यूपी भू नक्शा कैसे चेक करे – चेक एवं डाउनलोड करने की पूरी जानकारी देखे

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के निवासीयो के लिए ऑनलाइन Bhu Naksha UP चेक एवं डाउनलोड करने की सबसे आसन तरीका ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है। जिससे कोई भी व्यक्ति अपने खेत या जमीन का भू नक्शा घर बैठे अपने मोबाइल या System से देख सकते है।

युपी भू नक्शा देखने के लिए इससे पहले बहुत सारे कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब डिजिटल इंडिया के तहत ऑनलाइन की सभी सुविधा यूपी के राजस्व विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध है। अब घर बैठे ही अपने जमीन, प्लाट या खेत का भू नक्शा डाउनलोड और digital india के तहत भू नक्शा को बहुत आसानी से देख सकते है.

भू नक्शा उत्तर प्रदेश Bhu Naksha UP

किसी भी खेत, जमीन या प्लाट का भू नक्शा एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। कृषि से सम्बंधित किसी भी कार्य के लिए यूपी भू नक्शा दस्तावेज की जरुरत पड़ती है। भू नक्शा के मदद से अपने जमीन की पूरी जानकारी सहजता से प्राप्त किया जा सकता है। किसी भी जमीन की जानकारी जैसे जमीन कौन सी जगह पर है, किसके नाम पर है, और आस पास किसकी जमीन है, आदि को जमीन के नक़्शे के माध्यम से ज्ञात कर सकते है।

इस योजना के लिए यूपी के राजस्व विभाग ने ऑनलाइन पोर्टल को जारी किया है. युपी भू नक्शा देखने के लिए ऑनलाइन वेब पोर्टल के जरिये राज्य के सभी इच्छुक नागरिक अपने प्लाट, खेत अथवा जमीन का नक्शा, जमीन के खसरा नंबर से भू नक्शा, गाँव की लिस्ट, ऑनलाइन चेक या डाउनलोड कर सकते है।

अपने जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन देखने या डाउनलोड करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की गई पोर्टल पर एक स्टेप को फॉलो करना पड़ता है, जिसके माध्यम से Bhu Naksha UP प्राप्त होता है। यहाँ वैसे सभी आवश्यक प्रक्रिया का वर्णन विस्तार से किया गया है जो नक्शा देखने में मदद करता है।

Bhu Naksha UP में जमीन के प्रकार एवं रंग

भूमि प्रकारभूमि की जानकारी और विशेषता
5-3-ङ अन्य कृषि योग्य बंजर भूमि
1-क भूमि जो संक्रमणीय भूमिधरों के अधिकार में है
6-1  अकृषिक भूमि – जलमग्न भूमि
6-2 अकृषिक भूमि
भूमि जो असंक्रमणीय भूमिधरो के अधिकार में है
5-1 कृषि योग्य भूमि
6-4 जो अन्य कारणों से अकृषित है

यूपी भू नक्शा चेक कैसे करे: UP Bhu Naksha Kaise Dekhe

  • यूपी भू -नक्शा देखने के लिए सबसे पहले भू नक्शा मैप के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ, वेबसाइट के होम पेज पर निम्न प्रकार के विकल्प दिखाए देगा
    • राज्य
    • जिला
    • तहसील
    • गाव
  • जैसे फोटो में दिखाया गया है
Bhu Naksha UP WebPortal
  • राज्य ,जिला ,तहसील एवं गाव का चयन करने के बाद Show Land Details को Sellect all पर टिक करे
  • उसके बाद Show Land Details के ऑप्शन पर click करे
  • जैसे निचे फोटो में दिखाया गया है
Bhu Naksha UP Webiste
  • आपके सामने स्क्रीन पर जमीन का नक्शा खुलेगा, जो विवरण आपने द्वारा चुना गया है।
  • अब नक़्शे से अपने खसरे का चयन करें।
  • खसरा संख्या पर क्लिक करने के बाद आपके दाएं नीचे कोने पर नक़्शे का विवरण खुलेगा।
  • वहाँ अपने भू नक़्शे से संबधित विवरण को चेक करे।
  • भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए नीचे “Map Report” विकल्प पर क्लिक करें।

यूपी भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें? Download UP Bhu Naksha

UP Bhu naksha Online check करने के बाद उसका पीडीऍफ़ डाउनलोड व प्रिंट कर सकते है. इसके लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे

  • युपी भू नक्शा के आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाये।
  • अपना डिस्ट्रिक्ट, तहसील एवं गाँव को चुने।
  • प्लाट, खेत या जमीन का खसरा नंबर चुनिए।
    • होम पेज पर खुले हुए भू नक्शा मैप में अपना खसरा नंबर को सेलेक्ट करे।
  • मैप रिपोर्ट पर क्लिक करे।
  • यूपी भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए दो विकल्प मिलेगा।
    • सिंगल प्लाट (Single Plot)
    • All Plots Of same owner
  • इन दोनों विकल्प में से सिंगल प्लाट के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद शजरा मैप पेज पर डाउनलोड व प्रिंट का विकल्प दिखाई देगा।
  • विकल्प पर क्लिक कर उत्तर प्रदेश भू नक्शा को को डाउनलोड करे।

भू नक्शा उत्तर प्रदेश मोबाइल से चेक कैसे करे?

यूपी भू-नक्शा को ऑनलाइन मोबाइल से देखने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे:

  • सबसे पहले यूपी भू नक्शा एप्प को डाउनलोड कर करे। या मोबाइल ब्राउज़र में आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाए।
  • भू नक्शा विकल्प का चयन करे।
  • अपना जिला, तहसील तथा गाँव का चयन करे।
  • मैप में जमीन का नक्शा देखने के लिए अपने खसरा नंबर को दर्ज करे।
  • अगले स्टेप में जमीन का सारा विवरण दिखाई देने लगेगा।
  • Show Report के विकल्प पर क्लिक कर शजरा मैप रिपोर्ट देखें।
  • यहाँ से भू नक्शा यूपी डाउनलोड भी किया जा सकता है।

यूपी भू-नक्शा ऑनलाइन जिलों की लिस्ट

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों का सूची जिसके प्रत्येक गाँव के प्लाट, प्रॉपर्टी, खेत या जमीन का नक्शा का ऑनलाइन चेक व डाउनलोड कर सकते है।

गाज़ियाबादरामपुर
बलियाकासगंज
देवरियामीरजापुर
आगराहापुड़
अलीगढहरदोई
शामलीश्रावस्ती
अमेठीजालौन
गोरखपुरसंतकबीरनगर
अमरोहाजौनपुर
चंदौसीमऊ
अम्बेडकर नगरहाथरस
आजमगढ़कानपुर देहात
बागपतकानपुर नगर
अयोध्याझाँसी
बाँदाखेरी
बरेलीललितपुर
भू नक्शा बस्तीमहोबा
बिजनौरमहारजगंज
औरैयाकन्नौज
बंदायूमैनपुरी
उन्नावभू नक्शा उत्तर प्रदेश भदोही
भू नक्शा वाराणसीहमीरपुर
गाज़ीपुरसहारनपुर
चित्रकूटमेरठ
एटामुरादाबाद
भू नक्शा वाराणसीहमीरपुर
इटावामुज्जफरनगर
फरुखाबादपीलीभीत
फिरोजाबादप्रयागराज
बाराबंकीखुशीनगर
गौतमबुद्ध नगररायबरेली
गोंडासंभल
संतराबीदास नगरशाहजंहापुर
सिद्वार्थनगरसीतापुर
बुलंदशहरमथुरा
सोनभद्रसुल्तानपुर
फतेहपुरप्रतापगढ़
बलरामपुरकौशाम्बी

भूलेख खसरा खतौनी नक्शा को देखने के लिए आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाकर सर्वप्रथम अपना जिला को चुने। इसके बाद UP Bhulekh Portal पर ही अपना गाँव, तहसील मैप में अपना जमीन का खसरा नंबर को को भी दर्ज करे। इसे फॉलो कर Bhu Naksha UP सरलता से देख सकते है।

भू नक्शा यूपी संपर्क एड्रेस

भू नक्शा उत्तर प्रदेश से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी जैसे, नक्शा डाउनलोड एवं चेक करने की प्रक्रिया, जमीन सम्बंधित डाटा आदि यहाँ उपलब्ध है। यदि अभी भी किसी समस्या का सामना कर रहे है, तो निचे दिए गए एड्रेस पर संपर्क कर सकते है;

Developer Group Emailbhunaksha-developers@googlegroups.com
Contact number011-24360563
011-24305221
011-24305627
State Coordinators Uttar PradeshLUCKNOW ( STATE UNIT ), UTTAR PRADESH
rajesh.tripathi@nic.in

शरांश:

भू नक्शा उत्तर प्रदेश चेक एवं डाउनलोड करने के लिए upbhunaksha.gov.in करे. होम पेज के लेफ्ट साइड बॉक्स में अपना जिला, तहसील एवं गांव को सेलेक्ट करे. इसके बाद स्क्रीन पर उस गांव का मैप दिखाई देगा. यहाँ से अपने जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट कर Map Report के विकल्प विकल्प पर क्लिक करे.

इसे भी पढ़े,

भू नक्शा यूपी सम्बंधित प्रश्न: FAQs

Q. यूपी भू-नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे?

यूपी भू-नक्शा देखने के लिए सबसे पहले राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट upbhulekh.gov.in पर विजिट करे। उसके बाद होम पेज से अपना जिला, तहसील और गांव सेलेक्ट करके खसरा नंबर के द्वारा अपना भू नक्शा चेक कर सकते है।

Q. भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें?

भू नक्शा यूपी को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले भू नक्शा वेबसाइट को ओपन करे, और अपने जिला तहसील और गाव को को सलेक्ट करे और अपने खसरा नंबर को चुने उसके बाद मैप रिपोट को चुने और जमीन या खेत का नक्शा डाउनलोड करे।

Q. यूपी भू नक्शा पोर्टल क्या है?

यह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान किया गया एक ऐसा पोर्टल है जिसके माध्यम से जमीन का नक्शा कुछ प्रक्रिया को फॉलो कर ऑनलाइन सरलता से देखा जा सकता है।

भू नक्शा उत्तर प्रदेश कैसे चेक करें की पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप इस पोस्ट में बताया गया है. यदि इस प्रक्रिया में आपको किसी तरह की परेशानी आये या उत्तर प्रदेश भू नक्शा से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो, तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है. आपके प्रश्न का जवाब जल्द से जल्द दिया जाएगा.

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment