समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कैसे करें

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

यदि आप मध्य प्रदेश के निवासी है और समग्र आईडी के लिए आवेदन किए है. तथा समग्र आईडी कार्ड बन भी गया है. लेकिन समग्र आईडी से आधार कार्ड नही जुड़ा है. तो ऑनलाइन प्रक्रिया के इस्तेमाल से समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कर सकते है.

राज्य सरकार द्वारा संचालित समग्र पोर्टल पर अपना आधार कार्ड लिंक करना बेहद फायदेमंद है. क्योंकि, कई ऐसे योजनाएँ है जो केवल और केवल आधार कार्ड के प्रयोग या शामिल से प्राप्त होता है. ऐसे में आवश्यक है कि आपका समग्र आईडी आधार कार्ड से लिंक हो.

समग्र आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने हेतु दस्तावेज

मध्य प्रदेश द्वारा लाँच समग्र पोर्टल के माध्यम से समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक करने के लिए निम्न तथ्यों एवं दस्तावजो की आवश्यकता हो सकती है. इसलिए, अपनी आवश्यकता अनुसार दस्तावेजो को उपलब्ध रखे.

  • समग्र सदस्य आईडी
  • आधार कार्ड नंबर
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • यदि आधार कार्ड मोबाइल से लिंक नहीं है, तो बायोमेट्रिक तथा फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन की आवश्यकता पड़ सकती है.

ऑनलाइन समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कैसे करें?

मध्य प्रदेश समग्र आईडी पोर्टल पर समग्र आईडी में आधार कार्ड कैसे जोड़े की प्रक्रिया निचे स्टेप by स्टेप उपलब्ध है. जिसे आप अपने मोबाइल या लैपटॉप का इस्तेमाल कर फॉलो कर सकते है:

स्टेप 1: एमपी समग्र पोर्टल पर जाएं

समग्र आईडी में आधार कार्ड जोड़ने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में ब्राउज़र ओपन करे और मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल सर्च करे. या दिए गए समग्र आईडी पोर्टल के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.

एमपी समग्र पोर्टल का होम पेज इस प्रकार खुलेगा.

Samagra Portal Link

स्टेप 2: e-KYC के माध्यम से तिथि, नाम एवं लिंक अपडेट करे पर क्लिक करे

समग्र पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करने के बाद होम पेज से निचे आने पर “समग्र प्रोफाइल अपडेट करें” के सेक्शन में “e-KYC के माध्यम से जन्म तिथि, नाम एवं लिंग अपडेट करें” का विकल्प दिखाई देगा. इस विकल्प पर क्लिक करे. जैसे दिखाया गया है:

स्टेप 3: आधार ई-केवाईसी हेतु जानकारी दर्ज करे

E- KYC के विकल्प पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा. जिसमे आपसे विभिन्न प्रकार की जानकारी दर्ज करने के लिए बोला जाएगा. जैसे;

  • सदस्य का समग्र आईडी प्रविष्ट करें
  • सदस्य का समग्र आईडी पुनः प्रविष्ट करें
  • आधार का पंजीकृत मोबाइल नंबर प्रविष्ट करें
  • आधार का पंजीकृत मोबाइल नंबर पुन: प्रविष्ट करें
Samagra ID Me Aadhaar Card Jode

सभी जानकारी दर्ज करने के बाद इमेज वेरिफिकेशन कोड डालकर सबमिट पर क्लिक करे

स्टेप 4: OTP वेरीफाई करें

9 अंकों का सदस्य समग्र id और आधार कार्ड पर पंजीकृत मोबाइल नंबर व कैप्चा कोड को भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रजिस्टर मोबाइल नंबर एक OTP आएगा. उस OPT को दिए गए खली बॉक्स में दर्ज कर वेरीफाई करे.

स्टेप 5: प्रमाणित करे और आधार E- Kyc प्रारम्भ करे

मोबाइल पर आए OPT वेरीफाई करने के बाद पेज से प्रमाणित करे और आधार E- Kyc प्रारम्भ करे के विकल्प पर क्लिक करे. क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा. जहाँ आपसे मोबाइल पर प्राप्त OPT को दर्ज करने के लिए बोला जाएगा.

OPT को बॉक्स में दर्ज करे और इमेज वेरिफिकेशन कोड को भरकर प्रमाणित करे और आधार E- Kyc प्रारम्भ करे पर क्लिक करे. जैसे निचे दिखाया गया है:

Jode Samagra ID Me Aadhaar Card

स्टेप 6: समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक करे

OPT वेरीफाई होने के बाद आधार कार्ड से सम्बन्धी सभी आवश्यक जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा. इसके बाद Request OTP from Aadhaar के विकल्प पर क्लिक करे. ऐसा करते ही आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक OPT आएगा. उसे वेरीफाई करते ही आपका समग्र आईडी आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा.

आधार से समग्र आईडी लिंक होने 2 से 3 दिन का समय लग सकता है. समग्र पोर्टल से बाद में चेक कर सकते है कि आपका समग्र आईडी आधार कार्ड से लिंक हुआ या नही.

Note: Samagra ID Me Aadhaar Card Link Kaise Kare की प्रक्रिया मुख्यतः दो है. पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन. ऑनलाइन आप घर बैठे भी कर सकते है जबकि ऑफलाइन के ऑफिस का चक्कर लगना पड़ेगा.

समग्र आईडी से आधार कार्ड को लिंक करने के फायदे

मध्य प्रदेश समग्र आईडी सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली पहचान कार्ड है. जिसके मदद से विभिन्न प्रकार के सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त किया जा सकता है. ऐसे में आवश्यक है कि आपका समग्र आईडी आधार कार्ड से लिंक्ड हो. यहाँ समग्र आईडी से आधार कार्ड को लिंक करने के कुछ फायदे इस प्रकार है:

  • समग्र आईडी आधार कार्ड से लिंक होने के पश्चात् ही किसी योजना के लिए आवेदन कर सकते है.
  • यदि समग्र आईडी आधार कार्ड से लिंक है, तो इसे कही से भी ट्रैक किया जा सकता है.
  • आधार कार्ड बायोमैट्रिक तथा फिंगरप्रिंट से वेरिफिकेशन आवश्यक है.
  • समग्र आईडी के माध्यम से सभी योजनाओं का लाभ डायरेक्ट खाते में भेजा जा सकता है.
  • समग्र आईडी में आधार नंबर जुड़े होने से सबसे बड़ा लाभ यह है की आप किसी भी अपने समग्र आईडी में अपडेट कर सकते है.

शरांश:

समग्र आईडी में आधार नंबर जोडने के लिए सबसे पहले समग्र पोर्टल पर विजिट करें. होम पेज से आधार E-KYC के सेक्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आवश्यक जानकारी दर्ज करें और आधार कार्ड नंबर प्रविष्ट कर सत्यापन हेतु OTP वेरीफाई करें. इस प्रकार आपका समग्र पोर्टल से आधार कार्ड लिंक हो जाएगा.

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. समग्र आईडी में आधार नंबर कैसे अपडेट करें?

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ पर जाए.
  • होम पेज से आधार ई-केवाईसी के विकल्प पर क्लिक करे
  • और आधार ई-केवाईसी हेतु आवश्यक जानकारी दर्ज करे
  • आधार ई-केवाईसी के तहत आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP वेरीफाई करे
  • वेरीफाई होने के बाद “आधार कार्ड लिंक” के विकल्प पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार समग्र आईडी में आधार नंबर अपडेट कर सकते है.

Q. समग्र पोर्टल से आधार कार्ड लिंक करना क्यों जरूरी है?

समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक कराना इसलिए आवश्यक है कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मिलने वाली सभी योजनाओं आप सरलता से प्राप्त कर सकते है. और अपने समग्र आईडी सम्बंधित जानकारी और सुरक्षा की जाँच बायोमेट्रिक एवं OTP के माध्यम से कर सकते है.

Q. आधार कार्ड को समग्र आईडी से कैसे जोड़ें?

आधार कार्ड को समग्र आईडी जोड़ने के लिए सबसे पहले समग्र पोर्टल पर जाए. होम पेज से e-KYC के माध्यम से जन्म तिथि, नाम एवं लिंग अपडेट करें के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद aadhar नंबर, मोबाइल नंबर, समग्र ID दर्ज करें और आधार कार्ड नंबर प्रविष्ट करें. सत्यापन हेतु OTP वेरीफाई करें. इस प्रकार आधार कार्ड को समग्र आईडी से जोड़ सकते है.

Q. समग्र आईडी को आधार कार्ड से केवाईसी कैसे करें?

सबसे पहले समग्र पोर्टल वेबसाइट को ओपन करे और आधार E-KYC सेक्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आवश्यक जानकारी दर्ज करें >> आधार कार्ड नंबर डाले >> मोबाइल पर प्राप्त OTP को वेरीफाई करें. इसके बाद आपका समग्र पोर्टल से आधार लिंक हो जाएगा.

इस आर्टिकल में samagra id me aadhar link kaise kare से सम्बंधित सभी जानकारी एवं स्टेप्स दिया गया है. अपने सुविधा के अनुसार स्टेप्स को फॉलो कर samagra id me aadhar link कर सकते है. मुझे उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा.

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment