सीजी सरकार अपने नागरिको के सुविधा के लिए आय प्रमाण पत्र बनाने हेतु ऑनलाइन पोर्टल शुरू की है. इस पोर्टल के मदद से राज्य के लोग बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन छत्तीसगढ़ आय प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई कर सकते है. पहले नजदीकी कार्यालय से फॉर्म भर क्र आवेदन करना पड़ता था, जिसमे अधिक समय लगने के साथ पैसा भी खर्च होता था. लेकिन ऑनलाइन पोर्टल शुरू होने से घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल से सीजी आय प्रमाण पात्र के लिए आवेदन कर सकते है.
लेकिन इस प्रक्रिया के बारे अधिकतर लोगो को पता नही है. इसलिए, इनकम सर्टिफिकेट बनाने में परेशानी होती है. इसलिए, इस पोस्ट में छत्तीसगढ़ आय प्रमाण पत्र कैसे बनाएं के बारे में पूरी जानकारी प्रदान किया गया है. स्टेप्स बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर घर बैठे ऑनलाइन सीजी आय प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई कर सकते है.
Table of Contents
छत्तीसगढ़ इनकम सर्टिफिकेट कैसे बनाए हाइलाइट्स
पोस्ट का नाम | छत्तीसगढ़ आय प्रमाण पत्र कैसे बनाए? |
लाभार्थी | राज्य के सभी नागरिक |
लाभ | सरकारी योजनाओ और सेवाओ का लाभ |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
स्टेटस | एक्टिव |
फ़ीस | शून्य |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://edistrict.cgstate.gov.in |
सीजी आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए पात्रता मापदंड
- छत्तीसगढ़ के निवासी आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन करने कल इए पात्र है.
- राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के निवासी आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- यदि कोई व्यक्ति वेतन भोगी है, तो उसका सैलरी स्लिप होना आवश्यक है.
एलपीजी आईडी कैसे निकाले | गाड़ी नंबर से मोबाइल नंबर देखे |
जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएं | जाति प्रमाण पत्र खो जाए तो क्या करें |
CG इनकम सर्टिफिकेट के लिए डाक्यूमेंट्स
- भरा हुआ आवेदन पत्र
- आवेदक का शपथ पत्र
- आय प्रमाण पत्र / फॉर्म 16
- पटवारी / सरपंच / पार्षद से प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- जमीन या मकान की संपत्ति से आय
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
छत्तीसगढ़ आय प्रमाण पत्र कैसे बनाएं ऑनलाइन
सीजी आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से बना सकते है. लेकिन ऑफलाइन बनवाने में ऑफिस के चक्कर लगाने के साथ समय भी अधिक लगेगा. वही यदि ऑनलाइन छत्तीसगढ़ आय प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई करते है, तो बेहद कम समय में ही आवेदन प्रक्रिया पूरा कर सकते है. ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र कैसे बनाए के स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया निचे दिया गया है, जिसे फॉलो कर सकते है.
➢ स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे. या दिए गए सीजी इ-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे.
Note: अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से “लॉग इन” के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद “सिटीजन लॉग इन” पर क्लिक करे. यदि पहले से आपका लॉग इन आईडी बना हुआ है, तो लॉग इन करे अन्यथा नया अकाउंट बनाए.
➢ स्टेप 2: इसके बाद “सेवाएँ” सेक्शन में जाए और सेवाएँ विकल्प में से प्रमाण पत्र सेवाएं के लिंक पर क्लिक करे.
➣ स्टेप 3: क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आय प्रमाण पत्र के आप्शन को खोजे और आय प्रमाण पत्र के सामने लिखे विवरण के विकल्प पर क्लिक करे.
➢ स्टेप 4: विवरण पर क्लिक करने के बाद Aay Praman Patra application Form खुलकर आ जायेगा.
➢ स्टेप 5: आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरे.
➣ स्टेप 6: सभी जानकारी को भरने के बाद अपने सभी दस्तावेज जैसे; शपथ पत्र, पहचान पत्र, राशन कार्ड, स्व-घोषित प्रमाण पत्र आदि को अपलोड करे.
➣ स्टेप 7: फॉर्म भरकर दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दे.
➣ स्टेप 8: आवेदन फॉर्म सबमिट होने पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा. उसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखे. क्योंकि, रजिस्ट्रेशन नंबर से आय प्रमाण पत्र के आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन चेक कर सकते है.
ऑफलाइन सीजी आय प्रमाण पत्र कैसे बनाए?
- सबसे पहले अपने नजदीकी ऑफिस या जन सेवा केंद्र पर जाए और CG Domicile Certificate Form प्राप्त करे.
- एप्लीकेशन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे नाम, माता-पिता का नाम, शैक्षणिक योग्यता पहचान पत्र आदि दर्ज करे.
- इसके बाद आवेदन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी अटैच करे.
- फॉर्म को अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र, तहसील या राजस्व विभाग में जमा कर दे.
- कार्यालय के अधिकारी द्वारा फॉर्म तथा दस्तावेजों को सत्यापित किया जायेगा. सभी जानकारी सही होने पर आपके फॉर्म को स्वीकार किया जाएगा.
- ध्यान दे, फॉर्म जमा करने के दौरान शुल्क 30 या 50 रूपये जमा करना पड़ सकता है. (यदि आवश्यक हो, तो)
- आवेदन के लगभग 15 दिनों के अंदर आय प्रमाण पत्र CG आपको दे दिया जायेगा.
- इस प्रकार बिना किसी परेशानी की छत्तीसगढ़ आय प्रमाण पत्र बना सकते है.
छत्तीसगढ़ आय प्रमाण पत्र का स्टेटस कैसे चेक करे?
- ऑनलाइन मोबाइल से आय प्रमाण पत्र स्टेटस चेक करने के लिए छत्तीसगढ़ e-district पोर्टल को ओपन करे.
- अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से निचे आए और आवेदन की स्थिति चेक करे पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद एक पेज दिखाई देगा, जिसपर दो विकल्प eDistrict & CHOICE होंगे.
- ध्यान दे; यदि आप अपने नाम, जिला,सेवा का नाम आदि से स्टेटस देखना चाहते है, तो CHOICE को सेलेक्ट करे. और यदि केवल रजिस्ट्रेशन नंबर से स्टेटस देखना चाहते है, तो eDistrict पर टिक करे.
- इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डाले और सर्च के विकल्प पर क्लिक करे.
- सर्च करने पर छत्तीसगढ़ आय प्रमाण पत्र का स्टेटस दिखाई देगा. इस पेज पर आपको पता चलेगा कि आप आय प्रमाण पत्र बना है, या नही.
शरांश:
आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट edistrict.cgstate.gov.in को ओपन करे. इसके बाद अपना अकाउंट बनाए या लॉग इन करे. लॉग इन होने के बाद सेवाएँ सेक्शन में जाए और प्रमाण पत्रों सेवाओं को सेलेक्ट करे. इसके बाद आय प्रमाण के सामने दिए विवरण पर क्लिक करे. एक फॉर्म ओपन होगा, फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी डाले तथा सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड कर फॉर्म सबमिट कर दे.
इसे भी पढ़े,
अक्शर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
Q. सीजी आय प्रमाण पत्र घर बैठे कैसे बनाएं?
छत्तीसगढ़ आय प्रमाण पत्र घर बैठे बनाने के लिए https://edistrict.cgstate.gov.in/ पर जाए और लॉग इन करे. इसके बाद सेवाएँ में से प्रमाण पत्रों सेवाओं पर क्लिक करे. आय प्रमाण पत्र को सेलेक्ट कर फॉर्म भरे तथा सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करे. फॉर्म के बार चेक कर और सबमिट कर दे.
Q. छत्तीसगढ़ आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए क्या क्या दस्तावेज लगता है?
सीजी आय प्रमाण पत्र बनान के लिए निम्न डाक्यूमेंट्स लगते है.
• नागरिक का आधार कार्ड
• पैन कार्ड या वोटर कार्ड की छाया प्रति
• राशन कार्ड
• स्व प्रमाणित घोषणा पत्र
• बिजली बिल, पानी का बिल, गैस कनेक्शन
• निवास प्रमाण पत्र
• आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
• ड्राइविंग लाइसेंस
इस डाक्यूमेंट्स के मदद से आय प्रमाण पत्र बना सकते है.
Q. सीजी आय प्रमाण पत्र कितने दिन में बन जाता है?
आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन के लगभग 7 दिन के बाद बन जाता है. लेकिन कभी कभी 15 दिन का भी समय लगता है. आप 15 दिन के अन्दर ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है.