उत्तर प्रदेश हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे लगाए

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

गाड़ी ट्रांसपोर्ट का सबसे असान एवं उपयोगी साधन है. क्योंकि, यह लम्बी दुरी को महज कुछ ही समय में पूरा कर देगा. इसलिए, इसका प्रचलन पहले की तुलना अधिक हो गया है. लेकिन गाड़ी की प्रचलन बढ़ने से चोरी जैसे अन्य समस्याएँ भी जन्म ले चुकी है. ऐसे समस्या से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया है. क्योंकि, इस नंबर प्लेट से वाहन को ट्रैक करना सरल है.

यूपी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की अवधी बढ़ा दी गई है ताकि सभी गाड़ियों में समय के अनुसार हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाया जा सके. उत्तर प्रदेश में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इससे ऑफिस के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे और समय भी बर्बाद नही होगा.

उत्तर प्रदेश हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट क्या है

हाइ सिक्योरिटी नंबर प्लेट उत्तर प्रदेश एक अल्युमिनियम प्लेट है जिसमें सात अंको का नंबर एवं एक QR कोड भी उपलब्ध होता है. इस प्लेट के माध्यम से वाहन मालिक का नाम, वाहन का चेसिस नंबर, वाहन का इंजिन नंबर, आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते है. अर्थात यूपी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट में सभी जानकारी कंप्यूटराइसड़ होती है.

किसी प्रकार की दुर्घटना या कोई गैर कानूनी काम होने पर इस नंबर प्लेट के माध्यम से सभी जानकारी निकाला जा सकता है. इसलिए, नए नियम के अनुसार उत्तर प्रदेश के सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है.

ध्यान दे: यूपी राज्य के जिस वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नही लगा होगा, तो वाहन मालिक को 10 हजार रूपये तक की जुर्माना देना पद सकता है.

यूपी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए दस्तावेज

  • वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • भुगतान पुष्टिकरण रसीद
  • निवास प्रमाण पत्र
  • गाड़ी का इंजन नंबर
  • गाड़ी का चेसिस नंबर
  • बैका पासबुक
  • गाड़ी का पेपर
  • Vahan RC
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड

यदि आपके पास उपरोक्त दस्तावेज है, तो निम्न स्टेप को फॉलो कर ऑनलाइन HSRP के लिए अप्लाई कर सकते है.

यूपी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में bookmyhsrp.com लिखकर सर्च करे. सबसे पहले आए हुए विकल्प पर क्लिक कर अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे.
  • या डायरेक्ट Book my HSRP के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए लिंक पर क्लिक करे.
  • अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से High Security Registration Plate with Colour Sticker के निचे “Book” के विकल्प पर क्लिक करे.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा. उस पेज पर मांगे गए सभी जानकारी डाले.
    • State
    • Registration Number
    • Chassis No.
    • Engine No.
    • Front Laser Code
    • Rear Laser Code
    • Captcha Code
UP high Security Number Plate Lagae
  • सभी जानकारी दर्ज कर Click Here के विकल्प पर क्लिक करे.
  • इसके बाद यूपी Appointment Slot Book करने का विकल्प खुलेगा. यहाँ से अपने सुविधा अनुसार कोई एक थिति का चयन कर ले.
  • फॉर्म भर कर उसे एक बार पुनः चेक कर ले और निर्धारित शुल्क का पेमेंट ऑनलाइन करे.
  • आनलाइन पेमेंट करने के बाद स्क्रीन पर रेसिप्त दिखाई देगा. उसे डाउनलोड या प्रिंट कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले.
  • इस प्रकार घर बैठे ऑनलाइन यूपी एचएसआरपी नंबर प्लेट के लिए अप्लाई कर सकते है.

यूपी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से होने वाले लाभ

  • HSRP number plate से वाहन से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
  • यूपी के सभी वाहनों के लिए अलग कोड दिया जाएगा.
  • हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट्स से जानकारी का डिजिटलीकरण हो रहा है.
  • इस कोड से ऑनलाइन केंद्रीय रिकॉर्ड चेक किया जा सकता है.
  • यूपी हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट के माध्यम से वाहनों को सुरक्षा प्रदान की जा सकता है.

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट उत्तर प्रदेश प्राइस

यूपी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए निम्न शुल्क अदा करना पड़ सकता है.

कैटेगरीHSRP का शुल्क
2 पहिया वाहन400 रुपये
4 पहिया वाहन1,100 रुपये

वाहनों के प्रकार और नंबर प्लेट का रंग

वाहन के प्रकारनंबर प्लेट बैकग्राउंड कलरनंबर का कलर
गैर परिवहन वाहन (बैटरी से चलने वाली)हरासफेद
बैटरी से चलने वाली गाड़ीहरापीला
टैक्सी (बैटरी से चलने वाली)हराकाला
टैक्सीकालापीला
परिवहन वाहनपीलाकाला
गैर परिवहन वाहनसफेदकाला

यूपी HSRP संपर्क विवरण

उत्तर प्रदेश हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो, तो निचे दिए गए एड्रेस पर संपर्क कर सकते है.

  • Toll Free Number : 8929722201
  • Email ID : online@bookmyhsrp.com
  • Working days : 9:00 AM से 6:00 PM

शरांश:

यूपी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु अधिकारिक वेबसाइट bookmyhsrp.com को ओपन करे. इसके बाद होम पेज से High Security Registration Plate with Colour Sticker के सेक्शन से Book पर क्लिक करे. इसके बाद नए पेज पर मांगे गए सभी जानकारी दर्ज कर Click Here पर क्लिक करे. इसके पश्चात् निर्धारित शुल्क का पेमेंट करे और आपका आवेदन पूरा हो जाएगा.

वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकालनेदिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान पेमेंट करे
रोड टैक्स पेमेंट कैसे करेंड्राइविंग लाइसेंस रिन्युअल कैसे करें

यूपी सिक्यूरिटी नंबर प्लेट सम्बंधित प्रश्न: FAQs

Q. यूपी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे बुक करें?

यूपी HSRP नंबर प्लेट बुक करने के लिए Book-My HSRP पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे. इसके बाद book के विकल्प पर क्लिक कर सभी जानकारी डाले पर निर्धारित शुल्क का पेमेंट कर आवेदन करे.

Q. क्या उत्तर प्रदेश में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य है?

यूपी में वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाना अनिवार्य हो गया है. इस नंबर प्लेट को लगवाने में लोगों की परेशानी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने आवश्यक दिशा-निर्देश के तहत शुल्क में कमी की गई है.

Q. यूपी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कब से लागू है?

यूपी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को 1 जनवरी 2022 से प्रत्येक वाहन में लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है.

Q. उत्तर प्रदेश में Ind नंबर प्लेट ऑनलाइन कैसे लगाएं?

उत्तर प्रदेश Ind नंबर प्लेट लगाने के लिए पहले bookmyhsrp.com पर जाए और रजिस्ट्रेशन करे. इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पूरा करे. इसके बाद आपको नंबर प्लेट उपलब्ध कराया जाएगा.

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment