देश में लगभग सभी बैंकिंग सेवाएँ ऑनलाइन हो गई है, जिससे किसी भी सुविधा का लाभ लेने के लिए ब्रांच या ऑफिस में जाने की जरुरत नही पड़ती है. पैसा निकालने के लिए भी अब बैंक जाने की आवश्यकता नही है. क्योंकि, ऑनलाइन घर बैठे ही मोबाइल पर या आधार कार्ड से पैसा निकाल सकते है. यदि आपके पास मोबाइल नंबर और पासबुक नही है, तो भी केवल रजिस्टर्ड आधार कार्ड से पैसा प्राप्त कर सकते है.
हालांकि, बहुत से लोगो को इसकी जानकारी नही होती है, जिससे वे परेशान हो जाते है. लेकिन इस पोस्ट में आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले के स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया बताया गया है, जिसे फॉलो कर कही से भी आधार के माध्यम से पैसा निकाल सकते है. बैंक आधार कार्ड से पैसा निकालने के अलग अलग सुविधा प्रदान कर रही है. जैसे, माइक्रो एटीएम, मोबाइल पर, इन्टरनेट आदि पर पैसा निकाल सकते है.
Table of Contents
आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए दस्तावेज
ऑनलाइन या ऑफलाइन आधार कार्ड से पैसा निकालने के लिए कुछ दस्तावेजो की आवश्यकता होगी, जो इस प्रकार है:
- पैसा निकालने के लिए पहले आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए
- ओरिजिनल आधार कार्ड के साथ आधार नंबर का होना बहुत आवश्यक है.
- आपके नजदीक या क्षेत्र में एक Micro ATM होना चाहिए.
- आधार कार्ड से पैसे निकालते समय रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर OTP जाएगा. उसे वेरीफाई करने के लिए आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर होन चाहिए.
- इसके लिए आपके पास एक एंड्रॉयड फोन और ओटीजी केबल होनी चाहिए.
- मोबाइल में Aadhaar Enabled Payment System (AEPS) का होना महत्वपूर्ण है. क्योंकि, पेमेंट प्रक्रिया इसी के माध्यम से पूरा होगा.
ध्यान दे, यदि आपके पास उपरोक्त जानकारी एवं दस्तावेज है, तो बेहद सरलता से आधार कार्ड से पैसा निकाल सकते है.
ऑनलाइन आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालें?
- आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए पहले गूगल प्ले स्टोर से PayNearby App को डाउनलोड कर ओपन करे.
- ऐप ओपन होने के बाद यदि आपके पास लॉग इन आईडी है, तो उसे दर्ज कर लॉग इन करे. यदि नही है, तो पहले अकाउंट बनाए और लॉग इन करे.
- इसके बाद अपने डिवाइस यानि मोबाइल से OTG Cable कनेक्ट करे.
- OTG के साथ आपको Morpho के Fingerprint Scanner Device को भी जोड़े.
- इसके बाद Aadhar Withdraw के ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
- सेलेक्ट करते ही Morpho Device का Icon प्रदर्शित होगा, उस विकल्प पर क्लिक करे.
- नए पेज पर ऑपरेशन के सेक्शन में Withdrawal का विकल्प दिखाई देगा, उसे सेलेक्ट करे.
- क्लिक करने के बाद निम्न जानकारी बॉक्स में दर्ज करे:
- अपना आधार नंबर
- बैंक खाते को सेलेक्ट करे
- निकालने वाली राशी दर्ज करे
- Mobile Number दर्ज करे
- सभी जानकारी डालने के बाद ‘Next’ पर क्लिक कर ‘Scan Finger’ के विकल्प को को सेलेक्ट करे.
- इसके बाद Morpho Device पर अपनी उंगली को रखे और उसे वेरीफाई करे.
- फिंगर वेरीफाई होने के बाद आपकी राशि Withdraw हो जाएगी और इससे संबंधित मैसेज स्क्रीन पर आ जाएगा.
मोबाइल पर आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले?
- आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले उस दुकान पर जाए जहाँ माइक्रो एटीएम है.
- माइक्रो एटीएम में अपना 12 अंको का आधार नंबर डालें.
- बायोमैट्रिक स्कैनर मशीन में अपनी ऊँगली रखे और आधार का वेरिफिकेशन करे.
- आधार वेरिफिकेशन होने के बाद सामने आधार से लिंक जितने बैंक अकाउंट है, उसकी जानकारी देखाई देगी.
- इसके बाद बाद जिस खाते से पैसे निकालना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करे.
- खाता सिलेक्ट करने के बाद Withdraw Money और Transfer Money का विकल्प दिखाई देगा. यदि आप पैसा निकलना चाहते है, तो Withdraw Money को सिलेक्ट करें.
- आप जितना पैसा निकालना चाहते हैं, उस राशि को भरें और कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करे.
- क्लिक करते ही आधार कार्ड से पैसे निकल जाएँगे. इस प्रकार भारत में कही से भी पैसा सरलता से प्राप्त कर सकते है.
आधार कार्ड से पैसे निकालने के फायदे और नुकसान
यदि आप आधार कार्ड से पैसा निकालते है, तो निम्न प्रकार के फायदे हो सकते है:
बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए बैंक की लंबी लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं है.
ऑनलाइन आधार कार्ड से पैसा निकाल कर अपनी समय की बचत कर सकते है.
आधार कार्ड के उपयोग से पैसा निकालने के साथ साथ बैंक बैलेंस भी चेक कर सकते हैं.
Aadhar Enabled Payment System से पैसे निकालने के लिए हमेशा Fingerprint की आवश्यकता होगी. अर्थात, बिना आपके आदेश के कोई भी पैसा नही निकाल सकता है.
नुकसान:
- आधार कार्ड से पैसा निकालने की प्रक्रिया पूरी तहत Server पर निर्भर है. अर्थात, यदि Server काम नही करता है, तो पैसा नही निकल सकता है
- यदि फिंगर प्रिंट मैच नही करने पर आधार कार्ड से पैसा नही निकाल सकते है.
- AEPS Agent अर्थात, पैसा निकालने वाला कुछ प्रतिशत चार्ज ले सकते है.
- बिना इन्टरनेट कनेक्शन का पैसा नही निकल सकता है. यदि इन्टरनेट कनेक्शन कभी कभी आता है, तो पैसा कई बार फस भी जाता है. अर्थात, सावधान रहे.
- ध्यान दे, बैंक द्वारा निर्धारित लिमिट से अधिक पैसा निकालते है, तो पेनल्टी भरनी पड़ सकती है.
शरांश:
आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए पहले माइक्रो एटीएम या AEPS Agent वाले दुकान पर जाए. माइक्रो एटीएम में अपना आधार नंबर डाले और स्कैनर मशीन में उंगली से आधार वेरिफिकेशन करे. आधार वेरिफाई करने के बाद Withdraw Money को सिलेक्ट कर जितना पैसे निकालना है उस राशि को भरें. इस प्रकार कुछ ही समय में आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं.
इसे भी पढ़े,
पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न: FAQs
Q. आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप कौन सा है?
आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला ऐप Paynearby के अलावे और भी है. जो इस प्रकार है: Paisa nikal, BHIM, CSC Digipay आदि.
Q. आधार कार्ड से पैसा ऑनलाइन निकाल सकते है क्या?
हाँ, आधार कार्ड से पैसा ऑनलाइन निकालने के लिए पहले Paynearby को डाउनलोड कर लॉग इन करे. इसके बाद OTG Cable को कनेक्ट कर सभी जानकारी डाले और फिंगर प्रिंट को वेरीफाई करे. वेरीफाई होते ही पैसा निकल जाएगा.
Q. क्या आधार नंबर से पैसा निकाल सकते है?
हाँ, लेकिन आपका आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक्ड होना चाहिए. यदि है, तो Micro ATM में जाए और अपना आधार नंबर डाले तथा अन्य जानकारी दर्ज कर पैसा निकाल सकते है.