दिल्ली राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे 2023: Delhi Ration Card Status Dekhe

Whatsapp Channel Join
Telegram channel Join

दिल्ली राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे delhi ration card status kaise check kare: यदि आपने दिल्ली राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर दिए है, तो उसका स्थिति घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते है. दिल्ली सरकार अपने नागरिको की सुविधा के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू की है. जहाँ से राशन कार्ड सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध है. दिल्ली राशन कार्ड की स्टेटस चेक करने से यह पता चल जाता है कि आपका राशन कार्ड प्रोग्रेस में है या नही.

राशन कार्ड आवेदन के बाद आवेदन का स्टेटस चेक करने के लिए स्टेप by स्टेप प्रक्रिया निचे दिया गया है. अपने घर बैठे ऑनलाइन दिल्ली राशन कार्ड मोबाइल से चेक करने के लिए इस स्टेप्स को फॉलो कर सकते है. स्टेटस चेक करने हेतु राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर होना आवश्यक है. जो आवेदन के दौरान मिला था.

ऑनलाइन दिल्ली राशन कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करे

ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन करने के बाद पाने आवेदन की स्टेटस चेक करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे.

  • सबसे पहले ई-खाद्य सुरक्षा ऑफिसियल वेबसाइट https://nfs.delhi.gov.in पर जाएं.
  • अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से Citizen’s Corner के सेक्शन में जाए.
  • इस सेक्शन में से Track Food Security Application के विकल्प पर क्लिक करे.
Delhi Ration Card Status Check Kare
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. इस पेज निम्न जानकारी दर्ज करे.
  • परिवार के किसी सदस्य की आधार नंबर,
  • NFS Application ID/Online Citizen id ,
  • नया राशन कार्ड नंबर,
  • पुराना राशन कार्ड नंबर
  • उपरोक्त जानकारी दर्ज कर सर्च के विकल्प पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद दिल्ली राशन कार्ड का स्टेटस दिखाई देगा. इस प्रकार ऑनलाइन घर बैठे राशन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है.

Quick Process: दिल्ली राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें?

  • E-District Delhi Portal को अपने मोबाइल पर ओपन करे.
  • होम पेज से Track Your Application के विकल्प पर क्लिक करे.
  • परिवार के किसी सदस्य की आधार नंबर,
  • NFS Application ID/Online Citizen id ,
  • नया राशन कार्ड नंबर,
  • पुराना राशन कार्ड नंबर
  • नए पेज पर उपरोक्त जानकारी को भरे और सर्च पर क्लिक करे. इसके बाद दिल्ली राशन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है.

जिला के तहत दिल्ली राशन कार्ड स्टेटस चेक करे

यदि दिल्ली के निम्न जिले के निवासी है, तो ऑनलाइन घर बैठे दिल्ली राशन कार्ड के स्टेटस चेक कर सकते है.

दिल्ली सेन्ट्रलदिल्ली पूर्वी
नई दिल्लीदिल्ली उतरी
शहदरादिल्ली उत्तर पूर्वी जिला
उत्तर पच्क्षिम दिल्ली जिलादक्षिण दिल्ली जिला
दक्षिर पश्चिम जिलादक्षिण पूर्वी दिल्ली जिला
पच्क्षिम दिल्ली जिलाXXXXX

शरांश:

दिल्ली राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट nfs.delhigovt.nic.in को ओपन करे और Track Your Application के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद मांगे गए सभी जानकारी जैसे नाम, आधार कार्ड आदि दर्ज कर “सर्च” के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद दिल्ली राशन कार्ड का स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा.

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. दिल्ली राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे?

दिल्ली राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. और ट्रैक योर एप्लीकेशन के विकल्प पर क्लिक कर जानकारी डाले और राशन कार्ड स्टेटस चेक करे.

Q. दिल्ली राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है?

दिल्ली राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर 1800-110-841 है. इस नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है.

Q. दिल्ली राशन कार्ड का नंबर कैसे पता करें?

दिल्ली राशन कार्ड का नंबर पता करने के लिए हेल्पलाइन नंबर या अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और स्टेटस पर क्लिक कर ट्रैकिंग आईडी डाले और राशन कार्ड का नंबर पता कर सकते है.

Q. एप्स से दिल्ली राशन कार्ड चेक कर सकते है?

हाँ, राज्य सरकार द्वारा संचालित अधिकारिक ऐप के माध्यम से दिल्ली में राशन कार्ड चेक कर सकते है. पहले ऐप को अपने मोबाइल इनस्टॉल कर ओपन करे. इसके बाद अपने आवश्यक जानकारी डाले और चेक करे.

उम्मीद है की दिल्ली राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे की प्रक्रिया आपको अपने राशन कार्ड की स्टेटस चेक करने में मदद की होगी. इस पोस्ट में सभी स्टेप्स को वेरीफाई करके जोड़ा गया है. जो आपके उम्मीदों पर खड़ा उतरेगा. यदि कोई संदेह हो, तो हमें कमेंट अवश्य करे.

Whatsapp Channel Join
Telegram channel Join

Leave a Comment