देश में राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा सभी बुजुर्ग व्यक्ति, जिनका उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक है, उन्हें पेंशन उपलब्ध होता है. ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके. सरकार इनके स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए आर्थिक मदद के रूप में पेंशन प्रदान करती है. यह पेंशन सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर होता है.
लेकिन कई ऐसे बुजुर्ग है, जिन्हें पता ही नही होता है कि पेंशन आया है या नही. इसे चेक करने के लिए उन्हें घंटों बैंक के लाइन में खड़े होकर पता करना पड़ता है. सरकार बुजुर्गों की परेशानी हल करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू कर दी है, जिससे वे ऑनलाइन अपने मोबाइल से पेंशन चेक कर सकते है.
Table of Contents
ऑनलाइन मोबाइल से पेंशन कैसे चेक करें?
बुजुर्ग अपने पेंशन को चेक करने के लिए मोबाइल का उपयोग कर सकते है. क्योंकि, सरकार उनके सुविधा हेतु वेब पोर्टल उपलब्ध कर दी है. ताकि उनको अपना पेंशन चेक करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो.
Note: भारत के किसी भी राज्य के पेंशन मोबाइल से चेक कर सकते है. इस पोस्ट में उत्तर प्रदेश राज्य के पेंशन को मोबाइल से चेक करने की प्रक्रिया दिया गया है. आप इसे फॉलो कर सकते है.
- अपना पेंशन मोबाइल से चेक करने के लिए पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए.
- अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज ओपन होने के बाद वहां विभिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देगा. उस पेज से वृद्धा पेंशन के विकल्प पर क्लिक करे.
- वृद्धा पेंशन के ऑप्शन को सेलेक्ट के बाद पेंशन लिस्ट नाम का बॉक्स दिखाई देगा, इसमें जिस वर्ष का पेंशन देखना उस वर्ष को सेलेक्ट करे.
- वर्ष को चुनने के बाद जिला, ब्लॉक, जनपद आदि को सेलेक्ट करे.
- इसके बाद स्क्रीन पर आपके जनपद अतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायत की लिस्ट खुल जाएगी. इस लिस्ट में से अपने ग्राम पंचायत के विकल्प को को सेलेक्ट करे.
- ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करने के बाद आपके ग्राम पंचायत में पेंशन लाभार्थी का लिस्ट सामने आ जायेगा.
- पेंशन लिस्ट में से अपना नाम ढूढ़े और उस नाम पर क्लिक करे.
- अपने नाम पर क्लिक करने के बाद आपने जितने भी पेंशन प्राप्त किये है, उसका सभी विवरण दिखाई देगा.
- इस प्रकार घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल से पेंशन आया है या नहीं आसानी से चेक कर सकते है.
Note: यदि मोबाइल से पेंशन कैसे चेक करे के प्रक्रिया में कोई परेशानी हो रही हो, तो निचे दिए गए टोल फ्री नंबर या ईमेल पर कॉल कर मेल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है.
समाज कल्याण विभाग,उत्तर प्रदेश
- 18004190001
- ईमेल :director[dot]swd[at]dirsamajkalyan[dot]in
महिला कल्याण निदेशालय,उत्तर प्रदेश
- 18004190001
- widowpensionmahilakalyan[at]gmail[dot]com
सारांश:
मोबाइल से पेंशन चेक करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट sspy-up.gov.in को ओपन करे. इसके बाद पेंशन के विकल्प पर क्लिक कर जिस वर्ष का पेंशन चेक करना है उसे सेलेक्ट करे. इसके बाद पुनः जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करे. इस प्रकार आपके पंचायत के सभी लाभार्थी का लिस्ट ओपन हो जाएगा. इस लिस्ट में से अपना नाम ढूढ़े और उसपर क्लिक कर मोबाइल से पेंशन चेक करे.
इसे भी पढ़े,
पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
Q. वृद्धा पेंशन कैसे चेक किया जाता है मोबाइल से?
मोबाइल से वृद्धा पेंशन चेक करने के लिए पहले sspy-up.gov.in को ओपन करें. इसके बाद वृद्धवस्था पेंशन को सेलेक्ट कर वर्ष, जिला, जनपद, ब्लॉक आदि को सेलेक्ट करे. इसके बाद अपना नाम ढूढ़े और उसपर क्लिक कर पेंशन चेक करे.
Q. मोबाइल से पेंशन लिस्ट कैसे चेक करे?
ऑनलाइन मोबाइल से पेंशन लिस्ट चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट sspy-up.gov.in पर जाए और पेंशन पर क्लिक कर वर्ष, जिला, जनपद, ब्लॉक आदि चुने. इसके बाद पेंशन लिस्ट ओपन हो जाएगा, उसमे से अपना नाम चेक कर ले.
Q. बुढ़ापा पेंशन में कितनी बढ़ोतरी हुई है?
बुढ़ापा पेंशन में लगभग 250 रूपये बढ़ोतरी हुई है. पहले प्रत्येक महीन 2,500 रुपया मिलता था. लेकिन अब 2,700 रुपया मिलेगा.