य है. और उस फॉर्म को यहाँ अपलोड करना है.
  • इसके बाद अपना फोटो अपलोड करे

स्टेप 4: वोटर आईडी कार्ड के लिए व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करे

फोटो अपलोड कर Next के बटन पर क्लिक करते ही, एक नया पेज खुलेगा. जिसमे आपसे व्यक्तिगत जानकारी पूछी जाएगी. इस प्रकार:

  • Select Gender
  • Enter Your Name
  • Name In Regional
  • Surname Of Applicant (in any)
  • Surname (In Regional)
  • Mobile Number
  • Email ID
  • Disability If Any (Optional)
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Next के विकल्प पर क्लिक करे

स्टेप 5: संबंधों के नाम दर्ज करे

Mobile Se Voter ID Card Kaise Banaye के प्रक्रिया को फॉलो करने के लिए निम्नलिखित स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करे. नए पेज पर अपने संबंधो को दर्ज करे: इस प्रकार:

  • Enter The Name Of Relative: अपने पिता, माता पति आदि का नाम दर्ज करे
  • रिश्तेदार का नाम: अपने माता या पिता के संबंधो का नाम दर्ज करे
  • Relative Epic Number: अपने माता, पिता, पति का epic number enter करे
  • Relation Type: ऊपर लिखे नामो से अपना सम्बन्ध व्यक्त करे. यानि उस रिलेशन का नाम लिखे.
  • सभी जानकारी भरने के बाद Next के विकल्प पर क्लिक करे

स्टेप 6: वोटर आईडी के लिए अपना वर्तमान पता दर्ज करे

next पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपके वर्तमान एड्रेस के बारे में पूछा जाएगा. उसमे निम्न प्रकार की जानकारी दर्ज करे:

  • House No
  • Street/Area/Locality
  • Town/Village
  • Post Office
  • Pin Code
  • Area Type: अपने नजदीकी शहर या गाँव को सेलेक्ट करे
  • State/UT
  • District 
  • Assembly Constituency: अपने गांव या शहर के विधानसभा क्षेत्र को सेलेक्ट करे
  • Select Your Address Proof
  • Upload Your Relevant Document
  • सभी आवश्यक जानकारी एवं दस्तावेज अपलोड कर Next के विकल्प पर क्लिक करे

स्टेप 7: मोबाइल से वोटर आईडी बनाने के लिए Declaration दे

  • Since: आप जिस स्थान पर रहते है उसका विवरण इस प्रकार दे सकते है. यदि किसी स्थान पर जन्म से रहते है, तो उसके अनुसार डेट या वर्ष सेलेक्ट करे
  • Name Of Applicant
  • Name Of Place: अपने जगह गांव, मोहल्ला, नगर आदि का नाम लिखे
  • सभी जानकारी दर्ज कर Done के विकल्प पर क्लिक करे

स्टेप 8: वोटर आईडी आवेदन फॉर्म सबमिट करे

फॉर्म को कन्फर्म करने से पहले Preview पर क्लिक कर आपके द्वारा दर्ज की गई सभी जानकारी एक पुनः चेक कर ले. यदि कुछ गलत हो, तो उसे ठीक करे.

आवेदन फॉर्म चेक करने के बाद “Confirm” के विकल्प पर क्लिक करे. फॉर्म सबमिट होते ही, स्क्रीन पर Reference id प्राप्त होगा. जिसे वोटर आईडी चेक करने के लिए सुरक्षित रख सकते है. इस प्रकार मोबाइल से वोटर आईडी के लिए आवेदन कर सकते है.

Note: Mobile Se Voter ID Card Kaise Banaye के स्टेप by स्टेप प्रक्रिया इस प्रकार है. उम्मीद है आप भी इस प्रक्रिया को फॉलो कर सरलता से मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाए को पूरा कर सकते है.

Voter ID Card Helpline Number

यदि मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड बनाने या फॉर्म भरने आदि में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रहा हो, तो निचे दिए गए एड्रेस पर संपर्क अवश्य करे.

  • Address: Nirvachan Sadan, Ashoka Road, New Delhi 110001
  • EPABX: 23052205 – 10, 23052212 – 18, 23052146, 23052148, 23052150
  • Faxline: 23052219, 23052162/63/19/45
  • Helpline number: 1800111950
  • Control Room: 23052220, 23052221
  • Email: complaints[at]eci[dot] gov [dot] in

इसे भी पढ़े,

सामान्य प्रश्न: FAQs

Q. ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से?

मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर जाए और new voter registration के विकल्प पर क्लिक कर फॉर्म भरे. सभी जानकारी एवं आवश्यक दस्तावेज तथा पिक्चर अपलोड करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दे.

Q. अपना मोबाइल से पहचान पत्र कैसे बनाएं?

मोबाइल से पहचान पत्र यानि वोटर आईडी बनाने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो कर सकते है.

  • सबसे पहले भारतीय चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • इसके बाद मतदाता सेवा पोर्टल पर क्लिक करें
  • नए वोटर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें
  • आवेदन फॉर्म में, अपना जन्म तिथि, पता और जन्म प्रमाण की डिटेल दर्ज करें
  • इसके बाद सभी दस्तावेज एवं फोटो अपलोड करे
  • और अंत में फॉर्म को कन्फर्म कर रिसीप्ट को स्क्रीन शॉट कर ले.

Q. वोटर कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

वोटर आईडी बनाने के लिए निम्न प्रकार के जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स चाहिए.

  • बिजली बिल
  • राशन कार्ड
  • गैस कनेक्शन बिल
  • पैन कार्ड
  • पानी का बिल
  • टेलीफ़ोन बिल
  • भारतीय पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस, आदि.

उपरोक्त प्रक्रिया मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाए की श्रृंखला है, जिसे फॉलो किया जा सकता है.

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

6 thoughts on “मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाये”

  1. Very Knowledgefull Article, हम इसमें बताए गए Steps को already follow किए हैं, और हमारा वोटर कार्ड आसानी से बन गया, Thanks.

    Reply
  2. Ham Apply akr diye lekin jab status check karte hai to No record reference Number bata rha hai kya kare apply Kiya huwa 25-30 din ho gya. Plz help mee

    Reply
  3. Father/MD/ISHTEYAQUE KHAN
    MOTHER/KALIMA KHATOON
    VILLAGE/RAMPUR BHARETHA
    POST/AMOUNA
    P. S. /KACHHWAN/ROHTAS/BOHAR
    PIN/821309

    Reply

Leave a Comment