वृद्धा पेंशन लिस्ट कैसे देखें 2023: आसान तरीका

Whatsapp Channel Join
Telegram channel Join

प्रत्येक राज्य एवं केद्र सरकार द्वारा देश के सभी बुजुर्ग ग्याक्तियों को जीवन यापन के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है. वृद्धा पेंशन लिस्ट में वैसे व्यक्ति का नाम शामिल होता है, जिन्होंने 60 वर्ष का आयु पूरा कर लिया है. यदि किसी बुजुर्ग का नाम वृद्धा पेंशन लिस्ट में शामिल है, तो उन्हें जल्द ही आर्थिक सहायता मिलना शुरू हो जाएगा.

सरकार द्वारा जारी ऑनलाइन पोर्टल के बारे जानकारी प्राप्त न होने के कारण देश के बुजुर्ग व्यक्ति पेंशन चेक कराने के लिए बैंक में जाकर घंटो खड़े रहते है. इस परेशानी से निजात पाने के लिए घर बैठे ऑनलाइन वृद्धा पेंशन लिस्ट और पैसा चेक करने की प्रक्रिया यहाँ उपलब्ध किया गया है.

यदि कोई व्यक्ति वृद्धा पेंशन योजना में आवेदन किए है, तो घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन वृद्धा पेंशन लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है. इस प्रक्रिया के माध्यम से किसी भी राज्य के व्यक्ति वृद्धा पेंशन लिस्ट में अपना नाम सरलता से चेक कर सकते है.

ऑनलाइन वृद्धा पेंशन लिस्ट में नाम कैसे देखें?

देश के सभी राज्यों का वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक करने की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया निचे उपलब्ध है. जिसे अपने सुविधा के अनुसार यानि मोबाइल या लैपटॉप से फॉलो कर कर सकते है.

  • सबसे पहले वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट nsap.nic.in पर जाए.
  • अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज के मेनू से “Reports” के विकल्प पर क्लिक करे.
  • नया पेज ओपन होने के बाद list of reports के सेक्शन में से state dashboard new के आप्शन को सेलेक्ट करे. जैसे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.
Vridha Pension List
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, उस पेज से अपने स्टेट के ऑप्शन को सेलेक्टऔर कैप्चा कोड भरकर submit के विकल्प पर क्लिक करे.
  • submit के विकल्प पर क्लिक करने के बाद राज्य के सभी जिला की लिस्ट खुल जाएगी जिसमे अपने जिला को खोजकर सेलेक्ट करे.
Vridha Pension List dekhe
  • जिला को चुनने के बाद आपके स्क्रीन पर सभी ब्लॉक की लिस्ट खुल जाएगा. इस लिस्ट में से अपने ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करे और अपने ग्राम पंचायत को चुने.
Vridha Pension List check kare
  • ग्राम पंचायत को चुनते ही आपके पंचायत के सभी लाभार्थी की लिस्ट यानि वृद्धा पेंशन लिस स्क्रीन पर खुल जाएगा.
  • इस लिस्ट में से अपना नाम चेक कर सकते है, इसके साथ वृद्धा पेंशन लिस्ट को प्रिंट या डाउनलोड भी कर सकते है.

Note: इस प्रक्रिया को फॉलो कर वृद्धा पेंशन लिस्ट सरलता से देख सकते है.

शरांश

सभी राज्य का वृद्धा पेंशन लिस्ट देखने या इसमें अपना नाम देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट nsap.nic.in पर जाए और इसके बाद reports के ऑप्शन को सेलेक्ट करे. इसके बाद state dashboard के विकल्प को सेलेक्ट कर राज्य को चुने और कैप्चा कोड भरकर submit करे. नए पेज से अपने जिला को सेलेक्ट कर ब्लॉक को चुने. इसके पश्चात् ग्राम पंचायत का लिस्ट खुलेगा. इसमें से अपने ग्राम पंचायत को सेलेक्ट कर पंचायत के सभी लाभार्थी की लिस्ट खुल जाएगा.

अवश्य पढ़े,

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. वृद्धा पेंशन लिस्ट कैसे चेक करें?

सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट nsap.nic.in को ओपन करे. होम पेज से रिपोर्ट्स के विकल्प पर क्लिक कर अपना राज्य एवं captcha कोड डाले. इसके बाद अपने राज्य, जिला, पंचायत के अनुसार वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक करे.

Q. वृद्धा पेंशन लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

ऑनलाइन वृद्धा पेंशन लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए nsap.nic.in पर जाए और रिपोर्ट देखे के विकल्प पर क्लिक कर अपने सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करे. इसके बाद स्क्रीन पर से वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक करे.

Q. वृद्धा पेंशन का स्टेटस कैसे चेक करें?

अपने राज्य के वृद्धा पेंशन चेक करने के लिए sspy-up.gov.in पर जाए और वृद्धवस्था पेंशन पर क्लिक करे. इसके बाद अपने जिला, ब्लॉक, तहसील, और वर्ष सेलेक्ट कर सर्च पर क्लिक करे. इसके बाद वृद्धा पेंशन का लिस्ट ओपन होगा, इस लिस्ट में से अपना नाम पर क्लिक कर स्टेटस देख सकते है.

Whatsapp Channel Join
Telegram channel Join

2 thoughts on “वृद्धा पेंशन लिस्ट कैसे देखें 2023: आसान तरीका”

  1. विधवा पेंशन अप्लाई करने के बारे में आपके द्वारा दी गयी जानकारी मुझे बहुत अच्छी लगी।

    Thank you so much for it

    Reply

Leave a Comment