परिवार आईडी कैसे निकाले ऑनलाइन 2024

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

समग्र परिवार आईडी मध्य प्रदेश की सबसे लोकप्रिय एवं महतवपूर्ण पहचान आईडी है. इस आईडी के अनुसार ही सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है. यदि किसी के पास समग्र परिवार आईडी नही है, तो वे सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त नही कर सकते है.

ऐसे में आपके पास परिवार आईडी होना आवश्यक है. यहाँ घर बैठे ऑनलाइन समग्र परिवार आईडी कैसे निकाले की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया उपलब्ध किया गया है. जिसे फॉलो कर कोई भी नागरिक अपना परिवार आईडी देख सकते है.

Note: परिवार आईडी निकालने के लिए आपके पास सदस्य परिवार आईडी होना अनिवार्य है.

समग्र परिवार आईडी क्या है और जरुरत क्यों है?

मध्य प्रदेश में समग्र परिवार आईडी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो कमजोर, निर्धन वर्ग, वृद्ध श्रमिक, निशक्त जनों, कन्या, विधवा, महिलाओं, आश्रित बच्चे, बीमार सदस्य आदि की सामाजिक सुरक्षा प्रदान करता है. इसके साथ सरकार द्वारा शुरू किए गए विभिन्न योजनाओं का लाभ भी उपलब्ध करता है.

राज्य सरकार द्वारा परिवार के मुखिया को 9 अंक का एक यूनिक सदस्य आईडी प्रदान किया जाता है, जिसमे परिवार की सभी सदस्यों का नाम होता है. इसमें सभी जानकारी उपलब्ध है, जिसमे परिवार को पहचानने और सरकारी योजना का लाभ लेने में मदद मिलती है.

इसलिए, राज्य के सभी परिवार को समग्र परिवार आईडी बनाने के लिए पहले आवेदन करना पड़ता है. आपका आवेदन होने के कुछ दिन बाद आपको समग्र आईडी प्रदान किया जाएगा, जिससे विभिन्न प्रकार का लाभ प्राप्त कर सकते है.

समग्र परिवार आईडी कैसे निकाले?

अधिकारिक वेबसाइट पोर्टल यानि समग्र पोर्टल से समग्र परिवार आईडी डाउनलोड या निकालने के विभिन्न तरीके उपलब्ध है. लेकिन यहाँ ऐसे प्रक्रिया को दर्शाया गया है, जिसे फॉलो करना बेहद सरल और सटीक है. अर्थात, केवल कुछ ही मिनटों में अपना परिवार आईडी निकाल सकते है.

परिवार आईडी कैसे निकालें की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया इस प्रकार है:

स्टेप 1: समग्र पोर्टल पर जाए

ऑनलाइन समग्र परिवार आईडी निकालने या देखने के लिए सबसे पहले मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. अर्थात, अपने मोबाइल या लैपटॉप के सर्च बार में samagra.gov.in लिखकर सर्च करे

या डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए समग्र पोर्टल के लिंक पर क्लिक करे

Samagra ID Check kare

स्टेप 2: सदस्य आईडी से जानकारी देखें पर क्लिक करे

समग्र पोर्टल के होम पर जाने के बाद वहाँ विभिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देगा. लेकिन परिवार आईडी निकालने के लिए “समग्र आईडी जाने” के सेक्शन में जाए और सदस्य आईडी से जानकारी देखें के विकल्प पर क्लिक करे. जैसे निचे दिखाया गया है:

Samagra Pariwar ID Check kare

स्टेप 3: समग्र सदस्य आईडी दर्ज करे

सदस्य आईडी के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. वहाँ आपसे समग्र परिवार एवं सदस्य की जानकारी के बारे में पूछा जाएगा. खाली बॉक्स में अपना समग्र सदस्य आई डी दर्ज करे. इसके बाद इमेज वेरिफिकेशन कोड दर्ज करे. जैसे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है:

Samagra Pariwar ID Dekhe

स्टेप 4: समग्र परिवार आईडी देखें

नए पेज पर अपना समग्र सदस्य आईडी दर्ज करने के बाद वेरिफिकेशन कोड भरकर परिवार के सदस्यों की सूचि के विकल्प पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज परिवार आईडी से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध होगा.

इस समग्र परिवार आईडी में सदस्यों का नाम, ग्राम, आवास, समग्र आईडी संख्या आदि उपलब्ध होगा.

स्टेप 5: परिवार आईडी निकाले

इस पेज से समग्र परिवार आईडी निकालने के लिए प्रिंट पर क्लिक करे. आईडी को प्रिंट कर कार्ड के रूप में रख सकते है. क्योंकि, सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु समग्र परिवार आईडी का हार्ड कॉपी रखना अनिवार्य है.

Note: समग्र परिवार आईडी निकालने के लिए की स्टेप by स्टेप जानकारी को फॉलो कर आप भी अपना सदस्य परिवार आईडी सरलता से निकाल या देख सकते है.

Quick Step: समग्र परिवार आईडी कैसे देखें

  • सबसे पहले समग्र पोर्टल पर जाए
  • होम पेज से सदस्य परिवार की जानकारी देखे के विकल्प पर क्लिक करे
  • नए पेज पर अपना सदस्य परिवार आईडी यानि संख्या दर्ज करे
  • कैप्चा कोड को भरें
  • परिवार की जानकारी देखे के विकल्प पर क्लिक करें
  • क्लिक करते ही अपने सदस्य एवं परिवार का आईडी संख्या देखें.

परिवार आईडी डाउनलोड कैसे करें

  • सबसे पहले, मध्य प्रदेश अधिकारिक समग्र पोर्टल https://samagra.gov.in पर जाए.
  • अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से “समग्र आईडी जाने” विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब अपने समग्र आईडी के 8 अंको का नंबर दर्ज करे.
  • नंबर दर्ज करने के बाद काप्त्चा कोड डाले और सर्च पर क्लिक करे.
  • क्लिक करते ही परिवार आईडी आ जाएगा, जिसे क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है.

शरांश:

समग्र परिवार आईडी निकालने के लिए पहले समग्र पोर्टल samagra.gov.in पर जाए. होम पेज से “समग्र आईडी जानें” के सेक्शन में से समग्र परिवार एवं सदस्य आई डी जानें, सदस्य आईडी से जानकारी देखें, परिवार आईडी से, परिवार सदस्य आईडी से, मोबाइल नंबर से, आदि में से किसी भी विकल्प को सेलेक्ट पर अपनी जानकारी दर्ज करे. समग्र परिवार आईडी स्क्रीन पर दिखाई देगा.

इसे भी पढ़े,

आधार कार्ड से समग्र ID कैसे निकालेंनाम से समग्र आईडी कैसे निकाले
मध्य प्रदेश जमीन का पुराना रिकॉर्डमध्य प्रदेश विवाह रजिस्ट्रेशन कैसे करे
समग्र आईडी में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ेसमग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक करें

परिवार आईडी सम्बंधित प्रश्न

Q. परिवार आईडी कैसे चेक करे?

समग्र परिवार आई डी चेक करने के लिए आपके घर के किसी भी सदस्य का सदस्य आईडी होना आवश्यक है. इसके बाद समग्र वेब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन परिवार आईडी चेक कर सकते है.

Q. परिवार आईडी निकालने लिए अधिकारिक वेबसाइट कौन है?

समग्र परिवार आईडी निकालने के लिए मध्य प्रदेश द्वारा संचालित वेबसाइट https://samagra.gov.in/ है. किसी भी समग्र आईडी को यहाँ से निकाल सकते है.

Q. मैं अपना समग्र आईडी नंबर कैसे जान सकता हूं?

अपना समग्र आईडी नंबर निकालने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और समग्र आईडी परिवार आईडी द्वारा जाने के विकल्प पर क्ल्सिक करे. इसके बाद परिवार आईडी और captcha कोड दर्ज कर अपना समग्र आईडी देखे.

Q. सदस्य समग्र आईडी कैसे प्राप्त करें?

सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in को ओपन करे और समग्र आईडी जाने के विकल्प में से किसी भी एक को सेलेक्ट करे. इसके बाद आपना समग्र आईडी नंबर डाले और प्रिंट करे पर क्लिक करे. क्लिक करते ही आपका परिवार आईडी निकल जाएगा, प्रिंट पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है.

Q. परिवार आईडी कैसे खोजे?

समग्र परिवार आईडी खोजने के लिए पहले समग्र पोर्टल पर जाए और मोबाइल नंबर से खोजे के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाले और सर्च के विकल्प पर क्लिक करे. क्लिक करते ही समग्र परिवार आईडी आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment