PAN Aadhar Link Status: पैन आधार कार्ड लिंक स्टेटस कैसे चेक करे

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

आधार कार्ड का भारत का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसका उपयोग विभिन्न सेवाओं एवं योजनाओं के लिए किया जाता है. यदि आपके पास भी आधार कार्ड है, और आधारपैन कार्ड से लिंक है, तो इन सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है. पैन आधार कार्ड से लिंक करने करने का अंतिम थिति हाल ही में खत्म हुआ है. अभी तक आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक नही है, तो लिंक कराने के लिए 1,000 रूपये तक का फ़ीस देना पड़ सकता है.

बहुत से लोगो को पता नही होता है कि उनका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक है या नही. इसलिए, इस पोस्ट में Aadhar Card PAN Card Link Status चेक करने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया बताया गया है, जिसे फॉलो कर बेहद कम समय में पैन कार्ड आधार लिंक स्टेटस चेक कर सकते है.

PAN Aadhaar Link Status Check विवरण

आर्टिकल का नामपैन आधार लिंक स्टेटस कैसे चेक करे?
ऑफिसियल विभागआयकर विभाग भारत सरकार
लाभार्थीभारत के सभी नागरिक
उपयोगसरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु
प्रोसेसऑनलाइन
जरुरी डाक्यूमेंट्सपैन कार्ड
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.incometax.gov.in/iec/foportal/

Aadhar PAN Link Status Check कैसे करें

अधिकारिक सुचना के अनुसार यदि आप निर्धारित समय के अंतर्गत आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक करा लिए है, तो आपका कार्ड चालू रहेगा. अन्यथा एक निश्चित समय के बाद आपका पैन कार्ड बंद हो जाएगा. यदि आपको पता नही है की आपका पैन आधार कार्ड से लिंक या नही, तो Aadhar PAN Link Status Check करने की प्रक्रिया को फॉलो कर सुनिश्चित करे की आपका पैन कार्ड आधार से लिंक या नही.

  • सबसे पहले Aadhar PAN Card Link Status चेक करने के लिए इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट  https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/hi को ओपन करे.
  • ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज से Quick Links के सेक्शन में आए.
  • इस पेज से “आधार लिंक स्टेटस” के विकल्प पर क्लिक करे.
PAN Aadhar Link Status Dekhe
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा. इस पेज पर अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड दर्ज करे. इसके बाद View Link Aadhaar Status पर क्लिक करे.
Pan Aadhar Link Status Dekhe Online
  • इसके बाद PAN Card Aadhar Link Status से जुड़े जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • ध्यान दे: यदि आपका पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक होगा, तो इस प्रकार का मेसेज स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • यदि पैन आधार से लिंक नहीं होगा, तो “आधार लिंक को स्थिति देखें” वाले बटन पर क्लिक करने के बाद इस प्रकार का मेसेज दिखाई देगा.

इस प्रकार PAN Aadhar Link Status चेक कर सकते है. यदि आपको पता चलता है की आपका पैन कार्ड आधार से लिंक नही है, तो निर्धारित फीस का भुगतान कर ऑनलाइन अधिकारिक वेब पोर्टल से पैन कार्ड में आधार लिंक कर सकते है.

SMS से पैन आधार लिंक स्टेटस कैसे चेक करे

ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट से पैन कार्ड लिंक स्टेटस चेक करने के अलावे SMS के माध्यम से भी कुछ ही समय में लिंक स्टेटस चेक कर सकते है. PAN Aadhar Link Status चेक करने की प्रक्रिया इस प्रकार है.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के SMS बॉक्स को ओपन करे.
  • इसके बाद मेसेज में UIDPAN <12 digit Aadhaar number> < 10 digit PAN number> दर्ज करे.
  • ध्यान दे: आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर सावधानी से दर्ज करे.
  • सभी जानकारी अर्थात कार्ड नंबर दर्ज करने के बाद ‘567678’ or ‘56161’ पर सेंड कर दे.
  • Send करने के बाद थोड़ा सा इन्तेजार करे, उसके बाद एक मेसेज आएगा.
  • यदि आपका आधार कार्ड पैन से लिंक होगा, तो इस प्रकार का मेसेज मिलेगा. “Aadhaar is already associated with PAN (number) in ITD database. Thank you for using our services.”
  • और यदि पैन कार्ड में आधार कार्ड लिंक नही होगा, तो इस प्रकार का मेसेज मिलेगा. Aadhaar is not associated with PAN (number) in ITD database. Thank you for using our services.”

उपरोक्त दोनों प्रक्रिया से पैन आधार कार्ड लिंक स्टेटस चेक कर सकते है.

पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करे?

यदि पैन आधार लिंक स्टेटस चेक करने के बाद यह पता चलता है कि आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नही है, तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कर सकते है.

  • ऑफिसियल वेबसाइट से Quick Links के सेक्शन में से Link Aadhaar पर क्लिक करे.
  • इसके बाद पैन कार्ड नंबर और आधार नंबर दर्ज कर वेरीफाई पर क्लिक करे.
  • वेरीफाई करने के बाद Continue to Pay Through e-Pay Tax पर क्लिक करे.
  • इसके बाद पैन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज कर कंटिन्यू पर क्लिक करे.
  • Income Tax के सेक्शन में से Proceed पर क्लिक करे.
  • निर्धारित चालान का पेमेंट कर कंटिन्यू पर क्लिक करे. ध्यान दे, 1,000 तक का पेमेंट करना पड़ सकता है.
  • पेमेंट पूरा होने के बाद पुनः Link Aadhaar पर क्लिक करे.
  • इसके बाद पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज कर वेरीफाई करे.
  • फिर आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP वेरीफाई करे.
  • इसके बाद UIDAI को पैन कार्ड आधार से लिंक करने के लिए नोटिफिकेशन भेज दिया जाएगा.
  • पैन आधार लिंक होने पर आपके मोबाइल पर मेसेज भेज कर जानकारी दे दी जाएगी.

सम्बंधित पोस्ट:

PAN Aadhar Link Status चेक करने से जुड़े प्रश्न: FAQs

Q. क्या मोबाइल से PAN Aadhar Link Status चेक कर सकते है?

हाँ, अपने मोबाइल से पैन आधार कार्ड लिंक स्टेटस चेक कर सकते है. इसके लिए incometax.gov.in को ओपन कर आधार लिंक स्थिति पर क्लिक कर पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर डाले और लिंक स्टेटस चेक कर सकते है.

Q. पैन आधार लिंक स्टेटस चेक करने पर क्या मेसेज दिखाई देगा?

ऑनलाइन पैन आधार कार्ड स्टेटस चेक करने पर निम्न मेसेज दिखाई देगा.
Aadhaar is linked with PAN card
Aadhaar is not linked with PAN card
The Aadhaar PAN linking request is pending for approval.

Q. क्या पैन कार्ड में आधार लिंक करना जरुरी है?

हाँ, बिना आधार कार्ड लिंक किए हुए, पैन कार्ड का लाभ प्राप्त नही कर सकते है. क्योंकि, आधार कार्ड के बिना पैन कार्ड का उपयोग नही किया जा सकता है. इसलिए, पैन कार्ड में आधार लिंक करना जरुरी है.

Q. कैसे पता करें कि पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है?

पैन कार्ड आधार से लिंक है या नही चेक करने के लिए आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/hi पर जाए और आधार लिंक स्थिति पर क्लिक कर पैन कार्ड और आधार नंबर चेक चेक करे.

Q. पैन को आधार से लिंक नहीं किया तो क्या होगा?

पैन को आधार से लिंक नहीं करने पर बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट और सेविंग खाते के अलावे कोई भी अकाउंट नहीं खुलवा सकते है. इसके अलावा बैंक में 50,000 रुपये से अधिक की रकम जमा नहीं कर सकते हैं. साथ ही पैन कार्ड बंद भी हो सकता है.

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment