उत्तर प्रदेश सरकार द्वार राज्य के नागरिको की सुविधा के लिए रोड टैक्स पेमेंट करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया गया है, जिसमे मदद से कोई भी गाड़ी मालिक घर बैठे अपने मोबाइल यूपी ऑनलाइन रोड टैक्स पेमेंट कर सकते है. हालांकि, पहले वाहन चालक ऑफलाइन आरटीओ ऑफिस जाकर टैक्स का भुगतान करते थे. लेकिन रोड टैक्स पेमेंट करने की प्रक्रिया अब ऑनलाइन हो गई है.
अधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in से किसी भी वाहन का रोड टैक्स पेमेंट ऑनलाइन बेहद कम समय में कर सकते है. राज्य कुछ भी लोग है, जिन्हें ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में पता नही है. इसलिए, यूपी के सभी वाहन चालक घर बैठे ऑनलाइन यूपी ऑनलाइन रोड टैक्स पेमेंट कर सकते है.
Table of Contents
यूपी रोड टैक्स क्या है?
उत्तर प्रदेश में परिवहन विभाग द्वारा राज्य के प्रत्येक वाहन चालक से सड़कों के मरम्मत एवं निर्माण हेतु रोड टैक्स को वसूला जाता है. रोड टैक्स की राशी वाहन के आकर एवं सामान पर निर्भर करता है. अर्थात, जितनी बड़ी वाहन या उसमे सामान होगा, उसी के अनुसार रोड टैक्स वसूला जाएगा.
इसके अलावे भी यूपी राज्य सरकार द्वारा अन्य टैक्स जैसे रोड टैक्स, टोल टैक्स, रोड सेस आदि वसूला जाता है, जो रोड टैक्स के एक भाग है. टैक्स के सभी पैसे परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा सड़क परिवहन संबंधित कार्यों में खर्च किए जाते है. टैक्स पेमेंट करने के कई विकल्प सरकार द्वारा उपलब्ध किए गया है. जैसे कुछ लोग टोल पर भी अपना टैक्स जमा कर देते है वही कुछ लोग ऑनलाइन पेमेंट कर देते है.
यदि ऑनलाइन रोड टैक्स पेमेंट करने बारे सोच रहे है, तो निम्न स्टेप को फॉलो कर भुगतान कर सकते है.
ऑनलाइन उत्तर प्रदेश रोड टैक्स पेमेंट कैसे करें?
केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से यूपी रोड टैक्स पेमेंट कर सकते है, जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है:
स्टेप 1: parivahan.gov.in को ओपन करे
उत्तर प्रदेश रोड टैक्स पेमेंट ऑनलाइन करने के लिए पहले Ministry of Road Transport & Highways के अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे.
अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज से ऑनलाइन सर्विसेज के सेक्शन में से Vehicle Related Services के विकल्प पर क्लिक करे.
इसके बाद एक पेज ओपन होगा, इस पेज से उत्तर प्रदेश राज्य को सेलेक्ट करे.
स्टेप 2: Vehicle Registration No. दर्ज करे
राज्य सेलेक्ट करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा, इस पेज पर अपना व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर RTO ऑफिस सेलेक्ट करे. इसके बाद प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करे.
इसके बाद एक पॉप अप ओपन होगा, उस पेज से प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करे.
स्टेप 3: Pay Your Tax पर क्लिक करें
क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. इस पेज से Pay Your Tax के विकल्प पर क्लिक करे.
स्टेप 4: Chassis Number डालें
टैक्स के विकल पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा, इस पेज पर पहले अपना व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर डाले.
इसके बाद Chassis Number नंबर डालकर वेरीफाई डिटेल्स पर क्लिक करे.
इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा. ओटीपी को खाली बॉक्स में दर्ज कर सबमिट कर दे.
स्टेप 5: TAX MODE को सेलेक्ट करें
OTP वेरीफाई करने के बाद एक नया इंटरफ़ेस ओपन होगा. इस पेज से Tax Mode के विकल्प पर क्लिक करके YEARLY/QUARTERLY/LIFE TIME में से किसी एक को सेलेक्ट करे. इसके बाद प्रोसीड पर क्लिक करे.
ध्यान दे, TAX Mode के अनुसार ही यूपी रोड टैक्स पेमेंट करना होगा. अर्थात, यदि आप Quarterly सेलेक्ट करते है, तो कम पैसे जमा करना होगा और यदि इयरली या लाइफ टाइम करते है, तो उसकी के अनुसार टैक्स का भुगतान करना होगा.
इसके बाद एक पेमेंट करने का विकल्प दिखाई देगा, जिसमे कुछ जानकारी उपलब्ध होगा. पेज को देखने के बाद Continue to Pay पर क्लिक करे.
स्टेप 6: Payment Gateway सेलेक्ट करे
इसके बाद आपके सामने “PAYMENT GATEWAY” का पेज खुलेगा, इस पेज से आप जिस मेथड से पेमेंट करना चाहते है, उसे सेलेक्ट करे.
ध्यान दे, ज्यादातर लोग SBI को सेलेक्ट करते है. इसलिए, आप भी उसे सेलेक्ट कर Terms and Condition एक्सेप्ट कर कंटिन्यू पर क्लिक करे.
स्टेप 7: डेबिट कार्ड को सेलेक्ट करे
यदि आपके डेबिट कार्ड है, तो उसे सेलेक्ट करे. इसके बाद डेबिट कार्ड डिटेल्स दर्ज कर Confirm पेमेंट पर क्लिक करे.
इसके बाद मोबाइल पर प्राप्त OTP को दर्ज कर Make Payment पर क्लिक करे. क्लिक करते ही आपके खाते से यूपी रोड टैक्स पेमेंट की राशी कट जाएगी. पेमेंट होने के बाद Transaction ID प्रिंट कर सुरक्षित रख ले.
इस प्रकार ऑनलाइन यूपी रोड टैक्स पेमेंट बेहद कम समय में कर सकते है. यदि कोई परेशानी हो रही हो, तो अधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क भी कर सकते है.
Note: ऑनलाइन यूपी रोड टैक्स पेमेंट करने के बाद उसका स्टेटस भी चेक कर सकते है कि आपका पेमेंट दिखा रहा है, या नही.
यूपी रोड टैक्स पेमेंट की स्टेटस कैसे चेक करे?
ऑनलाइन यूपी रोड टैक्स पेमेंट पूरा करने के बाद निम्न स्टेप्स के मदद से स्टेटस चेक कर सकते है.
- सबसे पहले परिवहन विभाग के अधिकारिक वेबसाइट vahan.parivahan.gov.in पर जाए.
- होम पेज से व्हीकल रिलेटेड सर्विसेज के विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद अपने राज्य यानि उत्तर प्रदेश को सेलेक्ट करे.
- सेलेक्ट करने के बाद Know Your Payment Transaction Status पर क्लिक करे.
- नए पेज पर अपना Transaction ID दर्ज कर सर्च पर क्लिक करे
- क्लिक करते ही यूपी रोड टैक्स पेमेंट की स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा.
शरांश:
यूपी ऑनलाइन रोड टैक्स पेमेंट करने के लिए पहले परिवहन विभाग के वेबसाइट पर जाए और व्हीकल रिलेटेड सर्विसेज पर क्लिक कर राज्य को सेलेक्ट करे. इसके बाद RTO सेलेक्ट कर प्रोसीड पर क्लिक करे. इसके बाद पे योर टैक्स पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर डाले और प्रोसीड करे. नए पेज से टैक्स मोड सेलेक्ट कर पेमेंट करे पर क्लिक करे.
इसे भी पढ़े,
यूपी रोड टैक्स पेमेंट सम्बंधित प्रश्न
Q. मैं यूपी में अपने रोड टैक्स का ऑनलाइन भुगतान कैसे करूं?
सबसे पहले http://uptransport.upsdc.gov.in/ पर जाए और टैक्स पेमेंट पर क्लिक करे. इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और RTO ऑफिस सेलेक्ट कर प्रोसीड कर रोड टैक्स का पेमेंट ऑनलाइन करे.
Q. उत्तर प्रदेश का रोड टैक्स कितना है?
उत्तर प्रदेश रोड टैक्स वाहन एवं भार पर निर्भर करता है. हालांकि 6 टन से 10 टन के बीच 2,375 से 3,320 रुपया का टैक्स लगता है. वही इसके अधिक पर लगभग 4,000 रूपये तक का टैक्स लग सकता है.
Q. यूपी रोड टैक्स पेमेंट स्टेटस चेक कैसे करे?
ऑनलाइन यूपी रोड टैक्स पेमेंट करने के बाद स्टेटस चेक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और व्हीकल रिलेटेड सर्विसेज के सेक्शन में से Know Your Payment Transaction Status पर क्लिक कर Transaction ID डाले और स्टेटस चेक करे.
Q. उत्तर प्रदेश रोड टैक्स पेमेंट कहाँ से कर सकते है?
ऑनलाइन यूपी रोड टैक्स पेमेंट दो वेबसाइट uptransport.upsdc.gov.in और vahan.parivahan.gov.in से कर सकते है.
इस पोस्ट में उत्तर प्रदेश के नागरिक बिना rto ऑफिस जाए यूपी रोड टैक्स का पेमेंट कैसे करें की पूरी प्रक्रिया बताया गया है. इस प्रोसेस के अलावे, Online UP Road Tax Payment आरटीओ ऑफिस की मोबाइल एप्लीकेशन का प्रयोग कर के भी कर सकते हैं. और यदि यूपी रोड टैक्स पेमेंट करने में परेशानी हो रही हो, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए ताकि हम आपकी मदद कर सके.