ऑनलाइन पासपोर्ट अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए पहले पासपोर्ट के लिए आवेदन करना अनिवार्य है. ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद अपॉइंटमेंट बुक कर अपना डाक्यूमेंट्स वेरीफाई कराना होता है. ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट से पासपोर्ट का अपॉइंटमेंट बेहद कम समय में कर सकते है.
आज के डिजिटल जमाने में पासपोर्ट के अपॉइंटमेंट प्राप्त करना पहले से आसान हो गया है. और इस ऑनलाइन अपॉइंटमेंट का प्रयोग करके कोई भी व्यक्ति बिना लाइन में खड़े हुए आसानी से पासपोर्ट प्राप्त कर सकते है. इस आर्टिकल में पासपोर्ट के लिए अपॉइंटमेंट कैसे बुक करें की पूरी जानकारी बताया गया है, जिसे फॉलो कर आप भी ऑनलाइन पासपोर्ट अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है.
Table of Contents
पासपोर्ट अपॉइंटमेंट क्या है?
अपॉइंटमेंट का हिंदी अर्थ नियुक्ति या मिलने की तिथि / समय होता है. अर्थात् यह वह समय होता है जो विशेष समय और दिन पर ऑफिस में मिलने के लिए निर्धारित किया जाता है. इस प्रक्रिया के दौरान जिस डाक्यूमेंट्स के माध्यम से पासपोर्ट के लिए अप्लाई करते है, उसका वेरिफिकेशन किया जाता है.
अर्थात, पासपोर्ट के लिए अपॉइंटमेंट लेने का मतलब यह है कि व्यक्ति को पासपोर्ट बनवाने के लिए पहले पासपोर्ट सेवा केंद्र में वेरीफिकेशन और डॉक्यूमेंट सत्यापन के लिए नियुक्त किया जाता है.
Passport Online Appointment Book कैसे करें?
ऑनलाइन पासपोर्ट अपॉइंटमेंट बुक करने से पहले पासपोर्ट के लिए अप्लाई करे. यदि अप्लाई कर चुके है, तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर बेहद कम समय में पासपोर्ट अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है.
स्टेप 1. पहले PSK वेबसाइट पर जाएं:
सबसे पहले पासपोर्ट सेवा केंद्र की अधिकारी वेबसाइट पर जाएं. या दिए गए लिंक https://www.passportindia.gov.in/ पर क्लिक कर डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे.
स्टेप 2. नया यूजर रजिस्ट्रेशन करे
- अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज से न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा. इस पेज पर मांगे गए सभी आवश्यक जानकारी डाले, जैसे;
- नाम, मोबाइल नंबर, इमेल id, पासपोर्ट ऑफिस, यूजर आईडी, पासवर्ड, आदि.
- सभी जानकारी डालने के बाद रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करे.
स्टेप 3. लॉगइन करें:
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा होने के बाद उसी यूजर आईडी और पासवर्ड के मदद से लॉग इन करना है.
- लॉग इन करने के लिए अपना यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज कर कंटिन्यू पर क्लिक करे
- इसके बाद अपना पासवर्ड दर्ज कर फिर से कंटिन्यू पर क्लिक करे. इस प्रकार पोर्टल पर आप लॉग इन कर लेंगे.
स्टेप 4. Fresh Passport / Re issue of Passport के लिए अप्लाई करें:
- लॉग इन होने के बाद अपने डैशबोर्ड से निम्न विकल्प को सेलेक्ट करे.
- Fresh Passport / Re issue of Passport पर Click करे
स्टेप 5. एप्लीकेशन फॉर्म भरे:
- Fresh Passport / Re issue of Passport पर क्लिक कर करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा.
- एप्लीकेशन फॉर्म मांगे गए सभी जानकारी जैसे, अपॉइंटमेंट की लोकेशन, एड्रेस, डाक्यूमेंट्स आदि दर्ज करे.
स्टेप 6. अपना अपॉइंटमेंट स्लॉट चुने:
- आपके लिए जो भी स्लॉट उपयोगी है, उसे सेलेक्ट करे.
स्टेप 7. अपॉइंटमेंट के लिए पेमेंट करें:
- स्लॉट चुनने के बाद, अपॉइंटमेंट के लिए भुगतान करने का विकल्प दिखाई देगा. Pay and Schedule Appointment क्लिक करे.
- ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए अपना विकल्प सेलेक्ट करे. अर्थात, जिस भी माध्यम से पेमेंट करना चाहते है, उसे चुने.
- इसके बाद पेमेंट करने के लिए डिटेल्स डाले और Make Payment पर क्लिक करे.
स्टेप 8. अपॉइंटमेंट कन्फर्म करें:
- भुगतान करने के बाद अपॉइंटमेंट कन्फर्म हो जाएगी. और एक कन्फर्मेशन पेज या इमेल आपको प्राप्त होगा.
उस पेज से पासपोर्ट अपॉइंटमेंट डिटेल्स को प्रिंट के विकल्प पर क्लिक कर उसे डाउनलोड करे.
ध्यान दे: अपॉइंटमेंट बुक होने के बाद डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन कराने के लिए अपने साथ सभी आवश्यक दस्तावेज अवश्य ले जाए. जैसे एड्रेस प्रूफ, आवेदन फॉर्म, पहचान पत्र आदि. यदि आपके डाक्यूमेंट्स में कोई भी कमी होती है, तो आपका आवेदन रद्द हो जाएगा.
पासपोर्ट अपॉइंटमेंट डेट कैसे चेक करे?
- ऑनलाइन पासपोर्ट अपॉइंटमेंट डेट चेक करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
- ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज से “Track Application Status” पर क्लिक करे.
- इसके बाद बॉक्स में अपना Passport Application File Number दर्ज करे.
- नए पेज से अपना Date of Birth सेलेक्ट कर जन्म थिति का तारीख दर्ज करे.
- सभी जानकारी डालने के बाद Track Status पर क्लिक करे.
- क्लिक करते ही पासपोर्ट अपॉइंटमेंट डेट, लोकेशन, आदि स्क्रीन पर दिखाई देगा.
Note: इसके अलावे, 1800-258-1800 पर कॉल कर के भी पासपोर्ट अपॉइंटमेंट डेट पता कर सकते है. या SMS में “STATUS <your file number>” लिखकर 9704100100 पर मेसेज को सेंड कर भी अपॉइंटमेंट डिटेल्स पता कर सकते है.
पासपोर्ट अपॉइंटमेंट रसीद डाउनलोड कैसे करे?
- ऑनलाइन पासपोर्ट अपॉइंटमेंट रसीद डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
- ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज से Existing User के विकल्प पर क्लिक आकरे.
- इसके बाद अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करे.
- लॉग इन होने के बाद View Saved/Submitted Applications पर क्लिक करे.
- इसके बाद पासवर्ड अपॉइंटमेंट रसीद को सेलेक्ट कर Pay and Schedule Appointment पर क्लिक करे.
- नए पेज से Print Application Receipt पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद पासपोर्ट अपॉइंटमेंट रसीद स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- इस पेज से प्रिंट के विकल्प पर क्लिक कर अपॉइंटमेंट रसीद को डाउनलोड करे.
सम्बंधित पोस्ट:
Passport Appointment Book कर से सम्बंधित प्रश्न: FAQs
Q. क्या हमें पासपोर्ट के लिए समय से पहले अपॉइंटमेंट डेट मिल सकती है?
हां, आपको पासपोर्ट के लिए समय से पहले अपॉइंटमेंट डेट मिल सकती है. जिसके लिए इस प्रक्रिया को फॉलो करें:
● ऑफिशल वेबसाइट में पहले से बुक किए गए अपॉइंटमेंट को कैंसिल करें.
● जल्द से जल्द पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए खाली समय पर ध्यान दें.
ध्यान दें: कैंसिल करने के बाद खाली समय होता है जो हर दिन एक निश्चित समय पर जारी किया जाता है.
Q. पासपोर्ट बनवाने के लिए कितनी बार अपॉइंटमेंट ले सकते हैं?
पासपोर्ट बनवाने के लिए एक साल में दो बार अपॉइंटमेंट ले सकते है. यदि किसी कारणवश आप उपस्थित नहीं हो पाए या फिर कोई कमी है जिसे आप नहीं सुधार पाए है, तो तीसरी बार आवेदन अगले वर्ष ही कर सकते है.
Q. भारतीय पासपोर्ट से कितने देश की यात्रा की जा सकती है?
भारतीय पासपोर्ट से वर्तमान समय में कुल 60 देशो की यात्रा कर सकते हैं. इनमें से अधिकतर हमारे पड़ोसी देश है. जैसे: नेपाल, बांग्लादेश, भूटान etc.