मध्य प्रदेश सराकर द्वारा लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए उनकी आर्थिक मदद की जाएगी. राज्य की कोई भी महिलाऐं इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर प्रत्येक महिना 1,000 रूपये की लाभ प्राप्त कर सकती है. लेकिन इस योजना का लाभ लेने के लिए लाडली बहना योजना का फॉर्म भरना होता है. इसके बाद ही योजना का लाभ प्रदान किया जाता है.
प्रत्येक गाँव, शरह एवं वार्ड में लाडली बहना योजना के तहत शिविर लगाकर इच्छुक उम्मीदवार की फॉर्म भरे जाएँगे. राज्य सरकार द्वारा जरुरत के अनुसार शिविर कैम्प लगाए जाएँगे ताकि गाँव की भी महिलाए आवेदन कर सके. लेकिन लाडली बहना योजना का फॉर्म कैसे भरें के बारे में महिलाओं को पता नही है. इसलिए, यहाँ फॉर्म भरने के सभी जानकारी स्टेप by स्टेप दिया गया है, जिसे फॉलो कर आप भी आवेदन कर सकते है.
लाडली बहना योजना में आवेदन हेतु पात्रता मानदंड
राज्य के महिलाए जो लाडली बहाना योजना में आवेदन करना चाहती है, उन्हें निचे दिए गए पात्रता मापदंड को पूरा करना अनिवार्य है.
- आवेदन करने वाली महिला मध्य प्रदेश की मूल निवासी होनी ही चाहिए.
- विवाहित महिला के साथ-साथ तलाकशुदा, विधवा और परित्यक्ता महिला आवेदन के पात्र होंगे.
- अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग के महिलाए भी लाडली बहना योजना के लिए आवेदन कर सकती है.
- आवेदन करने वाली महिला की उम्र 23 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- महिला की परिवार की वार्षिक आय ₹3,00,000 से कम होनी चाहिए.
- उम्मीदवार के पास 5 एकड़ से कम भूमि होनी चाहिए.
- आवेदक के पास कार, जीप या वाहन नहीं होनी चाहिए.
लाडली बहना योजना के लिए दस्तावेज
पात्रता मापदंड को पूरा करने के बाद सरकार द्वारा मांगे गए सभी दस्तावेज भी आपके पास होने चाहिए. जो इस प्रकार:
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंक खाता संख्या
- बैंक IFSC Code
- माता पिता के आधार कार्ड
लाडली बहना योजना का फॉर्म कैसे भरें:
- सबसे पहले लाडली बहना योजना में आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करे. या आंगनबाड़ी केंद्रों, वार्डो, ग्राम स्तर के पंचायतों और अन्य कैंपो से आवेदन फॉर्म प्राप्त करे.
- फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी दर्ज करे. जैसे:
- आवेदिका की समग्र आईडी: समग्र आईडी नंबर डाले
- आधार नंबर
- आवेदिका का नाम लिखे
- पति या पिता का नाम लिखे
- अपनी जन्म तिथि दर्ज करे
- एड्रेस, गाँव/शहर, जिला, पिन कोड आदि दर्ज करे
- मोबाइल नंबर, वर्ग एवं अन्य आवश्यक निर्देशों को टिक करे
- फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी फॉर्म के साथ अटैच करे.
- ध्यान दे, सभी फोटो कॉपी पर आपका हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान अवश्य होने चाहिए.
- इसके बाद फॉर्म पर अपना हस्ताक्षर कर आवेदन फॉर्म को लाडली बहना योजना के शिविर में जमा करे.
- शिविर अधिकारी फॉर्म को जमा करने के बाद आपको एक रिसिप्ट देगा, उसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखे.
- इस प्रकार कुछ ही समय में लाडली बहना योजना का फॉर्म भर कर आवेदन कर सकते है.
इसे भी पढ़े,
सामान्य प्रश्न: FAQs
रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आवेदन फॉर्म नजदीकी शिविर से प्राप्त करे. इसके बाद फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी जैसे नाम, आधार नंबर, समग्र आईडी नंबर, जन्म थिति आदि दर्ज करे. इसके बाद दस्तावेजों की फोटो कॉपी फॉर्म के साथ लगाए एवं फॉर्म को जमा करे.
लाडली बहना योजना में आवेदन के लिए आधार कार्ड, समग्र आईडी, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, आदि दस्तावेज चाहिए.
लाडली बहना योजना में फॉर्म भरने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करे. इसके बाद फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे नाम, पता, पहचान पत्र, दस्तावेज आदि भरे. इसके बाद फॉर्म को नजदीकी सम्बंधित विभाग में जमा कर दे.