पैन कार्ड भारत का यूनिक पहचान प्रमाण पत्र है जिसे प्रत्येक व्यक्ति को बनाना अनिवार्य है. ऐसे में यदि आपने पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किया है और इसके बारे में कुछ अधिक जानकारी नही है, तो पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है.
PAN का आवेदन करने के बाद इसका हार्ड कॉपी में प्राप्त होने में 15-20 दिन का समय लगता है. लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया का उपयोग कर पैन कार्ड का स्टेटस महज दो दिन के अन्दर चेक कर सकते है. पैन कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करे के सन्दर्भ में सभी आवश्यक जानकारी निचे उपलब्ध है. जो पैन कार्ड का स्टेटस चेक करने में विभिन्न प्रकार से मदद करते है.
अधिकारिक वेबसाइट के मदद से अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से पैन कार्ड स्टेटस कुछ ही मिनट में निकाल सकते है. इसलिए, यहाँ पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के स्टेप by स्टेप प्रकिया उपलब्ध कराया गया है.
Table of Contents
ऑनलाइन पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे?
पैन कार्ड स्टेटस निकालना उतना ही आसान है जितना मोबाइल में गूगल निकालना है. क्योंकि, ऐसे ही कुछ steps है जिसे फॉलो कर आप पैन कार्ड स्टेटस निकाल सकते है.
दरअसल, सरकार द्वारा पैन कार्ड बनाने और जारी करने जिम्मेवारी दो एजेंसियों NSDL (नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड) और UTIITSL (यूटीआई इन्फ्राट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड को दे दिया है. अतः इन एजेंसियों के अधिकारिक वेबसाइट को फॉलो कर PAN Card Status सरलता से निकाल सकते है.
NSDL पोर्टल से पैन कार्ड का स्टेटस कैसे देखे?
यदि आपने पैन कार्ड के लिए आवेदन किये है, तो एनएसडीएल के अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पैन कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन मोबाइल से भी चेक कर सकते है. इसके स्टेप by स्टेप प्रक्रिया इस प्रकार है:
- अपने पैन कार्ड का ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के लिए अपने मोबाइल के ब्राउज़र में NSDL लिखकर सर्च करे. या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
- NSDL के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ के बाद इस प्रकार का पेज ओपन होगा.
- इस पेज पर पूछे गए जानकारी दर्ज करे. इस प्रकार:-
- Application Type: New/Change Request का ऑप्शन सेलेक्ट करें
- ACKNOWLEDGEMENT NUMBER: 15 अंकों का एक्नॉलेजमेंट नंबर दर्ज करे
- Note: पैन कार्ड का आवेदन करते समय एक रिसीप्ट मिला होगा. उस पेज एक 15 अंको का नंबर उपलब्ध होगा, उसे दर्ज करना है.
- Verify Status: दिए गए इमेज वेरिफिकेशन कोड को Enter the code shown के बॉक्स में दर्ज करे
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद “Submit” के विकल्प पर क्लिक करे.
- सबमिट के विकल्प पर करने के बाद पैन कार्ड स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा. उस पेज का स्क्रीन शॉट ले सकते है.
UTI वेबसाइट से पैन कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें?
यदि आपने UTI पोर्टल के माध्यम से पैन कार्ड का आवेदन किया है, तो UTIITSL द्वारा एक 10 अंको कूपन कोड मिला होगा. उस कूपन नंबर द्वारा PAN Card Application Status को ऑनलाइन UTI पोर्टल के माध्यम से चेक कर सकते है.
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल के ब्राउज़र में UTIITSL सर्च कर अधिकारिक वेबसाइट ओपन करे. या निचे दिए UTIITSL के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
- ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर विभिन्न प्रकार का विकल्प दिखाई देगा. होम पेज से Pan Card Services सेक्शन में जाए और Track Your Pan के विकल्प पर क्लिक करे. जैसे निचे दिखाया गया है:
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद इस प्रकार का एक फॉर्म ओपन होगा.
- इस फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी इस प्रकार दर्ज करे:
- Application Coupon number/ PAN number: यहाँ अपना कूपन नंबर दर्ज करे.
- और यदि पैन कार्ड में सुधार के लिए आवेदन किए है, तो अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करे
- Date of Birth /Incorporation: अपना जन्म थिति दर्ज करे
- Captcha: इमेज वेरिफिकेशन कोड दर्ज करे.
- इसके बाद “Submit” के विकल्प पर क्लिक करे.
- सबमिट के विकल्प पर क्लिक करने के बाद पैन कार्ड का स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगा.
आधार नंबर से PAN Card Status कैसे चेक करे
NSDL & UTI के ऑफिसियल वेबसाइट के अलावा आधार कार्ड से भी पैन कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है. यहाँ PAN कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें के स्टेप by स्टेप प्रोसेस दिखाया गया है जिसे आप फॉलो भी कर सकते है.
- सबसे पहले पाने मोबाइल से इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट जाए. या दिए गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट इनकम टैक्स के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
- होम पेज के ‘Quick Links’ के सेक्शन में थोड़ा नीचे जाने पर ‘Instant E-PAN का लिंक दिखाई देगा, उस विकल्प पर क्लिक करे. जैसे निचे दिखाया गया है.
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. इस पेज से Check Status/ Download PAN के विकल्प के निचे Continue पर क्लिक करे
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपसे आधार कार्ड नंबर दर्ज करने के लिए बोला जाएगा. वहाँ अपना आधार कार्ड दर्ज कर Continue के विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा. OTP को वेरीफाई कर पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है.
नाम एवं जन्मतिथि से पैन कार्ड का स्टेटस चेक कैसे करें?
- सबसे पहले एनएसडीएल की अधिकारिक वेबसाइट पर वेबसाइट जाए
- इस पेज से Name के सामने वाले आइकॉन को टिक करे
- Last Name/Surname, First Name और Middle Name दर्ज करे
- Date of Birth/Incorporation के सामने अपनी जन्मतिथि दर्ज करे
- कंपनियां संस्थान होने पर रजिस्ट्रेशन की तारीख डालें।
- इसके बाद SUBMIT के बटन पर क्लिक करे
SMS द्वारा पैन कार्ड स्टेटस कैसे देखे?
- सबसे पहले अपने मोबाइल का मेसेज बॉक्स खोले
- मेसेज बॉक्स में NSDLPAN लिखने के बाद 15 अंकों का एकनॉलेजमेंट नंबर दर्ज करे
- इसके बाद 57575 पर SMS कर दे
- SMS करने के बाद एक SMS आएगा जिसमे पैन कार्ड का स्टेटस उपलब्ध होगा.
बिना रसीद नंबर के PAN Card Status कैसे चेक करे?
TIN-NSDL ने पैन कार्ड आवेदकों के लिए पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए कई तरीके उपलब्ध कराए है. उनमे से एक बिना रसीद के पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे है.
- टीआईएन-एनएसडीएल अधिकारिक वेबसाइट पर जाए
- इस पेज से “PAN – New/Change Request” के विकल्प पर क्लिक करें
- बिना रसीद नंबर के पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए Name सेक्शन पर टिक करे
- खली बॉक्स में अपना उपनाम, पहला नाम, मध्य नाम और जन्मतिथि डालें
- इसके बाद स्टेटस चेक करने के लिए “Submit” बटन पर क्लिक करें.
पैन कार्ड स्टेटस आधार नंबर से चेक करे
- इनकम टैक्स ई-फाइलिंग की वेबसाइट को ओपन करे.
- अपने 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें.
- इसके बाद कैप्चा कोड डालें.
- अब ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद पैन कार्ड का स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगा.
Note: ऑफलाइन और ऑनलाइन PAN Card Status Kaise Check Kare के स्टेप by स्टेप प्रक्रिया उपलब्ध कराया गया है. उम्मीद है कि आपको उपरोक्त प्रोसेस पसंद आए होंगे.
इसे भी पढ़े,
सामान्य प्रश्न: FAQs
Q. आवेदन के कितने दिन बाद पैन कार्ड स्टेटस देख सकते हैं?
पैन कार्ड के आवेदन करने के 2 से 10 दिन के अन्दर पैन कार्ड स्टेटस देख सकते है. इसके लिए आधार कार्ड, या रसीद नंबर का उपयोग कर सकते है.
Q. अपना पैन कार्ड कैसे चेक करे?
पैन कार्ड चेक करने के विभिन्न प्रक्रिया है. जैसे मोबाइल से “57575″ पर SMS करके भी पैन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है. या अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी कर सकते है.
Q. पैन कार्ड को कैसे ट्रैक करे?
ऑनलाइन और ऑफलाइन पैन कार्ड को ट्रैक करने के कई विकल्प उपलब्ध है. जैसे ऑनलाइन पोर्टल से, sms से और तरीको के माध्यम से ट्रैक कर सकते है. पहले अधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in पर जाए और ई पैन कार्ड पर क्लिक कर जानकारी डाले और अपने पैन कार्ड को ट्रैक करे.
Mera pan card gum gya hai mujhe pan card number nikala hai
Pan Card Kho Jane ke bad Online download kar sakte hai. iske liye ise follow bhi kar sakte hai: https://rojgarmantra.in/duplicate-pan-card-download-kaise-kare/