राज्य यानि मध्य प्रदेश सरकार ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के नागरिको को अपनी भूमि का पुराना रिकॉर्ड ऑनलाइन देखने की सुविधा प्रदान किया है, जिसके माध्यम से मध्य प्रदेश के निवासी भूमि के रजिस्ट्रेशन, खसरा, खेतानी, नकल, भूलेख, भूमी नक्शा इत्यादि को ऑनलाइन देख सकते हैं.
पहले भूमि संबंधित दस्तावेज को प्राप्त करने हेतु लोगों को अनेक सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगाने पड़ते थे और भूमि का पुराना रिकॉर्ड प्राप्त करना बहुत कठिन होता था. परंतु अब मध्य प्रदेश सरकार ने इसे ऑनलाइन एमपी भूलेख पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति सरलता पूर्वक अपनी भूमि संबंधित दस्तावेज को आसानी से ऑनलाइन प्राप्त कर सकता है.
Table of Contents
जमीन के पुराना रिकॉर्ड के लिए MP भूलेख पोर्टल
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिलों का भूमि रिकॉर्ड को ऑनलाइन कर दिया गया है. MP Bhulekh portal मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाया गया एक भूमि संबन्धित data’ रिकार्ड रखने बाला एक महत्वपूर्ण पोर्टल है, जिसके माध्यम से मध्य प्रदेश के निवासी घर बैठे ’MP भूलेख पोर्टल” से जमीन का पुराना रिकॉर्ड, जमीन का नक्शा, खसरा,जमीन का नकल, खेतानी, गिरधारी आदि को मोबाइल / कंप्यूटर पर घर बैठे देख सकते हैं.
इससे नागरिकों को सुविधा मिली है. अब मध्य प्रदेश के निवासी को जमीनी दस्तावेज प्राप्त करने के लिए कहीं भी किसी सरकारी दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ता हैl
अर्थात, मध्य प्रदेश जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखने के लिए किसी भी सरकारी दफ्तरों में जाने की आवश्यकता नही है. बल्कि सरकार द्वारा प्रदान की गई ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग करके जमीन का पुराना रिकॉर्ड देख सकते है.
अवश्य पढ़े,
मध्य प्रदेश विवाह रजिस्ट्रेशन करे | मध्यप्रदेश आय प्रमाण पत्र बनाएं |
मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र | आधार कार्ड से राशन कार्ड चेक करें |
मध्य प्रदेश में जमीन का पुराना रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध जिलों की सूची
MP Jameen Ka Purana Record ऑनलाइन उपलब्ध सभी जिलों की सूचि निचे दिया गया है. निम्नांकित जिलों का डाटा ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है जिसे सरलता से निकला जा सकता है.
राजगढ़ (Rajgarh) | इंदौर (Indore) |
उज्जैन (Ujjain) | भोपाल (Bhopal) |
अनूपपुर (Anuppur) | मंदसौर (Mandsaur) |
अलीराजपुर (Alirajpur) | मुरैना (Morena) |
आगर मालवा (AgarMalwa) | मंडला (Mandla) |
बालाघाट (Balaghat) | सिंगरौली (Singrouli) |
बड़वानी (Barwani) | नीमच (Neemuch) |
बैतूल (Betul) | निवाड़ी (Niwari) |
भिण्ड (Bhind) | पन्ना (Panna) |
खरगौन (Khargone) | रायसेन (Raisen) |
बुरहानपुर (Burhanpur) | नरसिंहपुर (Narsinghpur) |
छतरपुर (Chhatarpur) | रतलाम (Ratlam) |
छिंदवाड़ा (Chhindwara) | रीवा (Rewa) |
दमोह (Damoh) | सागर (Sagar) |
दतिया (Datia) | सतना (Satna) |
उमरिया (Umaria) | जबलपुर (Jabalpur ) |
धार (Dhar) | सिवनी (Seoni) |
डिंडौरी (Dindori) | शहडोल (Shahdol) |
झाबुआ (Jhabua) | श्योपुर (Sheopur) |
हरदा (Harda) | शिवपुरी (Shivpuri) |
होशंगाबाद (Hoshangabad) | शाजापुर (Shajapur) |
सीधी (Sidhi) | गुना (Guna) |
अशोकनगर (Ashok Nagar) | टीकमगढ़ (Tikamgarh) |
सीहोर (Sehore) | खण्डवा (Khandwa ) |
कटनी (Katni) | ग्वालियर (Gwalior) |
देवास (Dewas) | विदिशा (Vidisha) |
मध्य प्रदेश में जमीन का पुराना रिकॉर्ड ऑनलाइन कैसे निकालें?
जमीन का पुराना रिकॉर्ड चेक करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है:
- एमपी खसरा खतौनी या MP Jamin ka Purana Record Check करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
- ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज इस प्रकार खुलेगा
- होम पेज मध्य प्रदेश के सभी जिलों का नक्शा दिखाई देगा, यहाँ से अपने सम्बंधित जिला का चयन करे
- जिले का चयन करने के बाद “बंदोबस्त निस्तार पत्रक (स्नैक)” का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे
- इसके बाद एक पॉपअप “Yes” का विकल्प मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना है
- जिसके बाद इस प्रकार का एक नया पेज खुलेगा
- इस पेज पर अपने जिला, तहसील, गांव, अभिलेख, खसरा, पृष्ट संख्या तथा कैप्चा कोड दर करे और विवरण देखे पर क्लिक करे
- विवरण पर क्लिक करते ही जमीन का पुराना रिकॉर्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे डाउनलोड कर सकते है.
एमपी जमीन का नक्शा कैसे निकाले?
दरअसल सरकार चाहती है कि मध्य प्रदेश के निवासी कोई भी सरकारी सुविधाओं का लाभ ऑनलाइन ले सकेl इससे हमारा राज्य और डिजिटल क्षेत्र की ओर बढ़ेगी l इसीलिए सरकार ने भूलेख पोर्टल को लॉन्च किया है l
इसकी मदद से आप अपने भूमि का रिकॉर्ड, रजिस्ट्रेशन, खसरा, भूलेख, खेतानी, नकल, भू नक्शा आदि को ऑनलाइन देख सकते हैं और आवश्यकता पड़ने पर आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं l
MP Bhulekh भूमि संबंधित रिकॉर्ड देखने के लिए नीचे बताई गई स्टेप को फॉलो कर सकते है:
- सर्वप्रथम आपको मध्य प्रदेश भूलेख के ऑफिशियल www.//mpbhulekh.gov.in वेबसाइट पर विजिट करना है
- Website के होम पेज पर लॉगइन आईडी डिपार्टमेंट पासवर्ड और कैप्चा डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें
- यदि आप भू अभिलेख पोर्टल पर पहली visit कर रहे हैं तो आपको left में ग्रीन बटन Register as public user’ पर क्लिक करके रजिस्टर करे
- यदि आप अपने शहर/गांव की सामान्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए रजिस्टर होने की कोई जरूरत नहीं है ’जनरल इनफार्मेशन, आपको वेबसाइट के होमपेज पर आपके शहर से जुड़े भूमि की जानकारी मिल जाएगी l
- भूमिका रिकॉर्ड्स जैसे खसरा, नक्शा, त्रुटि, संभावित कृषि आवश्यक रिक्त, भूमि क्षेत्रफल आदि जानने के लिए दूसरे नंबर का ऑप्शन रिकॉर्ड सुधार पखवाड़ा पर क्लिक करके आप तमाम जानकारी ले सकते हैं l
MP भूलेख नक्शा कैसे देखे?
पहले पहले mpbhulekh.gov.in पर जाएँ, होम पेज पर ही नक्शा वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना जिला, तहसील, गांव को भरे, जमीन या खेत का प्लाट देखने के लिए अपना खसरा संख्या भरने के बाद आप अपने जमीन का विवरण देख सकते हैं l
खसरा नंबर से एमपी जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखने की प्रक्रिया:
MP land records खसरा खतौनी का रिकॉर्ड्स देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट MPbhulekh.gov.in पर जाएँ
- अपना जिला सेलेक्ट करें
- अपना तहसील सेलेक्ट करें
- अपना गांव
- खसरा /नक्शा चुने
- अपने जमीन का खसरा संख्या चुने
- अब आप खसरा खतौनी चेक कीजिए
- लैंड रिकॉर्ड डाउनलोड कीजिए
एमपी जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकालने हेतु हेल्पलाइन नंबर
यदि मध्य प्रदेश जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखने में किसी प्रकार की समस्या हो रहा हो, तो निचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है. ये हेल्पलाइन नंबर सभी नागरिको के लिए है:
- Helpline Number : 0751-2441-200
- Toll Free Number : 1800-233-6765
- Fax Number : 0751-2441-202
FAQ: एमपी जमीन का पुराना रिकॉर्ड सम्बंधित प्रश्न
Q. एमपी जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें ?
- Step 1. जमीन का रिकॉर्ड देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ
- Step 2. फिर view रजिस्ट्रेट डॉक्यूमेंट’ वाले विकल्प पर क्लिक करे
- Step 3. अपने जमीन के रिकॉर्ड का तारीख, समय और जमीन का रजिस्टर्ड date एवं साल चुने
- Step 4. फिर सर्च बटन पर क्लिक करते ही आपकी भूमि संबंधित जानकारी दिखाई देने लगेगी
Q. पुरानी रजिस्ट्री कैसे निकाले ?
- igrsup.gov.in पर जाएं
- फिर फिर संपत्ति विवरण का विकल्प चुने
- ग्राम एवं शहर सेलेक्ट करें
- जिला तहसील एवं खसरा चुने
- खाता विवरण को सेलेक्ट करें
- और ऑनलाइन रजिस्ट्री चेक करें
Q. क्या हम ऑनलाइन मोबाइल द्वारा अपने खतौनी निकाल सकते हैं ?
जी हां’ आप ऑनलाइन मोबाइल द्वारा ही भूलेख खतौनी आसानी से निकाल सकते हैं l
Q. एमपी भूलेख खसरा नंबर कैसे चेक करें ?
खसरा नंबर चेक करने के लिए पहले एमपी भूलेख में लॉगिन करें, होम पेज पर सर्च पर क्लिक करें, अगले पेज पर खसरा खतौनी पर क्लिक करे और जिला तहसील गांव और कच्चा विवरण दर्ज करके आप खसरा नंबर के सारे रिकॉर्ड्स प्रदर्शित देख सकते है.
Q. मैं एमपी में अपना लैंड रिकॉर्ड कैसे चेक कर सकता हूं?
- एमपी भू पोर्टल को ओपन करे
- होम पेज से जिले के नक्शे पर क्लिक करें
- बंदोबस्त निस्तार पत्रक पर क्लिक करें
- Yes पर क्लिक करें
- अभिलेखागार फॉर्म को भरे
- इसके बाद एमपी लैंड रिकॉर्ड चेक करे
एमपी जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकालने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध है. अब कोई भी व्यक्ति अपने जमीन का पुराना रिकॉर्ड घर बैठे ऑनलाइन निकाल सकते है. यदि रिकॉर्ड निकालने में कोई परेशानी होती है, तो हमें कमेंट कर बताए ताकि हम आपकी मदद कर सकते है.