बिहार ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे 2024

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

राज्य सरकार के अंतर्गत कार्यरत खाद्य विभाग द्वारा बिहार ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध कर दिया गया है. राज्य के कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन शहरी एवं ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची ऑनलाइन घर बैठे चेक कर सकते है. बिहार के अधिकारिक वेब पोर्टल पर BPL, APL, AAY एवं Annapurna ration card लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है, इस पोर्टल के मदद से बीपीएल सूची, एपीएल या अन्य राशन कार्ड लिस्ट सरलता से चेक कर उसका लाभ प्राप्त कर सकते है.

ध्यान दे, विभाग द्वारा आवेदन किए हुए उम्मीदवारों का नया ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट जारी करता है. यदि आपने भी आवेदन किया है, और आपको पता नही है, की राशन कार्ड लिस्ट में आपका नाम है या नही, तो बिहार ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे के प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है.

ऑनलाइन बिहार राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें?

यदि आप नया राशन कार्ड बनवाने के लिए ग्राम पंचायत क्षेत्र में आवेदन किया है, तो जानकारी के लिए पता दे कि बिहार सरकार के अधिकारिक विभाग द्वारा पोर्टल पर ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट जारी किया गया है. इस लिस्ट में सभी योग्य एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को शामिल किया गया है. इस लिस्ट में उपलब्ध सभी लोगो को सरकार के तरफ से विभिन्न प्रकार के सुविधाओं का लाभ प्रदान किया गया है.

अगर आपको भी राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करना हो, तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते है. स्टेप्स इस प्रकार है:

स्टेप 1: epds.bihar.gov.in को ओपन करे

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन चेक करने के लिए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए.

या दिए गए लिंक epds.bihar.gov.in पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे.

स्टेप 2: RCMS Report को सेलेक्ट करे

आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद मेनू के सेक्शन में RCMS Report का विकल्प दिखाई देगा. राशन कार्ड सूची चेक करने के लिए RCMS को सेलेक्ट करें.

Gram panchayat Ration Card

स्टेप 3: राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारी डाले

जिला सेलेक्ट करे: इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक न्य पेज खुलेगा, इस पेज पर अपना जिला सेलेक्ट कर Show पर क्लिक करे.

Rural या Urban सेलेक्ट करे: क्लिक करते ही एक पेज ओपन होगा, इस पेज से ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए Rural को सेलेक्ट करे.

ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करे: दर्ज किए गए जिला के अनुसार सभी ब्लॉक का नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा, यहाँ से अपने ब्लॉक को सेलेक्ट करे.

ग्राम पंचायत का नाम चुनें: ब्लॉक के अंतर्गत ही ग्राम पंचायत का नाम चुने.

गांव का नाम चुनें: ग्राम पंचायत के अंतर्गत ही अपने गाँव के नाम को सेलेक्ट करे.

राशन दुकान को सेलेक्ट करे: गांव सेलेक्ट करने के बाद सभी राशन दुकानदारों का लिस्ट खुलेगा. इस लिस्ट में से राशन दुकान को सेलेक्ट करे.

स्टेप 4: राशन कार्ड लिस्ट बिहार चेक करें

उपरोक्त सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करने के बाद गाँव से सम्बंधित सभी लोगो का राशन कार्ड का लिस्ट स्क्रीन पर हो जाएगा.

Gram panchayat Ration Card Bihar Dekhe

इस लिस्ट में से अपना नाम ढूढ़े, या अपने राशन कार्ड कार्ड नंबर को धुढ़कर उस पर क्लिक करे. क्लिक करते ही ग्राम पंचायत राशन कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगा.

ध्यान दे: राशन कार्डधारी के साथ परिवार के कितने सदस्यों का नाम शामिल है, इसकी जानकारी इसी पेज पर प्राप्त कर सकते है.

इस प्रकार बिहार ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते है. इस स्टेप को घर बैठे ऑनलाइन फॉलो कर बड़ी आसानी से निकाल सकते है. बिहार के सभी जिलों का राशन कार्ड निकालने की प्रक्रिया निचे उपलब्ध है.

जिला के अंतर्गत ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट चेक करे

निचे सभी जिलों का नाम उपलब्ध है, जिसका राशन कार्ड अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. अर्थात राज्य के लोग निम्नलिखित जिलों का राशन कार्ड ऑनलाइन निकाल सकते है.

Araria (अररिया)Kishanganj (किशनगंज)
Arwal (अरवल)Madhubani (मधुबनी)
Aurangabad (औरंगाबाद)Monghyr (मुंगेर)
Banka (बाँका)Muzaffarpur (मुजफ्फरपुर)
Begusarai (बेगूसराय)Nawada (नवादा)
Bhagalpur (भागलपुर)Patna (पटना)
Bhojpur (भोजपुर)Purnea (पूर्णिया)
Buxar (बक्सर)Rohtas (रोहतास)
Darbhanga (दरभंगा)Saharsa (सहरसा)
East Champaran (पूर्वी चम्पारण)Samastipur (समस्तीपुर)
Gaya (गया)Saran (सारन)
Gopalganj (गोपालगंज)Shiekhpura (शेखपुरा)
Jamui (जमुई)Sheohar (शिवहर)
Jehanabad (जहानाबाद)Sitamarhi (सीतामढ़ी)
Kaimur (कैमूर)Siwan (सीवान)
Katihar (कटिहार)Vaishali (वैशाली)
Khagaria (खगड़िया)West Champaran (पश्चिमी चम्पारण)

ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट की शरांश:

बिहार राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए पहले खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट epds.bihar.gov.in को ओपन करे. इसके बाद मेनू में से RCMS Report को सेलेक्ट करें. नए पेज पर अपने जिला का नाम, ग्रामीण या शहरी, ब्लॉक का नाम, ग्राम पंचायत का नाम और गांव का नाम चुनें. इसके बाद अपने राशन दुकान का नाम सेलेक्ट करें. सेलेक्ट करते ही बिहार राशन कार्ड लिस्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. इस लिस्ट से अपना नाम या राशन कार्ड नंबर पर क्लिक कर सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है.

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. ग्राम पंचायत बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें?

बिहार ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए पहले बिहार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए. और RCMS Report पर क्लिक कर जिला, ब्लॉक, पंचायत, आदि दर्ज कर राशन कार्ड में अपना नाम देखे.

Q. बिहार ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची चेक कैसे करें ?

बिहार में ग्राम पंचायत राशन कार्ड की सूचि चेक करने हेतु अधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर सभी सामान्य जानकारी जैसे जिला, ब्लॉक, गाँव आदि दर्ज कर राशन कार्ड सूचि चेक कर सकते है.

Q. ग्राम पंचयत राशन कार्ड सूचि में नाम नही है क्या करे?

यदि आपका नाम ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट में नही है, तो इसके लिए एक आवेदन पत्र ले और उसमे मांगे गए सभी आवश्यक जानकारी एवं दस्तावेज संलग्न करे. इसके बाद उस फॉर्म को खाद्य विभाग के ऑफिस में जमा कर दे. आपका नाम ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट में आ जाएगा.

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment