सरकार द्वारा प्रदान श्रमिक कार्ड का पैसा ऑनलाइन चेक करने की सुविधा उपलब्ध है. सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से श्रमिक कार्ड का पैसा ऑनलाइन अपने मोबाइल या लैपटॉप का उपयोग कर चेक कर सकते है.
भारत सरकार श्रमिक कार्ड के माध्यम से श्रमिकों को पैसा प्रदान करती है ताकि उनकी जिविकी पहले के उपरांत भी चलते है. लेकिन कई ऐसे भी श्रमिक है जिन्हें पता ही नही होता है कि उनके खाते में पैसे आए है या नही. इस प्रकार की समस्या यानि श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने की पूरी जानकारी निचे उपलब्ध है.
ऑनलाइन प्रक्रिया का उपयोग कर श्रमिक कार्ड का पैसा कुछ ही स्टेप को फॉलो कर चेक कर सकते है. यदि आपका मोबाइल नंबर श्रमिक कार्ड से जुड़ा है, तो इसे और सरलता चेक किया जा सकता है.
ऑनलाइन श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें?
असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले वाले श्रमिकों का श्रमिक कार्ड बना हुआ है. जिसे सरकार विभिन्न योजनाओ के तहत इन्हें लाभ प्रदान करती है. लेकिन अधिकांश श्रम कार्ड धारकों को नहीं पता कि ई श्रमिक कार्ड का पैसे कैसे चेक करे. ऐसे स्थिति में यहाँ कुछ स्टेप प्रदान किए जा रहे है जिसे फॉलो कर आप भी अपने श्रम कार्ड का पैसा चेक ऑनलाइन कर सकते है.
श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने के लिए कुछ आवश्यक स्टेप्स इस प्रकार है:
स्टेप 1: pfms.nic.in को ओपन करे
अपने ई श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम यानि PFMS की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. अपने मोबाइल या लैपटॉप के वेब ब्राउज़र में PFMS लिखकर सर्च करे.
या गूगल सर्च बॉक्स में pfms.nic.in टाइप करके सर्च करें. या निचे दिए गए अधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट होम पेज पर जाए
स्टेप 2: Know Your Payment के विकल्प पर क्लिक करे
श्रमिक कार्ड का ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर विभिन्न प्रकार का विकल्प दिखाई देगा. लेकिन होम पेज से आपको Know your Payments के विकल्प पर क्लिक करना है. जैसे निचे दिखाया गया है:
स्टेप 3: अपना बैंक डिटेल्स दर्ज करे
Know Your Payment के विकल्प पर क्लिक करने के बाद Payment by Account Number का पेज खुलेगा. इस पेज पर निम्न प्रकार की जानकारी मांगी जाएगी.
- सबसे पहले अपना बैंक का नाम दर्ज करे
- इसके बाद अकाउंट नंबर एंटर करें, जो ई श्रम कार्ड से लिंक हो.
- कन्फर्म अकाउंट नंबर में फिर से अकाउंट नंबर दर्ज करे
- इमेज वेरिफिकेशन कार्ड दर्ज करे
- अंत में Send OTP On Registered Mobile Number के बटन पर क्लिक करे
Send OTP के विकल्प पर क्लिक करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा. उस OTP को नए पेज के खाली बॉक्स में दर्ज करे. और वेरीफाई के विकल्प पर क्लिक करे.
स्टेप 4: ई श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करें
OTP वेरीफाई होने के बाद बैंक अकाउंट से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी आपके मोबाइल या लैपटॉप के स्क्रीन पर आ जाएगा. श्रम कार्ड के पेमेट स्टेट्स के साथ पेमेंट का कौन सा क़िस्त है, आदि की भी जानकारी उसमे उपलब्ध होगा.
Note: E Shramik Card Wala Paisa Kaise Check Kare? कैसे चेक करे की प्रक्रिया इस प्रकार है जिसे आप फॉलो भी कर सकते है.
स्टेप by स्टेप श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें?
वेबसाइट के अनुसार मोबाइल या लैपटॉप से पैसा चेक करने का तरीका:
- घर बैठे ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ.
- ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज से Know Your Payment के विकल्प पर क्लिक करे
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे बैंक सम्बंधित जानकारी मांगी जाएगी. उसे दर्ज कर Send OTP On Registered Mobile Number के विकल्प पर क्लिक करे
- मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को वेरिफाई वेरीफाई के लिए क्लिक करे.
- OTP वेरीफाई होते ही श्रमिक कार्ड का पैसा स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.
मोबाइल ऐप से श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने का तरीका:
- मोबाइल ऐप से श्रमिक कार्ड वाला पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले मोबाइल से प्ले स्टोर से उमंग ऐप डाउनलोड करे
- या निचे दिए गए लिंक का उपयोग कर डायरेक्ट डाउनलोड के इंटरफ़ेस तक पहुँच सकते है. ऐप इनस्टॉल होने के बाद ऐप को ओपन करे
- इसके बाद Create Account सिलेक्ट करके अपना अकाउंट बनाए.
- मोबाइल नंबर से वेरिफाई करके कुछ नियम व शर्तो को एक्सेप्ट करके Register को सिलेक्ट करे
- लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर लॉग इन करे
- लॉग इन होने के बाद Know Your Payment के विकल्प पर क्लिक करे
- अपने बैंक सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी दर्ज कर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करे.
- इस प्रकार श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने का विकल्प पूरा हो जाएगा.
Note: मोबाइल से श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया यहाँ उपलब्ध है जिसे फॉलो कर अपना बैलेंस चेक कर सकते है.
शरांश:
श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट pfms.nic.in पर जाए और Know Your Payment के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद बैंक अकाउंट नंबर और बैंक का नाम दर्ज कर Send OTP पर क्लिक करे. मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को वेरिफाई करने के बाद श्रमिक कार्ड का पैसा यानि श्रमिक कार्ड का स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा.
अवश्य पढ़े,
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q. श्रम कार्ड की किस्त कैसे चेक करें?
श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने के लिए google play store से umang app इंस्टाल करे. और ऐप ओपन करने के बाद create account कर मोबाइल नंबर दर्ज कर send OTP के बटन पर क्लिक करे. मोबाइल पर प्राप्त OTP को वेरिफाई करे. इसके बाद register के ऑप्शन पर जाए और pfms बटन को सेलेक्ट करके know your payment क्लिक करे. इसके बाद अपने बैंक डिटेल्स दर्ज कर श्रम कार्ड का क़िस्त चेक करे.
Q. ऑनलाइन श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें?
यदि आपका पैसा ई श्रमिक कार्ड से आया है, तो इसका पैसा ऑनलाइन चेक कर सकते है. श्रमिक कार्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और know your payment के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद अपने बैंक डिटेल्स दर्ज करे एवं OTP वेरीफाई करने के लिए विकल्प पर क्लिक करे. OTP वेरीफाई करते ही श्रमिक कार्ड का पैसा स्क्रीन पर दिखाने लगेगा.
Q. मोबाइल नंबर से श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें?
- सबसे पहले pfms.nic.in जाए
- होम पेज से Know Your Payment को सेलेक्ट करे
- अपना बैंक डिटेल्स एंटर करें
- ओटीपी कोड वेरीफाई करे
- स्क्रीन पर अपना ई श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करें
Q. मोबाइल नंबर से ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें?
सबसे पहले PFMS की आधिकारिक वेबसाइट pfms.nic.in पर जाए और Know Your Payment के ऑप्शन पर क्लिक करे. इसके बाद अकाउंट नंबर और बैंक का नाम दर्ज कर Send OTP पर क्लिक कर उसे वेरीफाई करे. इसके बाद ई श्रम कार्ड का पैसा स्क्रीन पर दिखाई देगा.
Q. मैं अपने ई श्रम भुगतान की स्थिति की जांच कैसे करूं?
ई श्रम भुगतान का स्टेटस चेक करने के लिए Esram.gov.in पर जाएं अपना श्रमिक कार्ड या आधार कार्ड नंबर दर्ज कर ई श्रम भुगतान स्थिति देखे के विकल्प पर क्लिक करे. क्लिक करने के बाद otp आएगा, उसे दर्ज कर वेरीफाई पर क्लिक करे.