Shiksha Portal ekyc Kaise Kare: मध्यप्र देश द्वारा कक्षा 9 से 12 में पढ़ने वाले बालक एवं बालिकाओं के लिए शिक्षा पोर्टल पर आधार ई-केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया गया है. eKYC करने वाले सभी छात्रों को छात्रवृति का पैसा उनके आधार से जुड़े बैंक खाते में ट्रान्सफर किया जाएगा.
सरकार द्वारा शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर अलग-अलग प्रकार के कार्य किए जाते हैं. उन्ही में से एक शिक्षा पोर्टल ई केवाईसी है जिसे करना प्रत्येक विद्यार्थी के लिए आवश्यक है. यदि आपको MP Shiksha Portal eKYC कैसे करे के बारे में जानकारी नही है, तो इस पोस्ट में शिक्षा पोर्टल पर ई-केवाईसी करने की पूरी प्रक्रिया दिया गया है.
इस पोर्टल को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लांच किया गया है, जिसपर शिक्षण संबंधित सभी प्रकार की सुविधाएं सरकार द्वारा प्रदान किया गया है. विद्यार्थी इस पोर्टल का उपयोग कर बेहद कम समय में Shiksha पर Portal eKYC कर सकते है.
Table of Contents
MP Shiksha Portal क्या है?
शिक्षा पोर्टल मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लांच किया गया एक ऐसा पोर्टल है जहां पर शिक्षा संबंधित सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध किया गया है.
ऑनलाइन शिक्षा पोर्टल पर क्लास 9 से 12 में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को आधार ई-केवाईसी की सुविधा उपलब्ध की गई है, जो भी विद्यार्थी Aadhaar OTP या Biometric द्वारा eKYC करते है, उन्हें निर्धारित स्कॉलरशिप के अंतर्गत भुगतान किया जाएगा.
आर्टिकल का नाम | Shiksha Portal Ekyc Kaise Kare |
किसने लांच किया | मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लांच किया गया है. |
इस पोर्टल का लाभ किसको प्राप्त होगा | मध्य प्रदेश के छात्र |
शिक्षा पोर्टल का उद्देश्य | शिक्षा से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | http://shikshaportal.mp.gov.in/ |
साल | 2023 |
MP Shiksha Portal eKYC के लिए आवश्यक दस्तावेज
शिक्षा पोर्टल पर eKYC करने के लिए कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है, जिसे आपके पास होना आवश्यक है. जैसे;
- आधार कार्ड
- समग्र परिवार आईडी
- मेम्बर आईडी
- एक्टिव मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए.
- बैंक अकाउंट डिटेल्स, आदि.
ऑनलाइन एमपी शिक्षा पोर्टल पर ई केवाईसी कैसे करे?
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्कॉलरशिप योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट से ई केवाईसी करना महत्वपूर्ण है. Shiksha Portal eKYC करने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया निचे उपलब्ध है.
- सबसे पहले अपने शिक्षा पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट http://shikshaportal.mp.gov.in/ को ओपन करे.
- ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज से eKYC के बटन पर क्लिक करे.
- eKYC बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
- उस पेज पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर, पुनः वेरीफाई करने के लिए उसी नंबर को डाले.
- इसके बाद काप्त्चा कोड दर्ज कर OTP प्राप्त करे के विकल्प पर क्लिक करे.
- मोबाइल नंबर पर आए OTP को बॉक्स में दर्ज कर उसे वेरीफाई करे.
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, इस पेज मांगे गए सभी जानकारी एवं समग्र आईडी डाले.
- फिर काप्त्चा कोड दर्ज कर और विद्यार्थी की जानकारी देखे पर क्लिक करे.
- क्लिक करते ही समग्र आईडी में उपलब्ध सभी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- उसी पेज से आधार eKYC करे के विकल्प पर क्लिक करे.
- ekyc करने के लिए अपना आधार नंबर डाले और “OTP द्वारा eKYC करे” पर क्लिक करे.
- मोबाइल पर प्राप्त OTP को बॉक्स में दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करे. वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आधार E-Kyc successfully submitted सबमिट होने का मैसेज आ जाएगा.
- इस प्रकार ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से MP Shiksha Portal eKYC कर सकते है.
Shiksha Portal पर मिलने वाली सेवाएं
राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई शिक्षा पोर्टल पर विभिन्न प्रकार की सेवाएँ विद्यार्थियों एवं नागरिकों के लिए उपलब्ध है, जो इस प्रकार है.
- छात्रवृत्ति योजना
- छात्रवृत्ति योजना के बारे में जानकारी
- शिक्षा संबंधित जानकारी
- छात्रवृत्ति सम्बंधित स्टेटस चेक करने की सुविधा
- नामांकन रिपोर्ट प्राप्त करने की सुविधा
- स्कॉलरशिप की स्थिति जानने की सुविधा
- लैपटॉप वितरण की जानकारी
- छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की सुविधा
शिक्षा पोर्टल उपलब्ध सेवाओं का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को लोगों तक पहुंचाना है ताकि लोग योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें. Shiksha Portal के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा के संबंधित सारी योजनाओं के बारे में अपडेट किया जाएगा, ताकि विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर उसका का लाभ प्राप्त कर सके.
सम्बंधित पोस्ट:
MP Shiksha Portal eKYC सम्बंधित प्रश्न: FAQs
शिक्षा पोर्टल ईकेवाईसी करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट http://shikshaportal.mp.gov.in/ को ओपन करे. इसके बाद eKYC पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर और काप्त्चा कोड दर्ज कर उसे वेरीफाई करे. इसके बाद eKYC पूरा करने के लिए मांगे गए सभी जानकारी डाले और शिक्षा पोर्टल केवाईसी पूरा करे.
ऑनलाइन शिक्षा पोर्टल पर स्टूडेंट्स ईकेवाईसी करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और eKYC पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करे इसके बाद आधार ईकेवाईसी से सम्बंधित सभी जानकारी दर्ज कर वेरीफाई पर क्लिक करे.
शिक्षा पोर्टल पर eKyc करने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स आधार कार्ड, आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट डिटेल्स चाहिए.
Student Shiksha Portal पर eKYC कैसे करे से जुड़े सभी जानकारी एवं स्टेप्स इस पोस्ट में दिया गया है. इस स्टेप्स के मदद से कोई भी विद्यार्थी अपने मोबाइल से ekyc कर सकते है. यदि इस पोस्ट में किसी प्रकार की कोई संदेह या परेशानी होती है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.