यदि आपके पास Commercial Vehicle है, तो सरकार को सड़क पर गाड़ी चलाने के लिए रोड टैक्स जमा करना अनिवार्य होता है. पहले रोड टैक्स जमा करने के लिए साइबर कैफे के चक्कर काटने पड़ते थे. लेकिन अब परिवहन रोड टैक्स पेमेंट करना ऑनलाइन हो गया है. कोई भी व्यक्ति अपने व्हीकल का रोड टैक्स ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है.
दरअसल, रोड टैक्स पेमेंट गाड़ी के आकर पर निर्भर करता है. जैसे यदि आपकी व्हीकल छोटी है, तो कम पैसे और बड़ी है तो अधिक पैसे रोड टैक्स के रूप में पेमेंट करना होगा. रोड टैक्स एक प्रकार का कर है जिसे सरकार द्वारा सड़कों की मरम्मत और बनावट के लिए वसूल किया अजता है.
Table of Contents
रोड टैक्स ऑनलाइन कैसे जमा करे?
किसी भी राज्य के रोड टैक्स भरने के कई प्रक्रिया है. जैसे सरकारी कार्यालयों, ऑनलाइन प्रोसेस या साइबर कैफे के माध्यम से रोड टैक्स पेमेंट कर सकते है. लेकिन सरकारी कार्यालय या साइबर कैफे से रोड टैक्स भरने में काफी समय लगता है. यानि ऐसे स्थानों की चक्कर बार काटना पड़ता है.
ऐसे समस्या को कम करने के लिए आनलाइन रोड टैक्स पेमेंट कैसे करें की प्रक्रिया घर बैठे ऑनलाइन पूरा कर सकते है. इसकी सभी प्रक्रिया निचे क्रमबद्ध तरीके से उपलब्ध है जिसे फॉलो किया जा सकता है.
वाहन रोड टैक्स ऑनलाइन भरने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते है:
स्टेप 1: वाहन परिवहन के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए
ऑनलाइन रोड टैक्स जमा करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप से वाहन परिवहन के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. अर्थात ब्राउज़र में vahan.parivahan.gov.in दर्ज करे
या दिए गए वाहन परिवहन के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज इस प्रकार खुलेगा.
स्टेप 2: Vehicle Registration के विकल्प पर क्लिक करे
वाहन परिवहन के अधिकारिक वेबसाइट के होम से निचे आए और Vehicle Related Services के section में Vehicle Registration विकल्प दिखाई दे रहा होगा.
जो One click for all the vehicle related citizen services को संदर्भित कर रहा होगा. उसपर क्लिक करे. जैसे निचे दिखाया गया है:
स्टेप 3: व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करे
व्हीकल रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. जहाँ आपसे अपना राज्य चयन करने के लिए बोला जाएगा. उस पेज से अपना राज्य सेलेक्ट करे. ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा.
इस पेज पर अपना Vehicle Registration नंबर दर्ज कर, राज्य और RTO का चयन करे. इसके बाद Proceed के विकल्प पर क्लिक करे.
स्टेप 4: Pay Your Tax पर क्लिक करे
Registration नंबर दर्ज कर प्रोसीड पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज इस प्रकार खुलेगा.
इस पेज से Pay Your Tax के विकल्प पर क्लिक करे जैसे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.
स्टेप 5: Registration No. या Chasis No. दर्ज करे
PAY YOUR TAX के विकल्प पर क्लिक करने के बाद इस प्रकार का एक पेज ओपन होगा.
Online Application (Road Tax) के पेज से अपना वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर या चेसिस नंबर डालकर Validate Regn_no/Chasi_no के विकल्प पर क्लिक करे
स्टेप 6: TAX MODE के विकल्प पर क्लिक करे
Validate Regn_no/Chasi_no के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. जिसमे व्हीकल ओनर, व्हीकल रोड टैक्स से संबंधित जानकारी उपलब्ध होगा. उसी पेज पर REFRESH TAX DETAILS का के अन्दर Tax Mode पर क्लिक करे.
क्लिक करते ही YEARLY, LIFE TIME, MONTHLY, QUARTERLY OR ONE आदि का विकल्प आएगा. अपने सुविधा अनुसार यानि आप जितना दिन का पेमेंट करना चाहते है. उस विकल्प पर क्लिक करे.
Note: ज्यादातर QUARTERLY पेमेंट मोड चयन किया जाता है. इसलिए, आप भी QUARTERLY ही सेलेक्ट करे.
स्टेप 7: Confirm Payment पर क्लिक करे
QUARTERLY विकल्प को चयन कर सबमिट बटन पर क्लीक करते ही एक नया पॉप वेबपेज खुलेगा. जिसमे DECLERATION और CONFIRM PAYMENT का आप्शन उपलब्ध होगा. यहाँ से Confirm Payment के विकल्प पर क्लिक करे
स्टेप 8: Payment Gateway सेलेक्ट करे
CONFIRM PAYMENT बटन पर क्लीक करने के बाद एक और PAYMENT GATEWAY विंडों ओपन होगा. जिसमे SELECT PAYMENT GETEWAY के अंदर अपने सुविधा अनुसार बैंक सेलेक्ट करे. इसके बाद I ACCEPT TERMS AND CONDITIONS पर टिक मार्क कर CONTINUE के विकल्प पर क्लिक करे.
CONTINUE पर क्लीक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमे Charge For online Transaction का विकल्प होगा. इस पेज से ok के विकल्प पर क्लिक करे
स्टेप 9: Road Tax Payment करे
ऑनलाइन रोड टैक्स पेमेंट भरने के लिए Internet banking, Card Payment जैसे credit card, Atm Card Payment अदि विकल्प का चयन कर सकते है.
अपने सुविधा अनुसार कार्ड सेलेक्ट करने के बाद मोबाइल पर प्राप्त otp को दर्ज करे. Road Tax Payment जमा होकर Receipt स्क्रीन पर आ जाएगा. इस प्रकार रोड टैक्स आप सरलता से भर सकते है.
Note: Road Tax Payment Kaise Kare की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया उपलब्ध है जिसे फॉलो कर आप भी अपना रोड टैक्स भर सकते है.
इसे भी पढ़े,
सामान्य प्रश्न: FAQs
Q. रोड टैक्स जमा कैसे करें?
सबसे पहले वाहन परिवहन की अधिकारिक वेबसाइट https://vahan.parivahan.gov.in पर जाएं, आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से Vehicle Related Services को सेलेक्ट करे. इसके बाद अपने राज्य, आरटीओ चुनें और प्रोसीड बटन पर क्लिक करें. अपने टैक्स का भुगतान करने के लिए RC संबंधित सेवा का चयन करने के लिए अपने वाहन का रजिस्टर नंबर दर्ज कर प्रोसीड पर क्लिक करे. इसके बाद आपका बकाया टैक्स स्क्रीन पर दिखाई देगा, वहाँ से पेमेंट कर दे.
Q. ऑनलाइन रोड टैक्स चेक कैसे करे?
ऑनलाइन रोड टैक्स बिल चेक करने के लिए सबसे पहले वाहन परिवहन के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. उसके बाद Vehicle Registration Related Services के सेक्शन से रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर Chasis No. भरकर Verify Details पर क्लिक करे.
Q. टैक्स पेमेंट कैसे करते हैं?
ऑनलाइन रोड टैक्स पेमेंट करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए या अपने नजदीकी वाहन परिवहन के ऑफिस में जाए और उचित जानकारी प्रदान रोड टैक्स पेमेंट करे.
Q. गाड़ी का टैक्स पेमेंट कैसे किया जाता है?
ऑनलाइन टैक्स पेमेंट करने हेतु अधिकारिक पोर्टल को ओपन कर ट्रैफिक पुलिस सर्विसेज पर क्लिक कर चालान के विकल्प पर क्लिक कर अपना गाड़ी नंबर डाले और गाड़ी का पेमेंट पूरा करे.