दिल्ली राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे 2024

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

यदि आप दिल्ली के रहने वाले है और आपके राशन कार्ड उपभोक्ता है. तथा आपके राशन कार्ड खो गया है, मिल नही रहा है, या बनने के बाद अभी तक आया नही है. तो इस स्थिति में राज्य सरकार द्वारा संचालित अधिकारिक वेबसाइट से दिल्ली राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है. राशन कार्ड विभिन्न योजनाओं के लाभ प्राप्त करने के लिए दस्तावेज के रूप में भी इस्तेमाल होता है.

इसलिए, दिल्ली में रहने वाले प्रत्येक परिवार के पास राशन कार्ड होना आवश्यक है. यदि नही है, तो अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है. दिल्ली राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे की प्रक्रिया निचे स्टेप by स्टेप बताया गया है जिसे फॉलो भी कर सकते है.

दिल्ली राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए दस्तावेज

यदि आपका राशन कार्ड खो गया है, या अभी तक बनकर नही आया है और आप ऑनलाइन दिल्ली राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते है, तो निम्न दस्तावेज या जानकारी आपके पास होना आवश्यक है.

  • आधार कार्ड
  • परिवार के मुखिया का नाम
  • राशन कार्ड नंबर
  • जन्म तिथि
  • मोबाइल नंबर
  • परिवार के सदस्यों का नाम

ऑनलाइन दिल्ली राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे?

अपने मोबाइल या लैपटॉप के मदद से दिल्ली राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो कर सकते है.

स्टेप 1: दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले e खाद्द सुरक्षा के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर सकते है.

स्टेप 2: अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से Citizen’s Corner में जाए और Get E Ration Card के विकल्प पर क्लिक करे.

स्टेप 3: इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहाँ निम्न प्रकार की जानकारी दर्ज करे.

1.Ration Card No: राशन कार्ड नंबर डाले
2.Name of the Head of Family(HOF): परिवार के मुखिया का नाम
3.Aadhaar No. of HOF/NFS ID: आधार संख्या
4.Year of Birth of HOF: जन्म थिति
5.Mobile No. as given in the NFS Application
or Registered later in NFS website: मोबाइल नंबर डाले

स्टेप 4: सभी जानकारी दर्ज कर Captcha Code डालकर “Continue” पर क्लिक करे.

स्टेप 5: क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा. उस OTP को बॉक्स में डालकर वेरीफाई करे.

स्टेप 6: इसके बाद अपने परिवार के किसी भी सदस्य का आधार नंबर दर्ज कर डाउनलोड पर क्लिक करे.

इस प्रकार दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन बेहद कम समय में डाउनलोड कर सकते है.

दिल्ली के निम्न जिलों का राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है

दिल्ली सेन्ट्रलदिल्ली पूर्वी
नई दिल्लीदिल्ली उतरी
शहदरादिल्ली उत्तर पूर्वी जिला
उत्तर पच्क्षिम दिल्ली जिलादक्षिण दिल्ली जिला
दक्षिर पश्चिम जिलादक्षिण पूर्वी दिल्ली जिला
पच्क्षिम दिल्ली जिला

Quick Process: दिल्ली राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे?

  • सबसे पहले Food & Supply के ऑफिसियल वेबसईट को ओपन करे.
  • Citizen’s Corner में से Get E Ration Card पर क्लिक करे.
  • इसके बाद नए पेज पर मांगे गए सभी जानकारी दर्ज करे. जैसे राशन कार्ड नंबर, आधार नंबर आदि
  • राशन कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करे.
  • इसके बाद फैमली के किसी व्यक्ति का राशन कार्ड नंबर डाले
  • उसके बाद डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करे.
  • क्लिक करते ही दिल्ली राशन कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.

इसे भी पढ़े,

शरांश:

दिल्ली राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे के लिए अधिकारिक वेबसाइट nfs.delhigovt.nic.in को ओपन करे. इसके बाद Citizen’s Corner के विकल्प में से Get E Ration Card पर क्लिक करे. इसके बाद नए पेज पर मांगे गए सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करे और captcha code दर्ज कर continue करे. क्लिक करने के बाद otp मोबाइल पर आएगा. उसे दर्ज कर अपने परिवार के किसी भी सदस्य का आधार नंबर दर्ज करे और डाउनलोड पर क्लिक कर दे.

दिल्ली राशन कार्ड सम्बंधित प्रश्न: FAQs

Q. दिल्ली राशन कार्ड का प्रिंट कैसे निकाले?

ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट से दिल्ली राशन कार्ड का प्रिंट निकालने के लिए पहले वेबसाइट को ओपन करे. होम पेज से Get E Ration Card पर क्लिक कर आवश्यक जानकारी डाले और अपना राशन कार्ड प्रिंट निकाले.

Q. दिल्ली में न्यू राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

नए राशन कार्ड डाउनलोड करने हेतु ऑफिसियल वेबसाइट nfs.delhigovt.nic.in पर जाए और सिटीजन कार्नर से राशन कार्ड के लिंक पर क्लिक कर आवश्यक जानकारी एवं काप्त्चा कोड डाले और सर्च पर क्लिक करे. इसके बाद डाउनलोड राशन कार्ड पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है.

Q. दिल्ली राशन कार्ड मोबाइल पर कैसे निकाले?

दिल्ली राशन कार्ड मोबाइल पर निकालने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और सिटीजन कार्नर से राशन कार्ड पर क्लिक कर जानकारी डाले और राशन कार्ड को मोबाइल में डाउनलोड करे.

दिल्ली राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे की पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप इस पोस्ट में बताया है. इस प्रक्रिया के मदद से कोई व्यक्ति अपने घर बैठे ऑनलाइन दिल्ली राशन कार्ड निकाल सकते है. यदि डाउनलोड की प्रक्रिया में कोई परेशानी हो रही हो, तो हमें कमेंट करे. आपके प्रश्न का जवाब हम जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे.

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment