DL Status: ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस कैसे चेक करें

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

ड्राइविंग लाइसेंस प्रत्येक वाहन चलाने वाले व्यक्ति के लिए आवश्यक है. यदि नही है, और आपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया है और आपका लाइसेंस डाक द्वारा घर नहीं आया है, तो ऐसे स्थिति में ड्राइविंग लाइसेंस डिटेल्स ऑनलाइन चेक कर सकते है. क्योंकि, परिवहन विभाग ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित सभी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराता है, ताकि उम्मीदवार को किसी प्रकार की परेशानी न हो.

अधिकारिक पोर्टल का उपयोग कर लाइसेंस active या inactive स्टेटस, validity details सरलता से ज्ञात कर सकते है. इसलिए, यहाँ ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक कैसे करें के स्टेप by स्टेप प्रक्रिया उपलब्ध है, जो आपके लाइसेंस के बारे में उचित जानकारी प्रदान करेगा.

ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस कैसे चेक करे?

भारत का कोई भी नागरिक अपने ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी यानि स्टेटस ऑनलाइन दो प्रकार से निकाल सकते है. पहला ऑनलाइन परिवहन सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट से और दूसरा मोबाइल एप्प के द्वारा स्टेटस निकला जा सकता है.

घर बैठे कार, बाइक, ट्रक या अन्य वाहन का ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक परिवहन विभाग के आधिकारिक पोर्टल से कर सकते है. इसके साथ mParivahan App या RTO Vehicle Information App का भी उपयोग कर सकते है.

यहाँ ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस करने की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया निचे उपलब्ध है, जिसे अपने मोबाइल से भी फॉलो कर सकते है.

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करें?

  • अपने मोबाइल या लैपटॉप से ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले परिवहन विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट यानि parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाए.
  • ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज से DL status check करने के लिए Information Services के विकल्प में जाए
  • इनफार्मेशन सर्विसेज के विकल्प में से Know Your License Detail के विकल्प पर क्लिक करे. जैसे निचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.
Driving Licence Status Check Kare
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद इस प्रकार का एक नया पेज खुलेगा.
Driving Licence Status Nikale
  • नए पेज से ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करने के लिए अपना Driving Licence No, Date Of Birth और Verification Code दर्ज कर, Check Status के विकल्प पर क्लिक करे
  • Check Status पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस दिखाई देगा. जिसमे लाइसेंस की वैलिडिटी, एक्टिव या इनएक्टिव है, आदि उपलब्ध होगा. साथ ही यह भी पता कर सकते है कि ड्राइविंग लाइसेंस किसके नाम से लंच हुआ है.
Driving Licence Status Dekhe

Note: इस प्रक्रिया को फॉलो कर ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक कर सकते है. हालाँकि इसके अलावा मोबाइल ऐप का भी इस्तेमाल कर लाइसेंस स्टेटस चेक किया जा सकता है. जिसकी प्रक्रिया निचे उपलब्ध है.

इसे भी पढ़े,

Mobile App से ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक कैसे करे?

अपने मोबाइल से यानि मोबाइल ऐप का उपयोग कर ड्राइविंग लाइसेंस चेक कर सकते है. इसके ऑनलाइन प्रक्रिया इस प्रकार है.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाए और mParivahan App या RTO Vehicle Information App लिखकर सर्च करे.
  • या mParivahan App के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक ऐप पर जाए
  • ऐप को इनस्टॉल कर ओपन करे. ऐप ओपन होने के बाद होम पर विभिन्न प्रकार का विकल्प दिखाई देगा.
  • निचे RC & DL का ऑप्शन दिखाई देगा. लेकिन अपना driving licence status check करने के लिए DL के विकल्प पर क्लिक करे
  • DL आप्शन को सेलेक्ट करने के बाद Search Box में अपना Driving Licence Number दर्ज करे.
  • लाइसेंस नंबर दर्ज कर सर्च के विकल्प पर क्लिक करते ही ड्राइविंग लाइसेंस सम्बंधित स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा. जिसमे ड्राइविंग लाइसेंस का नाम, मोबाइल नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस की वैलिडिटी आदि उपलब्ध होगा.

Note: मोबाइल ऐप ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस कैसे चेक करें की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया उपलब्ध है, जिसे फॉलो कर आप भी अपने DL का स्टेटस सरलता से चेक कर सकते है.

Important Link:

DL Servicesक्लिक करे
ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटसक्लिक करे
ऑफिसियल वेबसाइटक्लिक करे
ड्राइविंग लाइसेंस ऐपक्लिक करे
कांटेक्ट+91-120-4925505

इसे भी पढ़े,

शरांश:

ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए या mParivahan app download करे. इसके बाद driving licence status देखने के लिए DL के विकल्प पर क्लिक कर अपना driving licence number एंटर कर सबमिट करे. सबमिट करते ही ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा.

सामान्य प्रश्न: FAQs

Q. ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस कैसे निकाले?

सबसे पहले परिवहन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए और Information Services के विकल्प में से Know Your Licence Details के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद Know your DL Status में सभी जानकारी दर्ज कर ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस निकाले ऑनलाइन.

Q. Driving Licence Status DL नंबर से कैसे चेक करे?

DL नंबर से ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करने के लिए mParivahan App या अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और Know your DL Status के विकल्प पर क्लिक कर DL नंबर दर्ज करे. इसके बाद सर्च के विकल्प पर क्लिक कर लाइसेंस स्टेटस चेक करे.

Q. मोबाइल नंबर से लाइसेंस कैसे चेक करें?

मोबाइल नंबर से ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए परिवहन विभाग के वेब पोर्टल या ऐप को ओपन करे. इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस पर क्लिक कर जानकारी डाले और सर्च पर क्लिक कर ड्राइविंग लाइसेंस चेक करे.

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

1 thought on “DL Status: ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस कैसे चेक करें”

Leave a Comment