उत्तर प्रदेश में विधवा महिलाओं को विभिन्न योजनाओ के तहत आजीविका प्रोत्शाहन सहायता राशी प्रदान किया जाता है. अर्थात, विधवा पेंशन के तहत सरकार द्वारा विधवा महिलाओं को ₹6000 की आर्थिक मदद प्रत्येक वर्ष करती है. इस स्कीम का लाभ प्राप्त करते रहने के लिए उन्हें प्रत्येक वर्ष e-KYC कराना होता है. ताकि सरकार सभी पेंशनधारी महिलाओं की समीक्षा कर सके.
विधवा पेंशन kyc सरकार के लिए एक प्रकार की नोटिफिकेशन है जिससे उन्हें पता चलता है कि अभी कितने एक्टिव महिलाऐं है और कितनी की मृत्यु हो चुकी है. इसी के अंतर्गत यूपी विधवा पेंशन प्रदान किया जाता है. यदि आपका अभी भी ई केवाईसी नही हुआ है, तो घर बैठे ऑनलाइन यूपी विधवा पेंशन KYC कर सकते है. इसकी स्टेप by स्टेप प्रक्रिया निचे उपलब्ध है जो विधवा पेंशन kyc करने में मदद करता है.
Table of Contents
ऑनलाइन उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन ई केवाईसी कैसे करें?
- उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन ई केवाईसी करने के लिए सबसे पहले SSPY UP gov की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करे.
- अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से “पुराने आवेदक पोर्टल पर अपना Mobile No. Registered करते हुए स्वयं अपने आधार को ऑनलाइन सत्यापित करे” के विकल्प पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद इस प्रकार का एक नया पेज ओपन होगा.
- इस पेज से Select Pension Scheme पर क्लिक कर Old Age Pension/Widow Pension/Divyang Pension में से किसी को सेलेक्ट करे.
- इसके बाद Bank Account Number में उसी बैंक खाता संख्या को दर्ज करे जिसमे विधवा पेंशन का पैसा आता है.
- इसके बाद Enter Registration Number, मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP को वेरीफाई कर SUBMIT बटन पर क्लिक करे.
- Application Status में Application Form Filled Successful हो जाएगा.
- इसके बाद Aadhar Card Verification करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे.
- क्लिक करनेके बाद आधार कार्ड पर उपलब्ध आवेदक का नाम और आधार कार्ड नंबर बॉक्स में दर्ज करे.
- इसके बाद पुरुष/स्त्री लिंग को सेलेक्ट कर कैप्चा कोड डाले और Click For Aadhar Authentication पर क्लिक करे.
- Aadhar Authentication Successed Successfully होने के बाद Proceed For Final Print पर क्लिक कर डाउनलोड कर ले. इस प्रकार यूपी विधवा पेंशन ekyc सरलता पूर्वक हो जाएगा.
Note: यदि ऑनलाइन खुद से यूपी विधवा पेंशन KYC करने में किसी प्रकार की कोई समस्या हो रही हो, तो अपने नजदीकी CSC पोर्टल अधिकारी के पास जाए और kyc हेतु उचित जानकारी एवं दस्तावेज प्रदान कर ekyc पूरा करे.
शरांश:
उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन ई केवाईसी करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे. इसके बाद “सत्यापित करे” के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद एम पेज ओपन होगा, उस पेज से Select Pension Scheme को सेलेक्ट कर बैंक अकाउंट, Registration Number, और मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP वेरीफाई करे. इसके बाद अपना आधार कार्ड वेरीफाई करे. इस प्रकार यूपी विधवा पेंशन kyc हो जाएगा.
इसे भी पढ़े,
पूछे जाने वाले प्रश्न
यूपी विधवा पेंशन ekyc करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और सत्यापन करे पर क्लिक कर बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करे. इसके बाद आधार कार्ड वेरीफाई करे आपका kyc पूरा हो जाएगा.
उत्तर प्रदेश विधवा पेंस्तिओं kyc करने के का अधिकारिक वेबसाइट https://sspy-up.gov.in/ है. जहाँ से खुद ऑनलाइन kyc कर सकते है.
यूपी विधवा पेंशन KYC चेक करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे. इसके बाद सत्यापन पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP वेरीफाई करे. अगर आपका kyc गया है, तो वहां दिखाई देगा.