यदि आप हरियाणा के निवासी है और आपके घर पानी कनेक्शन है, तो प्रत्येक महिना पानी बिल जमा करना अनिवार्य है. क्योंकि, पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट हरियाणा द्वारा बिल प्रत्येक महिना भेजा जाता है. यदि आपको पानी बिल नही मिला है, तो अधिकारिक वेबसाइट से बिल चेक कर सकते है. ऑफिसियल वेबसाइट पर बिल चेक करने के साथ पानी बिल जमा करने का भी विकल्प मिलता है.
पानी बिल चेक करने करने में अधिकतर लोगो को पता नही होता है. इसलिए, यहाँ हरियाणा पानी बिल कैसे चेक करे के स्टेप by स्टेप प्रक्रिया दिया गया है, तो जिसे फॉलो कर अधिकारिक वेबसाइट से बिल चेक कर पेमेंट भी कर सकते है. ध्यान दे, हरियाणा पानी बिल चेक करने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर या मीटर नंबर होने चाहिए.
Table of Contents
ऑनलाइन हरियाणा पानी बिल कैसे चेक करे?
हरियाणा पानी बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.
- सबसे पहले जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
- ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज Pay Bills For Water/Sewer Charges पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर अपना कंज्यूमर आईडी दर्ज करे.
- इसके बाद काप्त्चा कोड दर्ज कर विवरण देखे पर क्लिक करे.
- क्लिक करते ही पानी का बिल स्क्रीन पर दिखाई देगा. इसमें पानी के बिल के साथ अन्य जानकारी जैसे उपभोक्ता का नाम, कंज्यूमर आदि उपलब्ध होगा.
हरियाणा पानी बिल हिस्ट्री कैसे देखे?
- ऑनलाइन हरियाणा पानी बिल का हिस्ट्री देखने के लिए पहले https://services.phedharyana.gov.in/ को ओपन करे.
- होम पेज से Bill History के विकल्प पर क्लिक करे.
- बिल हिस्ट्री के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक न्य पेज ओपन होगा.
- नए पेज पर अपना कंज्यूमर नंबर दर्ज करे.
- इसके बाद काप्त्चा कोड दर्ज कर विवरण देखे के विकल्प पर क्लिक करे.
- क्लिक करते ही बिल का हिस्ट्री स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- इस पेज पर अब तक कितना पेमेंट किये है, या कितना बकाया आदि सभी जानकारी मिल जाएगा.
Note: हरियाणा पानी बिल या बिल हिस्ट्री देखने के लिए ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो कर सकते है. या अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध टोल फ्री नंबर पर कॉल कर के भी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
महत्वपूर्ण लिंक:
हरियाणा पानी बिल | क्लिक करे |
बिल का हिस्ट्री देखे | क्लिक करे |
न्यू कनेक्शन हेतु | क्लिक करे |
आवेदन का स्टेटस | क्लिक करे |
अधिकारिक वेबसाइट | विजिट करे |
शरांश:
ऑनलाइन हरियाणा पानी बिल देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट services.phedharyana.gov.in पर जाए और Pay Bills For Water/Sewer Charges पर क्लिक करे. इसके बाद अपना कंज्यूमर आईडी और काप्त्चा कोड दर्ज कर विवरण देखे के विकल्प पर क्लिक करे. क्लिक करने के बाद पानी बिल स्क्रीन पर दिखाई देगा. पानी बिल के साथ बिल हिस्ट्री भी देख सकते है.
इसे भी पढ़े,
पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
Q. हरियाणा पानी बिल कहाँ से चेक करे?
ऑनलाइन हरियाणा पानी बिल https://services.phedharyana.gov.in/ वेबसाइट से कर सकते है. इस वेबसाइट पर आए और बिल चेक कर पर क्लिक कर पानी बिल चेक करे.
Q. हरियाणा पानी बिल का टोल फ्री नंबर क्या है?
हरियाणा पानी बिल चेक करने का टोल फ्री नंबर 1800-180-5678 है. इस नंबर पर कॉल कर कभी भी पानी बिल चेक कर सकते है.
Q. वाटर एंड सीवरेज बिल ऑनलाइन कैसे देखे?
वाटर एंड सीवरेज बिल ऑनलाइन देखने के लिए पहले Bhed हरियाणा के वेबसाइट पर जाए और Pay Bills For Water/Sewer Charges पर क्लिक कर जानकारी डाले और बिल चेक करे.
Q. क्या मोबाइल से हरियाणा पानी बिल देख सकते है?
हाँ, अपने मोबाइल से हरियाणा पानी बिल देख सकते है. इसके लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां से बिल के विकल्प पर क्लिक कर सभी जानकरी डाले और बिल देखे.