भारत के प्रत्येक राज्य में राशन कार्ड के माध्यम से निर्धारित अनाज प्रदान किया जाता है, गरीब परिवारों को आर्थिक एवं सामान्य रूप से मदद करता है. इसलिए, राज्य के सभी परिवारों के पास राशन कार्ड होना अनिवार्य है. बिना राशन कार्ड के इस योजना का लाभ प्राप्त नही कर सकते है. जिन्होंने आवेदन कर दिए है, वो ऑनलाइन दिल्ली राशन कार्ड चेक कर सकते है.
सरकार द्वारा ऑनलाइन दिल्ली राशन कार्ड की सभी जानकारी उपलब्ध किया गया है. राज्य के कोई भी नागरिक अपने मोबाइल के माध्यम से अपना राशन कार्ड चेक कर सकते है. आपकी सुविधा के लिए दिल्ली राशन कार्ड कैसे चेक करे स्टेप by स्टेप जानकारी प्रदान किया गया है, जिसे फॉलो कर दिल्ली राशन कार्ड कुछ ही मिनट में चेक कर सकते है.
ऑनलाइन दिल्ली राशन कार्ड कैसे देखे?
यदि आप दिल्ली के निवासी है, और आपने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है, या अपने राशन कार्ड के सन्दर्भ में जानकारी प्राप्त करना चाहते है. तो निचे दिए गए स्टेप को अपने सुविधा के अनुसार फॉलो कर दिल्ली राशन कार्ड चेक कर सकते है.
- सबसे पहले राज्य के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए
- या डायरेक्ट e-खाद्य सुरक्षा दिल्ली सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे
- अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर विभिन्न प्रकार का विकल्प दिखाई देगा. इसलिए, होम पेज राईट साइड सेक्शन से निचे आए.
- और View Your Ration Card Details के विकल्प पर क्लिक करे.
- क्लिक करते ही एक पेज इस प्रकार ओपन होगा.
- इस पेज पर मांगे गए किसी एक डिटेल्स को दर्ज करे
- Aadhar Number of any Family Member
- NFS application ID
- New ration card No(like 077….)
- Old ration card No(like AAY12…)
- इनमे से किसी एक जानकारी को दर्ज करने के बाद “Search” के विकल्प पर क्लिक करे.
- क्लिक करते ही दिल्ली राशन कार्ड की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
ऑनलाइन दिल्ली जिलों की राशन कार्ड की जानकारी
निम्न जिलो की राशन कार्ड ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट से चेक कर सकते है.
1 | Central Delhi (सेन्ट्रल दिल्ली) |
2 | East Delhi (ईस्ट दिल्ली) |
3 | New Delhi (नई दिल्ली) |
4 | North East Delhi (नार्थ ईस्ट दिल्ली) |
5 | North Delhi (नार्थ दिल्ली) |
6 | South East Delhi (साउथ ईस्ट दिल्ली) |
7 | South Delhi (साउथ दिल्ली) |
8 | South West Delhi (साउथ वेस्ट दिल्ली) |
9 | Shahdara (शाहदरा) |
10 | North West Delhi (नार्थ वेस्ट दिल्ली) |
11 | West Delhi (वेस्ट दिल्ली) |
शरांश:
दिल्ली राशन कार्ड चेक करने के लिए खाद्य सुरक्षा की वेबसाइट https://nfs.delhigovt.nic.in/ को ओपन करे. इसके बाद View Your Ration Card Details को सेलेक्ट कर फॉर्म में पूछी गई कोई एक जानकारी दर्ज करे. इसके बाद Search के विकल्प पर क्लिक कर अपने राशन कार्ड चेक करे.
इसे भी पढ़े,
पूछे जाने वाले प्रश्न
सबसे पहले e-खाद्य सुरक्षा दिल्ली सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट nfs.delhigovt.nic.in पर जाए. और होम पेज से View Your Ration Card पर क्लिक कर मांगे गए डिटेल्स दर्ज कर सर्च पर क्लिक कर दिल्ली राशन कार्ड में अपना देखे.
दिल्ली राशन कार्ड चेक करने के लिए दिल्ली खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट nfs.delhigovt.nic.in को ओपन कर View Ration Card पर क्लिक करे. इसके बाद अपना Aadhar Number दर्ज कर दिल्ली राशन कार्ड चेक करे.
सबसे पहले दिल्ली सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट nfs.delhi.gov.in ओपन करे. इसके बाद अपना जिला, सर्किल एवं राशन कार्ड के प्रकार को सेलेक्ट कर. इसके बाद राशन कार्ड की लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, उस लिस्ट में अपना नाम देख सकते है.
दिल्ली राशन कार्ड एक प्रकार का दस्तावेज है जो खाद्य, आपूर्ति और उपभोक्ता आपूर्ति विभाग द्वारा प्रदान किया जाता है और इसका उद्देश्य देश के नागरिकों को रियायती कीमतों पर भोजन एवं अन्य जरुरी खाद्य पदार्थ उपलब्ध किया जाता है.
दिल्ली राशन कार्ड यानि राज्य खाद्य विभाग की अधिकारिक वेबसाइट https://nfs.delhi.gov.in/ है. जहाँ से राशन कार्ड की आवेदन के साथ अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकत एही.