मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नागरिको को आर्थिक रूप से सहायता एवं राज्य द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए समग्र पोर्टल शुरू किया गया है. इस पोर्टल के माध्यम से समग्र आईडी के लिए आवेदन कर सभी योजना का लाभ ले सकते है. राज्य के सभी परिवार को समग्र आईडी आधार e-KYC के बाद एक यूनिक समग्र परिवार आईडी उपलब्ध किया गया है, जो विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ लेने में मदद करता है.
राज्य में कई ऐसे लोग है, जिन्होंने समग्र आईडी बनवा तो लिए है, लेकिन अभी तक समग्र आईडी e-KYC नहीं कराए है. इसलिए, उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिल नही रहा है. सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु समग्र आईडी आधार e-KYC कराना अनिवार्य है. माध्यम प्रदेश में समग्र आईडी e-KYC कैसे करें के स्टेप बाय स्टेप जानकारी इस पोस्ट में दिया गया है, जिसे फॉलो कर आधार e-KYC करा सकते है.
Table of Contents
समग्र आईडी ई-केवाईसी के लिए डाक्यूमेंट्स
ऑनलाइन समग्र आईडी ई-केवाईसी ऑनलाइन ऑफलाइन या CSC केंद्र से करा सकते है. लेकिन इसके लिए कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स की आवश्यता होगी, जो इस प्रकार है.
- समग्र सदस्य आईडी
- आधार कार्ड नंबर
- आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर
Note: यदि आधार कार्ड मोबाइल से लिंक नहीं है, तो बायोमेट्रिक तथा फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन की आवश्यकता पड़ेगी.
ऑनलाइन समग्र आईडी e-KYC कैसे करे?
समग्र पोर्टल पर e-KYC ऑनलाइन करने के लिए पहले आवश्यक डाक्यूमेंट्स एकत्र करे. ध्यान दे, कोशिक करे कि सभी आवश्यक दस्तावेज आपके साथ हो तथा समग्र आईडी से लिंक्ड मोबाइल नंबर भी आपके पास होना चाहिए. निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर बेहद सरलता से समग्र आईडी में आधार e-KYC कर सकते है.
स्टेप 1: पहले समग्र पोर्टल को ओपन आकरे
ऑनलाइन समग्र आईडी में e-KYC करने के लिए अपने मोबाइल से लैपटॉप से अधिकारिक वेबसाइट यानि समग्र पोर्टल को ओपन करे.
या दिए गए समग्र पोर्टल के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
स्टेप 2: e-KYC करे पर क्लिक करे
अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से समग्र प्रोफाइल अपडेट करें के सेक्शन में जाए और e-KYC करें पर क्लिक करे.
स्टेप 3: अपना समग्र आईडी डाले
e-KYC पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर अपना सदस्य का समग्र आईडी प्रविष्ट यानि दर्ज करें. इसके बाद काप्त्चा कोड दर्ज कर “खोजे” पर क्लिक करे
स्टेप 4: अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे
खोजे के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर अपना नाम मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP भेजे पर क्लिक करे. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर एक OTP आएगा. उसे वेरीफाई करे.
इसके बाद अपना आधार नंबर नंबर दर्ज कर आधार से OTP के लिए अनुरोध करे के विकल्प पर क्लिक करे.
आधार OTP पर क्लिक करने के बाद मोबाइल पर आए वेरिफिकेशन कोड को दर्ज कर उसे वेरीफाई करे.
स्टेप 5: समग्र पोर्टल पर आधार e-KYC करे
OTP वेरीफाई करते ही समग्र आईडी और आधार कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी स्क्रीन पर दिखाए देगा. इसके साथ ही 2 दो शर्ते पूछी जाएगी. यदि आप उन शर्तों से सहमत है, तो चेक बॉक्स पर क्लिक करें. आखिर में “स्थानीय निकाय को अनुरोध भेजा गया” के बटन पर क्लिक करें.
इसके बाद आपका अनुरोध सफलतापूर्वक दर्ज कर लिया जाएगा, और 24 घंटे के भीतर अपडेट कर दी जाएगी. अर्थात, सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद समग्र आईडी में आधार कार्ड से e-KYC हो जाएगा.
Note: ऑनलाइन समग्र आईडी आधार e-KYC होने के बाद अधिकारिक पोर्टल से ही उसका स्टेटस चेक कर सकते है.
समग्र आईडी ई-केवायसी स्टेटस चेक करे
- ऑनलाइन e-KYC का स्टेटस चेक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
- अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से ई-केवायसी स्थिति जानें पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद अपना समग्र आईडी दर्ज करे.
- इसके बाद काप्त्चा कोड डाले और “खोजे” के विकल्प पर क्लिक करे.
- क्लिक करते ही समग्र आईडी e-KYC का स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगा.
शरांश: समग्र आईडी में आधार e-KYC करने के लिए समग्र पोर्टल को ओपन करे. इसके बाद e-KYC करें के विकल्प पर क्लिक करे. नए पेज पर अपना समग्र आईडी डाले और खोजे पर क्लिक करे. इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज कर उसे वेरीफाई करे. फिर आधार नंबर डाले और उसे भी वेरीफाई करे. अंत में सभी अन्य जानकारी दर्ज कर समग्र ID से आधार से e–KYC पूरा करे.
इसे भी पढ़े,
समग्र आईडी e-KYC सम्बंधित प्रश्न
Q. समग्र पोर्टल पर E-Kyc कैसे करें?
अपने मोबाइल से समग्र पोर्टल को ओपन करे और e-KYC पर क्लिक कर समग्र आईडी डाले और इसे वेरीफाई करे. इसके बाद मोबाइल नंबर और आधार नंबर दर्ज कर उसे भी वेरीफाई कर e–KYC पूरा करे.
Q. समग्र आईडी e–KYC के लिए कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए?
समग्र पोर्टल पर आधार e–KYC करने के लिए समग्र आईडी, आधार कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आदि जैसे डाक्यूमेंट्स चाहिए.
Q. समग्र आईडी e–KYC करने में कितना पैसा लगेगा?
समग्र आईडी में e–KYC करने में किसी भी प्रकार का कोई पैसा नही लगता है. यदि आप CSC केंद्र से e–KYC कराते है, तो उनका चार्ज लग सकता है, इसके अलावे कोई शुल्क नही लगेगा.