हरियाणा ई खरीद फार्मर रिकॉर्ड – स्टेटस, गेट पास डाउनलोड, भुगतान

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

e-Kharid Haryana पोर्टल सरकार द्वारा द्वारा शुरू किया गया एक पहल है, जिसके मदद से राज्य के लोगो को फसल सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्रदान किया जाएगा. इसके अलावे, किसान अपना रजिस्ट्रेशन करा कर अपने फसल को उचित कीमत पर बेच भी सकते है. राज्य के सभी किसानो को किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान इस पोर्टल के मदद से उपलब्ध किया जाएगा.

लेकिन अभी कुछ किसान है, जिन्हें हरियाणा ई खरीद पोर्टल के विषय में जानकारी नही है. इसलिए, इस पोस्ट में ई-खरीद भुगतान की स्थिति कैसे देखें, E Kharid Farmer Record, आदि की पूरी जानकारी प्रदान किया गया है.

e-Kharid Farmer Record Search कैसे करे

किसान अपने किसी भी फसल का बोली लगाकर उसे ई खरीद पोर्टल पर बेच सकते है. बेचे गए अभी तक फसल का रिकॉर्ड निकालने की सुविधा पोर्टल पर उपलब्ध है. क्योंकि, राज्य सरकार किसान को पारदर्शिता उपलब्ध करने के लिए सभी जानकारी इस पोर्टल पर प्रदान कर रही है.

अतः ई खरीद फार्मर रिकॉर्ड सर्च करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.

  • ऑनलाइन ई खरीद फार्मर रिकॉर्ड सर्च करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट https://ekharid.haryana.gov.in/ को ओपन करे.
  • अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद Farmer Records Search के विकल्प पर क्लिक करे. एक लॉग इन पेज ओपन होगा.
  • उस पेज पर यूजर आईडी, पासवर्ड, RMS 2023-2024 और काप्त्चा कोड दर्ज कर Let’s Go पर क्लिक कर लॉग इन करे.
  • फार्मर रिकॉर्ड में किस फसल को सर्च करना चाहते है, जैसे रवि फसल, खरीफ फल आदि में से कीसी को सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद एक पेज ओपन होगा. इस पेज से फार्मर रिकॉर्ड सर्च करने की विकल्प चयन करे.
Haryana Farmer Record Search
  • इनमे से किसी एक आइकॉन पर क्लिक करे. इसके बाद इसका आईडी डाले. जैसे यदि फेर्मेर रजिस्ट्रेशन आईडी को सेलेक्ट किए है, तो यूजर दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद हरियाणा ई खरीद फार्मर रिकॉर्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा. इस रिकॉर्ड में किसान का नाम, पिता का नाम, पता, फसल, मात्रा और मूल्य जैसी अन्य जानकारी शामिल होगा.

हरियाणा e Kharid Gate Pass Download कैसे करे

अपने फसल को हरियाणा खरीद केंद्र में ले जाने के लिए एक आईडी की जरुरत पड़ती है, जिसे ई खरीद गेट पास कहते है. ध्यान दे, इस गेट पास के बिना खरीद केंद्र में अपने फसल को बेच नही सकते है. इसलिए, यदि आप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा कर लिए है, तो अधिकारिक वेबसाइट से दिए स्टेप्स को फॉलो कर ई खरीद गेट पास डाउनलोड करे.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र ओपन करे. और https://ekharid.haryana.gov.in/login पर जाए.
  • “ई-खरीद पोर्टल” के होम पेज पर जाने के बाद “लॉग इन” टैब पर क्लिक करें.
  • लॉग इन करने के लिए अपना ईमेल एड्रेस, पासवर्ड और काप्त्चा कोड दर्ज करें.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद “लॉग इन” बटन पर क्लिक करें
  • लॉग इन होने के बाद “गेट पास” टैब पर क्लिक करें.
  • इसके बाद नए पेज से गेट पास की स्थिति देखें पर क्लिक करे.
  • यदि आपका गेट पास बन गया होगा, तो “डाउनलोड” का बटन दिखाई देगा. उस बटन पर क्लिक कर हरियाणा ई खरीद गेट पास को डाउनलोड करे.
  • ध्यान दे, हरियाणा गेट पास पीडीऍफ़ फॉर्म में डाउनलोड होगा. उसका प्रिंट निकाल का उपयोग कर सकते है.

ई-खरीद भुगतान की स्थिति कैसे देखें

हरियाणा ई खरीद पोर्टल पर अपने खरीद का भुगतान विवरण ऑनलाइन देखना चाहते है, तो पोर्टल के मदद से सभी जानकारी निकाल सकते है. सरकार आपके सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए सभी डाटा पोर्टल पर ही प्रदान करती है. इसलिए, ई खरीद भुगतान की स्थिति देखने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.

  • सबसे पहले ई खरीद के ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे.
  • अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से अपना यूजर, आईडी, पासवर्ड और काप्त्चा कोड दर्ज कर लॉग इन करे.
  • लॉग इन होने के बाद “भुगतान की स्थिति देखें” के विकल्प पर क्लिक करे.
  • इसके बाद वर्ष, सीजन और खोज के प्रकार को सेलेक्ट करे.
  • सभी जानकारी डालने के बद्द अपना नाम दर्ज कर खोजे पर क्लिक करे.
  • क्लिक करते ही ई खरीद भुगतान की स्थिति स्क्रीन पर आ जाएगा.

हरियाणा कृषि विभाग हेल्पलाइन नंबर

ई खरीद हरियाणा फसल से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए वेबसाइट पर दिए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है. जो इस प्रकार है.

  • टोल फ्री नंबर: 1800-1802117, 18001802060
  • फ़ोन नंबर: 0172-2571553, 2571544, 0172-2563242
  • मेल: mfmb-agri@hry.gov.in, hsamb.helpdesk@gmail.com
  • पता: कृषि भवन,सेक्टर-21,पंचकूला-134117

इसे भी पढ़े,

शरांश:

हरियाणा ई खरीद फार्मर रिकॉर्ड चेक करने से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध है, जो गेट पास डाउनलोड करने में भी मदद करता है. Haryana E Kharid Portal पर सभी प्रकार की जानकारी निकाल सकते है. यदि पोर्टल पर किसी प्रकार की कोई समस्या हो, तो हमें कमेंट अवश्य करे.

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment