समग्र आईडी e-KYC स्टेटस कैसे चेक करे

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

मध्य प्रदेश में समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के तहत राज्य के सभी परिवारों को समग्र आईडी उपलब्ध किया गया है, जिसे वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके. लेकिन अभी बहुत से लोग है, जिन्होंने समग्र आईडी तो बना लिए है लेकिन अभी तक उसका e-KYC नही कराए है. ऐसे लोगो को सभी योजना का लाभ नही मिल रहा है. लेकिन जो e-KYC करा लिए है, वो ऑनलाइन समग्र आईडी e-KYC स्टेटस चेक कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है.

अभी तक आपका e-KYC पूरा हुआ है, या नही इसकी जानकारी समग्र आईडी आधार e-KYC स्टेटस चेक कर पता लगा सकते है. इस पोस्ट में समग्र आईडी ई-केवाईसी स्टेटस कैसे देखे की प्रक्रिया उपलब्ध किया गया है, जिसे फॉलो कर अपने मोबाइल से समग्र आईडी e-KYC स्टेटस चेक कर सकते है.

समग्र आईडी आधार e-KYC की जानकारी

समग्र पोर्टल पर e-KYC कराना राज्य के सभी नागरिकों के लिए आवश्यक है. क्योंकि, बिना e-KYC के बहुत से योजनाओं का लाभ प्रदान नही किया जाता है. e-KYC में आधार कार्ड के साथ विभिन्न प्रकार की जानकारी मांगी जाती है, जिसे दर्ज करना अनिवार्य होता है. इसके बाद आपके प्रोफाइल यानि समग्र आईडी को अपडेट कर सभी जानकारी इक्कठा किया जाता है.

यदि आप समग्र आईडी पोर्टल पर e-KYC करा लेते है, तो स्कूल कॉलेज में छात्रवृत्ति, प्रवेश, पेंशन, किसानों को सब्सिडी आदि की सुविधा उपलब्ध किया जाता है. ध्यान दे, यदि समग्र आईडी में किसी प्रकार की कोई जानकारी गलत होती है, तो उसे e-KYC के माध्यम से सही कर दिया गया है.

आपका e-KYC हुआ है या नही इसकी जानकारी समग्र आईडी आधार e-KYC स्टेटस चेक कर पता लगा सकते है. यदि KYC हुआ है, तो आपको सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा, और नही हुआ है, तो ऑनलाइन समग्र पोर्टल e-KYC कर पूरा कर सकते है.

समग्र आईडी आधार e-KYC कैसे चेक करे?

  • ऑनलाइन e-KYC का स्टेटस चेक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
  • क्लिक करने के बाद अपना समग्र आईडी दर्ज करे.
  • इसके बाद काप्त्चा कोड डाले और “खोजे” के विकल्प पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद निम्न प्रकार का स्टेटस दिखाई देगा.
    • समग्र आईडी में आधार की स्टेटस
    • बैंक खाता नंबर में आधार की स्टेटस
    • डीबीटी सक्रिय की स्टेटस
  • क्लिक करते ही समग्र आईडी e-KYC का स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसमे सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध होगा.

ध्यान दे: यदि समग्र आईडी e-KYC स्टेटस दिखाई नही दे रहा है, तो इसका मतलब है कि आपका e-KYC अभी तक नही हुआ है. ऐसे स्थिति में निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर समग्र आईडी आधार e-KYC कर सकते है.

ऑनलाइन समग्र आईडी e-KYC करे

घर बैठे ऑनलाइन समग्र आईडी आधार e-KYC करने के लिए समग्र सदस्य आईडी, आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर आदि जैसे डाक्यूमेंट्स होने चाहिए. इसके बाद स्टेप्स को फॉलो कर आईडी ई केवाईसी पूरा कर सकते है.

  • समग्र आईडी ई-केवाईसी करने के लिए पहलेसमग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ को ओपन करे.
  • ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज से eKYC करें के विकल्प पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपनी सदस्य की समग्र आईडी और कैप्चा दर्ज क्र खोजें के बटन पर क्लिक करें
  • नए पेज पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी के लिए रिक्वेस्ट भेजें पर क्लिक करे.
  • मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करके वेरीफाई करे.
  • इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज कर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें.
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज कर उसे वेरीफाई करे.
  • इसके बाद आधार से जुड़ी सभी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगा. आधार से सम्बंधित जानकारी के अलावे मांगे गए सभी डिटेल्स को दर्ज कर अपडेट पर क्लिक कर दे. इस प्रकार आपका समग्र आईडी e-KYC हो जाएगा.

समग्र आईडी ऐप से e-KYC स्टेटस कैसे चेक करे?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल से समग्र आईडी वेबसाइट या प्ले स्टोर पर जाए और, “Samagra ID” ऐप को डाउनलोड करें.
  • ऐप इनस्टॉल होने के बाद उसे खोलें और “Login” बटन पर क्लिक करें
  • अपने आधार नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉग इन करें.
  • इसके बाद “My Profile” पर क्लिक करे.
  • फिर “Aadhaar e-KYC Status” विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब, आपको अपने समग्र आईडी का e-KYC स्टेटस दिखाई देगा, इस प्रकार ऐप के मदद से समग्र आईडी e-kyc स्टेटस चेक कर सकते है.

e-KYC स्टेटस का मेसेज

ऑनलाइन e-KYC स्टेटस चेक करने पर कुछ मेसेज दिखाई देता है, जिसका मतलब इस प्रकार है.

  • Pending: आपका e-KYC अभी भी पेंडिंग है.
  • Successful: आपका e-KYC सफलतापूर्वक पूरा हो गया है, अब आप इसका लाभ उठा दकते है.
  • Failed: आपका e-KYC विफल हो गया है.
  • Rejected: आपका e-KYC अस्वीकार कर दिया गया है, डाक्यूमेंट्स की जाँच कर पुनः प्रयास करे.

इसे भी पढ़े,

समग्र आईडी e-KYC सम्बंधित प्रश्न: FAQs

Q. समग्र आईडी में केवाईसी कैसे चेक करें?

सबसे पहले समग्र पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ पर जाए और होम पेज से ई-केवायसी स्थिति जानें पर क्लिक करे. इसके बाद अपना समग्र आई.डी. नंबर दर्ज कर काप्त्चा कोड डाले और खोजे पर क्लिक करे. क्लिक करते ही समग्र आईडी केवाईसी स्टेटस दिखाई देगा.

Q. घर बैठे समग्र आईडी e-KYC कैसे देखे?

समग्र आईडी ई केवाईसी की स्टेटस देखने के लिए samagra.gov.in को ओपन करें और e-kyc की स्थिति जाने के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद अपनी सदस्य आईडी दर्ज कर काप्त्चा कोड डाले और खोजें बटन पर क्लिक करें. इस प्रकार आप समग्र आईडी की स्थिति की जानकारी देख सकते है. 

Q. समग्र आईडी e-KYC स्टेटस कहाँ से देख सकते है?

समग्र आईडी e-KYC स्टेटस देखने की ऑफिसियल वेबसाइट https://samagra.gov.in/ है. इस वेबसाइट से e-KYC ऑनलाइन कर भी सकते है.

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment