मध्य प्रदेश सरकार ने एक समग्र आईडी पोर्टल शूरू किया गया है जिसके माध्यम से समग्र आईडी बनाया या निकला जा सकता है. यदि आपका रजिस्ट्रेशन समग्र आईडी पोर्टल पर हुआ है, तो आधार कार्ड से समग्र आईडी निकाल सकते है.
समग्र आईडी का उपयोग सरकार द्वारा चलाए जा रहे रहे योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए किया जाता है. इसलिए, आवश्यक है कि अपना समग्र आईडी आधार कार्ड के माध्यम से निकाले. इसके अवला, मोबाइल, नाम, राशन कार्ड आदि से भी समग्र आईडी निकाल सकते है. लेकिन यहाँ आधार कार्ड से समग्र ID कैसे निकालें के सभी प्रक्रिया स्टेप by स्टेप देखेंगे जिसे आप फॉलो भी कर सकते है.
Table of Contents
आधार कार्ड से समग्र आईडी कैसे निकाले ऑनलाइन?
समग्र आईडी पोर्टल से आधार कार्ड के माध्यम से समग्र आईडी निकालना बेहद सरल है. इसके लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है.
आर्टिकल का नाम | Aadhar Card Se Samagra ID Kaise Nikale |
राज्य | मध्य प्रदेश |
विभाग | Social Welfare Department Madhya Pradesh |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के नागरिक |
उद्देश्य | आधार कार्ड से समग्र आईडी ऑनलाइन चेक और डाउनलोड की सुविधा देना |
ऑफिशियल पोर्टल | http://samagra.gov.in/ |
स्टेप 1: समग्र पोर्टल पर जायें:
मध्य प्रदेश निवासियों को या जो भी व्यक्ति समग्र आईडी से सम्बन्ध रखते है, उन्हें सबसे पहले आधार से समग्र आईडी निकालने के लिए समग्र आईडी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. मोबाइल या लैपटॉप से http://samagra.gov.in/ लिखकर सर्च करे या लिंक पर क्लिक करे
स्टेप 2: समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें विकल्प को सेलेक्ट करे:
समग्र आईडी पोर्टल के होम पेज पर “समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें” के सेक्शन में “e-KYC के माध्यम से नए सदस्य को पंजीकृत करें” का विकल्प दिखाई देगा. इस विकल्प पर क्लिक करे जैसे निचे दिखाया गया है.
स्टेप 3: आधार नंबर द्वारा खोजे के विकल्प पर क्लिक करे:
उपरोक्त विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. इस पेज से “प्रोफाइल देखिये” के सेक्शन में जाए.
आधार कार्ड नंबर से समग्र id को देखने या नकालने लिए “आधार नंबर द्वारा खोजें” के विकल्प पर क्लिक करे. या दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी पेज पर जा सकते है.
स्टेप 4: आधार न. से समग्र प्रोफाइल देखें/ खोज़े
आधार नंबर द्वारा समग्र आईडी खोजे के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. जहाँ निम्नांकित डिटेल्स भरने को कहा जाएगा.
- आधार नंबर
- Age Group
- First Two letters of Your Name
- कैप्चा कोड
इस पेज पर सभी आवश्यक जानकारी दर्ज कर “ऊपर दिखाया गया कोड एंटर करे” को दर्ज कर “देखे” के विकल्प पर क्लिक करे.
स्टेप 5: आधार कार्ड से समग्र आईडी निकालें:
आधार कार्ड से समग्र आईडी खोजे के विकल्प पर क्लिक करने के क्षणिक समय बाद आपका समग्र आईडी स्क्रीन पर जा जाएगा. समग्र परिवार आईडी डैशबोर्ड में निम्नांकित जानकारी उपलब्ध होगा. इसे सुनिश्चित करे:
- मुखिया का नाम
- समग्र परिवार आईडी
- जिला
- स्थानीय निकाय
- ग्राम पंचायत / जों
- ग्राम/वार्ड
- परिवार के सदस्यों का नाम
इस प्रकार कोई भी आधार कार्ड से समग्र आईडी देख सकते है. उचित प्रक्रिया को फॉलो कर समग्र आईडी बहस सरलता से निकाला जा सकता है.
समग्र आईडी निकलने के लिए आवश्यक तथ्य
राज्य सरकार के निर्देशनुसार समग्र आईडी कोई भी निकाल सकता है. जिसके लिए समग्र आईडी पोर्टल पर सदस्य का पंजीकरण आवश्यक है. यदि आपका पंजीकरण समग्र आईडी में है तो आप भी उपरोक्त प्रक्रिया को फॉलो कर आधार से समग्र आईडी निकाल सकते है.
आधार कार्ड से समग्र आईडी निकालने या देखने के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार है:
- आधार नंबर
- आवेदक का आयु सीमा (Age Group)
- नागरिक के नाम का पहला दो अक्षर (First Two letters of Your Name )
ये तीनो तथ्य ज्ञात है तो कोई भी अपना समग्र आईडी आधार से निकाल सकते है.
समग्र आईडी देखने या निकालने के विकल्प
राज्य सरकार समग्र पोर्टल से समग्र आईडी निकालने या देखने के लिए विभिन्न प्रकार के विकल्प प्रदान करती है. जो इस प्रकार है.
- आधार कार्ड से समग्र आईडी कैसे देखे
- मोबाइल से समग्र ID निकालें
अपने सुविधा अनुसार उपरोक्त विकल्पों का प्रयोग कर समग्र आईडी निकाल सकते है. लेकिन सभी विकल्पों का प्रक्रिया भिन्न-भिन्न होता है. यहाँ Aadhaar Card se Samagra ID Kaise Nikale के प्रक्रिया बताया गया है जिससे समग्र ID बेहद कम समय में निकाल या देख सकते है.
इसे भी पढ़े,
समग्र आईडी नाम से सर्च करें | समग्र आईडी में नाम कैसे सुधारे |
समग्र आईडी राशन पात्रता पर्ची | समग्र आईडी में सुधार कैसे करें |
समग्र आईडी अपडेट कैसे करें | समग्र आईडी में नाम कैसे जोड़े |
Aadhar Card se Samagra id Nikalna: FAQs
Q. आधार कार्ड से समग्र आईडी नंबर कैसे निकालें?
समग्र आईडी आधार कार्ड से निकालने के लिए सबसे पहले समग्र पोर्टल पर जाए. और होम पेज से आधार नंबर द्वारा खोजें पर क्लिक करे. अगले पेज पर आधार नंबर और अन्य जानकारी दर्ज कर “देखे” के विकल्प पर क्लिक करे समग्र आईडी आ जाएगा.
Q. आधार कार्ड से समग्र आईडी देखने के लिए वेबसाइट कौन सी है?
समग्र आईडी आधार कार्ड से देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट http://samagra.gov.in/ है.
Q. आधार नंबर से समग्र आईडी कैसे देखें?
आधार नंबर से समग्र आईडी देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे और आधार द्वारा खोजे के विकल्प पर क्लिक कर आधार नंबर दर्ज करे और समग्र आईडी देखे.
Q. आधार कार्ड से समग्र आईडी निकल सकती है क्या?
आधार कार्ड से समग्र आईडी निकालने के लिए समग्र पोर्टल को ओपन कर आधार से खोजे के विकल्प पर क्लिक कर आधार नंबर दर्ज कर देखे पर क्लिक करे. इस प्रकार आधार से समग्र आईडी निकल सकता है.
Q. आधार कार्ड से समग्र आईडी कैसे पता करें?
- स्टेप 1. आधिकारिक समग्र पोर्टल को ओपन करे
- स्टेप 2. समग्र में परिवार/सदस्य पंजीकृत करें को सेलेक्ट करे
- स्टेप 3. आधार नंबर द्वारा खोजें पर जाएं चुने
- स्टेप 4. अब आधार नंबर दर्ज करें
- स्टेप 5. Age Group सेलेक्ट करें
- स्टेप 6. अब ऑनलाइन समग्र आईडी देखें
ध्यान दे: Aadhar Card se Samagra ID Nikalna के विषय में पूरी जानकारी उपलब्ध है. इस आर्टिकल माध्यम से बड़ी आसानी से घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड से समग्र आईडी देख सकते हैं. डाउनलोड कर सकते हैं| और यदि आधार कार्ड से समग्र आईडी निकालने में किसी प्रकार की परेशानी हो, तो आप हमें कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं.