मनरेगा योजना के तहत काम करने वाले श्रमिक घर बैठे ऑनलाइन जॉब कार्ड अकाउंट चेक कर सकते हैं. अर्थात, श्रमिक मनरेगा के तहत कितना कार्य किये है, दिहारी आदि की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है.
ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी अधिनियम (MNREGA) के तहत एक नरेगा आधिकारिक पोर्टल उपलब्ध किया गया है. इस वेबसाइट के माध्यम से व्यक्ति अपने किये गए काम के बारे में जानकारी के साथ अकाउंट में कितना पैसा आया है, इसकी भी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
सरकार द्वारा ऑनलाइन जॉब कार्ड अकाउंट चेक करने की सुविधा देश के सभी नरेगा मजदूरों के लिए उपलब्ध किया गया है. ताकि वे अपने सुविधा अनुसार अपने कार्य शैली की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सके.
Table of Contents
ऑनलाइन जॉब कार्ड अकाउंट चेक कैसे करें?
दरअसल, Ministry Of Rural Development Government of India द्वारा मनरेगा जॉब कार्ड सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए nrega.nic.in वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है. इस वेब पोर्टल का उपयोग कर देश के किसी भी राज्य का जॉब कार्ड अकाउंट चेक कर सकते है.
यहाँ जॉब कार्ड अकाउंट चेक की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया इस प्रकार है, जिसे फॉलो कर आप भी अपना जॉब कार्ड अकाउंट चेक इस प्रकार कर सकते है.
स्टेप 1: पहले nrega.nic.in पर जाए
जॉब कार्ड अकाउंट चेक करने के लिए अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में nrega.nic.in लिखकर सर्च करे. यदि डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहते है, तो दिए गए नरेगा के लिंक पर क्लिक करे.
Note: ये सुविधा सभी के लिए उपलब्ध है.
स्टेप 2: अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करे
नरेगा के अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद देश के सभी राज्यों का नाम दिखाई देगा. इन राज्यों में से अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करे. अर्थात, आप जिस राज्य में रहते है, उसपर क्लिक करे. उदाहरण के लिए बिहार पर क्लिक करते है.
स्टेप 3: अपने जिले का नाम सेलेक्ट करे
अपने राज्य के नाम पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमे राज्य के सभी जिलो का नाम होगा. इसमें से उस जिला नाम सेलेक्ट करे जिसमे आप रहते है.
स्टेप 4: अपने ब्लॉक/तहसील का नाम सेलेक्ट करे
जिला सेलेक्ट करने के बाद उस जिले के अंतर्गत आने वाले सभी जनपद/ब्लॉक/तहसील का लिस्ट दिखाई देगा. इसमें अपना तहसील का नाम सेलेक्ट करे
स्टेप 5: ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें
अपना जनपद/ब्लॉक/तहसील का नाम सेलेक्ट करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. जिसमे आपके ब्लॉक सम्बंधित सभी पंचायतो का नाम उपलब्ध होगा. इसमें से अपने पंचायत का नाम सेलेक्ट करे.
स्टेप 6: Consoliodate Report of Payment to Worker को सेलेक्ट करे
अपना पंचायत सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर जॉब कार्ड से सम्बंधित अलग अलग विकल्प दिखाई देगा. नरेगा जॉब कार्ड खाता चेक करने के लिए R3 Work वाले बॉक्स में Consoliodate Report of Payment to Worker ऑप्शन पर क्लिक करे
स्टेप 7: जॉब कार्ड अकाउंट चेक करें
इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. इस नए पेज पर उस पंचायत के सभी मनरेगा जॉब कार्ड धारियों का विवरण उपलब्ध होगा. इसमें आवेदक का नाम, पिता/पति का नाम दिखाई देगा. इस पेज पर अपना नाम देखे और क्लिक करे.
राज्य के अनुसार जॉब कार्ड अकाउंट चेक करे
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश) | Odisha (उड़ीसा) |
Assam (असम) | Punjab (पंजाब) |
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश) | Rajasthan (राजस्थान) |
Bihar (बिहार) | Sikkim (सिक्किम) |
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़) | Tamil Nadu (तमिल नाडू) |
Gujarat (गुजरात) | Tripura (त्रिपुरा) |
Haryana (हरियाणा) | Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) |
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश) | Uttrakhand (उत्तराखंड) |
Jammu And Kashmir (जम्मू और कश्मीर) | West Bengal (पश्चिम बंगाल) |
Jharkhand (झारखंड) | Andaman And Nicobar (अंडमान और निकोबार) |
Kerla (केरल) | Dadra & Nagar Haveli (दादर और नगर हवेली) |
Karnataka (कर्नाटक) | Daman & Diu (दमन और दिउ) |
Maharashtra (महाराष्ट्र) | Goa (गोवा) |
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश) | Lakshadweep (लक्षद्वीप) |
Manipur (मणिपुर) | Puducherry (पुडुचेरी) |
Meghalaya (मेघालय) | Chandigarh (चंडीगढ़) |
Mizoram (मिजोरम) | Telangana (तेलंगाना) |
Nagaland (नागालैंड) | Ladhakh (लद्दाख) |
Note: जॉब कार्ड अकाउंट चेक करने की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया ऊपर उपलब्ध है जिसे फॉलो कर आप भी अपना जॉब कार्ड अकाउंट चेक कर सकते है.
इसे भी पढ़े,
सामान्य प्रश्न: FAQs
Q. नरेगा जॉब कार्ड अकाउंट कैसे चेक करें?
जॉब कार्ड अकाउंट चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. ऑफिसियल वेबसाइट से अपना राज्य और जिला सेलेक्ट करे. इसके बाद अपना ब्लॉक और पंचायत सेलेक्ट कर अपना जॉब कार्ड लिस्ट चेक करे.
Q. जॉब कार्ड अकाउंट चेक करने की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?
नरेगा जॉब कार्ड अकाउंट चेक करने का अधिकारिक वेबसाइट https://nregastrep.nic.in/ है.
Q. जॉब कार्ड में कितने पैसे मिलते हैं?
राज्यों के अनुसार अलग-अलग राशी प्रदान किया जाता है. सामान्य तौर पर जॉब कार्ड धारक को 100 से 500 रूपये तक प्रतिदिन उपलब्ध किया जाता है. इसका विवरण आप जॉब कार्ड स्टेटस चेक कर देख सकते है.