नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर कैसे निकाले

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

यदि आपका ड्राइविंग लाइसेंस कही खो गया है, या कही रख दिए है, जो मिल नही रहा है, या फिर मोबाइल में अपना ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन रखना चाहते है. ऐसे स्थिति में अपने नाम से ड्राइविंग लाइसेंस निकाल सकते है. वाहन परिवहन विभाग द्वारा लोगो की मदद करने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध किया है, जिसका प्रयोग कर नाम से ड्राइविंग लाइसेंस निकाल सकते है.

अधिकारक वेबसाइट यानि पोर्टल का उपयोग कर नाम से ड्राइविंग लाइसेंस निकालने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते है. यदि आपके पास अन्य जानकारी उपलब्ध नही है, तो केवल अपने नाम का उपयोग कर DL नंबर सरलता से निकाल सकते है.

ऑनलाइन नाम से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे निकाले?

ड्राइविंग लाइसेंस सम्बंधित जानकारी के लिए अपने नाम और एड्रेस का उपयोग कर सकते है. भारत सरकार के अधिकारिक वेबसाइट के मदद से कोई भी जानकारी बेहद सरलता से प्राप्त कर सकते है. यहाँ नाम से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे निकाले की प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • Naam Se Driving licence Check करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में परिवहन विभाग लिखकर सर्च करे.
  • या दिए गए parivahan.gov.in/parivahan/ के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
  • ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज से “Online Services” के सेक्शन में जाए और “Driving Licence Related Services” के विकल्प पर क्लिक करे जैसे निचे दिखाया गया है.
Naam Se Driving Licence Nikale
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, उस पेज से अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद इस प्रकार का पेज खुलेगा. इस पेज से “Other” के सेक्शन में जाए और “Find Application Number” के विकल्प पर क्लिक करे
Naam Se Driving Licence Pata Kare
  • इसके बाद नए पेज से पुनः अपने राज्य का नाम और State Code सेलेक्ट करे
  • पुनः RTO नाम और RTO कोड सेलेक्ट करे. इसके बाद पेज अपने आप लोड होगा. इस प्रकार:
Naam Se Driving Licence Check
  • इस पेज पर अपना नाम, लास्ट नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और captcha code दर्ज कर “Submit” के विकल्प पर क्लिक करे.
  • क्लिक करते ही ड्राइविंग लाइसेंस स्क्रीन पर दिखाई देगा. अपने सुविधा के अनुसार इसे डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है.

Note: नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर निकालने के सभी अवश्य प्रक्रिया स्टेप by स्टेप उपलब्ध है. जो नाम से ड्राइविंग लाइसेंस निकालने के सटीक और सरल तरीका प्रदान करता है. उम्मीद है, कि आपको इस प्रक्रिया को फॉलो करने में कोई परेशानी नही होगी.

नाम के अलावे जन्म तिथि से भी ड्राइविंग लाइसेंस निकाल सकते है. लेकिन इसके लिए एक लीगल Affidavit बनवाना पड़ेगा, जिसकी आवश्यकता ड्राइविंग लाइसेंस निकलते समय पड़ सकता है.

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Q. क्या नाम से ड्राइविंग लाइसेंस निकाल सकते है?

हाँ, नाम से ड्राइविंग लाइसेंस निकाल सकते है. इसके लिए परिवहन विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और उपरोक्त प्रक्रिया को फॉलो कर ड्राइविंग लाइसेंस निकालने.

Q. नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर कैसे पता करे?

सबसे पहले परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाए और Online Services के सेक्शन में से Driving License Related Services के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद अपना State का नाम सेलेक्ट कर Other के मेनू में से Find Application Number पर क्लिक करे. इसके बाद अपना नाम, जन्म तिथि और मोबाईल नंबर दर्ज कर नाम से ड्राइविंग लाइसेंस पता करे.

Q. Naam से Driving Licence चेक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

नाम से ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने की अधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in/parivahan है.

Q. ड्राइविंग लाइसेंस मोबाइल पर नाम से कैसे निकाले?

अपने मोबाइल में ऑफिसियल वेबसाइट यानि sarathi.parivahan.gov.in ओपन करे. इस पेज पर अपना नाम व डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सेंड OTP के विकल्प पर क्लिक कर अपना OTP वेरीफाई करे और ड्राइविंग लाइसेंस निकालें.

Q. ड्राइविंग लाइसेंस खो जाने पर कैसे खोजे?

ड्राइविंग लाइसेंस खो जाने पर सबसे पहले अपने RTO ऑफिस में जाए और नए ड्राइविंग लाइसेंस हेतु सभी आवश्यक दस्तावेज जमा कर आवेदन फॉर्म भरे. इसके बाद निर्धारित शुल्क जमा कर दे. सभी जानकारी चेक करने के बाद लगभग 30 दिनों के बाद ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध करा दिया जाएगा.

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

1 thought on “नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर कैसे निकाले”

Leave a Comment