उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य होने के साथ सबसे बड़ा गन्ना उत्पादन करने वाले राज्य भी है. किसानों को गन्ने सम्बंधित जानकारी जैसे बेचने, खरीदने, भुगतान आदि के जानकारी के विभिन्न ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे. इसलिए, राज्य सरकार ने किसानों की परेशानी दूर करने के लिए अधिकारिक वेब पोर्टल और यूपी E गन्ना ऐप जारी किया. ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किसान अपने गन्ने सम्बंधित जानकारी अब घर बैठे ही प्राप्त कर सकते है.
E-Ganna ऐप पर खेत और उसकी खेती, जोताई, रकबा, फसल, गन्ना पर्ची तथा अन्य सभी तरह की जानकारी उपलब्ध है. इस प्रकार की जानकारी के लिए आपको ई गन्ना ऐप डाउनलोड करना है और अपने मोबाइल नंबर एवं अन्य जानकारी को उपलब्ध कर लॉग इन करे ले. ई गन्ना ऐप डाउनलोड कैसे करे की स्टेप by स्टेप जानकारी उपलब्ध है जो डाउनलोड करने के साथ यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर देखने में भी मदद करेगा.
Table of Contents
ई गन्ना ऐप डाउनलोड करे: E Ganna App Download 2024
ई-गन्ना एप किसानो की सुविधा और गन्ने में पारदर्शिता लाने के लिए विकसित किया गया है. इस ऐप के माध्यम से अपने गन्ने की खेती, उसकी जोताई, रकबा, फसल, गन्ना पर्ची कैलेंडर आदि की जानकारी अब अपने मोबाइल से घर बैठे प्राप्त कर सकते है. जिससे किसानों की निर्भरता चीनी मिलों से कम होगी और वे अपने खेती पर ज्यादा ध्यान केन्द्रित करेंगे.
वर्तमान समय में राज्य के अधिकतर किसान ई गन्ना ऐप का उपयोग कर रहे है. क्योंकि, इस ऐप में उन्हें अपने सुविधा की सभी जानकारी प्राप्त हो रही है. इसलिए, आप भी ई गन्ना ऐप को डाउनलोड कर अपने सुविधा के लिए इस्तेमाल कर सकते है. ई गन्ना ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस प्रकार है:
ऑनलाइन E-Ganna App डाउनलोड कैसे करें?
- E Ganna App डाउनलोड करने के लिए पहले Google Play Store को ओपन करे.
- गूगल प्ले स्टोर के पेज से सर्च बार में E Ganna App टाइप कर सर्च करे. या दिए गए लिंक पर क्लिक करे.
- इसके बाद गूगल प्ले स्टोर पर E-Ganna App दिखाई देगा.
- ई गन्ना ऐप को Install करे. क्लिक करते ही ऐप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा.
- ऐप को डाउनलोड होने के बाद उसको Open करें
- ओपन होने के बाद Register Farmer के ऑप्शन पर क्लिक करे अपने गन्ने संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दर्ज करे.
- इस प्रकार घर बैठे ऑनलाइन यूपी ई गन्ना ऐप यानि eGANNA CANE UP डाउनलोड कर सकते है.
यूपी ई गन्ना एप पर पर्ची कैसे देखें?
- यूपी ई गन्ना ऐप डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करे.
- इसके बाद ऐप में से Register Former के ऑप्शन पर क्लिक करे
- क्लिक करने के बाद UGC Code डालकर ADD FARMER पर क्लिक करे.
- यदि UGC नंबर नहीं पता हैं, तो SELECT DISTRICT पर क्लिक करे.
- डिस्ट्रिक्ट पर क्लिक करते ही ई गन्ना पर्ची स्क्रीन पर खुल जाएगा. यहाँ से गन्ने सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
शरांश:
उत्तर प्रदेश ई गन्ना ऐप डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पर जाए और यूपी ई गन्ना ऐप लिखकर सर्च करे. सबसे पहले आए ऐप को इनस्टॉल करे. इसके बाद उसे ओपन करे, ओपन होने के बाद रजिस्टर फार्मर पर क्लिक करे. क्लिक कर सभी आवश्यक जानकारी डाले जिसकी आवश्यकता हो. इस प्रकार ई गन्ना ऐप यूपी का उपयोग कर सकते है.
इसे भी पढ़े,
यूपी ई गन्ना ऐप सम्बंधित प्रश्न: FAQs
Q. ई गन्ना एप पर पर्ची कैसे देखें?
यूपी गन्ना ऐप पर पर्ची कैलेंडर देखने के लिए सबसे पहले चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग आधिकारिक वेबसाइट https://caneup.in/Default.aspx पर जाए और ऐप डाउनलोड कर उसे ओपन करे. इसके बाद ऐप सभी जानकारी डाले और पर्ची देखे.
Q. मैं गन्ना कैलेंडर कैसे डाउनलोड करूं?
यूपी में गन्ना कैलेंडर डाउनलोड करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर अनाउंसमेंट के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद मांगे सभी जानकारी डाले और यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर डाउनलोड करे.
Q. यूपी ई गन्ना एप का उद्देश्य क्या है?
ई गन्ना ऐप को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य गन्ना किसानों को सभी प्रकार की जानकारी ऐप के मध्यम से देना है ताकि वे अपने गन्ने की सम्पूर्ण जानकारी जैसे गन्ना भुगतान, कैलेंडर आदि एक ही जगह प्राप्त कर सके.
यूपी ई गन्ना एप डाउनलोड कैसे करें की पूरी जानकारी के साथ स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया भी उपलब्ध है, जो ऐप को डाउनलोड करने में मदद करता है. इस ऐप के मदद से गन्ना सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है. यदि ऐप डाउनलोड करने या गन्ना पर्ची कैलंडर देखने में दिक्कत हो, तो हमें कमेंट अवश्य करे. और यदि पोस्ट अच्छा लगे तो अपने दोस्तों में शेयर भी करे.