दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करे 2024

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

राशन कार्ड के द्वारा देश के प्रत्येक गरीब परिवार को खाद्द पदार्थ प्रदान किया जाता है. राशन प्राप्त करने के लिए सभी परिवार के पास राशन कार्ड होना आवश्यक है. इसलिए, सरकार समय-समय पर आवेदन करने की सुविधा प्रदान करती है. यदि आप दिल्ली के निवासी है, और आप भी राशन कार्ड के लिए आवेदन किए है, तो दिल्ली सरकार के खाद्य विभाग ने राशन कार्ड की नई सूची जारी कर दी है. घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है.

ध्यान दे, दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट में आपका नाम होगा, तभी आप राशन का लाभ प्राप्त कर सकते है. इसलिए, पहले दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करे. यदि लिस्ट में आपका नाम होगा, तो उसे डाउनलोड कर राशन प्राप्त कर सकते है. यदि नही होगा, उसे अधिकारी से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है. ऑनलाइन दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट चेक करने की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया यहाँ उपलब्ध है, जिसे फॉलो भी कर सकते है.

दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करें?

राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद लिस्ट चेक कर सुनिश्चित कर सकते है कि उस लिस्ट में आपका नाम है, या नही. यदि लिस्ट में आपका नाम नही होगा, तो उचिं जानकारी प्राप्त कर पुनः अप्लाई कर सकते है. निचे दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के प्रक्रिया उपलब्ध है.

ऑनलाइन दिल्ली राशन कार्ड सूचि देखने के लिए आपके पास जिला, ब्लॉक, पंचायत, गाँव आदि की जानकारी होनी चाहिए. क्योंकि, ऑनलाइन प्रक्रिया में गाँव का लिस्ट निकलता है, जिसमे आपको अपना नाम चेक करना होता है.

स्टेप 1: nfs.delhi.gov.in को ओपन करें

राशन कार्ड लिस्ट दिल्ली में नाम चेक करने के लिए सबसे पहले e-खाद्य सुरक्षा दिल्ली सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट nfs.delhi.gov.in को ओपन करे. या निदे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है.

स्टेप 2: FPS Wise Ration Cards को सेलेक्ट करे

अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर विभिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देगा. अतः होम के टॉप राईट कार्नर यानि Citizen’s Corner के सेक्शन में जाए और FPS Wise Linkage of Ration Cards के विकल्प पर क्लिक करे.

स्टेप 3: DELHI को सेलेक्ट करें

उस विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर सभी राज्यों का नाम दिखाई देगा. इस पेज से से दिल्ली के विकल्प पर क्लिक करे.

इस विकल्प पर को सेलेक्ट करने के बाद दिल्ली के सभी जिलों का लिस्ट दिखाई देगा. इसलिए, दिल्ली के जिस भी जिले से आप है, उस जिले को सेलेक्ट करे.

स्टेप 4: Circle का नाम सेलेक्ट करें

District सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी Circle की लिस्ट नए पेज दिखाई देगा. इसमें से अपना Circle का नाम सेलेक्ट करें.

इसके बाद राशन कार्ड के सभी प्रकार की यानि AAY, PR-S, PR का लिस्ट दिखाई देगा. इसमें से आपको जिसकी भी लिस्ट देखना है उसे सेलेक्ट करे.

स्टेप 5: ऑनलाइन दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट देखे

राशन कार्ड टाइप को सेलेक्ट करने के बाद दिल्ली राशन कार्ड ले लिस्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. जितने भी लोग आवेदन किए है, उसके वार्षिक आय के अनुसार लिस्ट होगा. इसलिए, PR-S और PR का लिस्ट भी देख सकते है. इस लिस्ट में आवेदक के नाम के साथ उनका एड्रेस आदि की भी जानकारी उपलब्ध होगा.

Note: दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट 2024 में जिनका नाम नही है, तो अपने नजदीकी राशन कार्ड डीलर से संपर्क कर इसकी जानकारी प्रदान करे और राशन लिस्ट में नाम न आने के कारण पता करे.

दिल्ली के जिले जिनका राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन है

दिली के जिस जिले का राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है उनका लिस्ट निचे दिया गया है. आप अपने जिले के अनुसार राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है.

1New Delhi – नई दिल्ली
2North Delhi – नार्थ दिल्ली
3North West Delhi – नार्थ वेस्ट दिल्ली
4West Delhi – वेस्ट दिल्ली
5South West Delhi – साउथ वेस्ट दिल्ली
6South Delhi – साउथ दिल्ली
7South East Delhi – साउथ ईस्ट दिल्ली
8Central Delhi – सेन्ट्रल दिल्ली
9North East Delhi – नार्थ ईस्ट दिल्ली
10Shahdara – शाहदरा
11East Delhi – ईस्ट दिल्ली

सारांश

राशन कार्ड लिस्ट दिल्ली चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट nfs.delhi.gov.in को ओपन करे. इसके बाद FPS Wise Linkage of Ration Cards को सेलेक्ट करें और राज्य के नाम में DELHI को चुनें. इसके बाद अपने जिला का नाम, सर्किल नाम, राशन कार्ड के प्रकार आदि को सेलेक्ट करे. सेलेक्ट करते ही दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा. इसमें अपना नाम चेक कर सकते है.

इसे भी पढ़े,

अक्शर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. दिल्ली के राशन कार्ड में अपना नाम कैसे चेक करें?

सबसे पहले e-खाद्य सुरक्षा दिल्ली सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट nfs.delhi.gov.in को ओपन करे. होम पेज से FPS Wise Linkage of Ration Cards पर क्लिक करे. इसके बाद अपने राज्य को सेलेक्ट कर जिला का नाम, सर्किल नाम आदि दर्ज करे. इसके बाद दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट खुल जाएगा, इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है.

Q. राशन कार्ड दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट या अन्य जानकारी प्राप्त करने की अधिकारिक वेबसाइट nfs.delhi.gov.in है.

Q. राशन कार्ड लिस्ट में नाम नहीं है क्या करें? 

यदि आपका नाम दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट में नही है, तो नजदीकी राशन डीलर से संपर्क करे. या टोल फ्री नंबर पर कॉल कर शिकायत करे. यदि फॉर्म में गलती के कारण नही आया हो, तो पुनः आवेदन पत्र भरकर जमा करे.

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment