समग्र आईडी राशन कार्ड पात्रता पर्ची कैसे देखे 2024: सिर्फ 2 मिनट में

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

मध्य प्रदेश समग्र आईडी पोर्टल के माध्यम से कोई भी नागरिक अपने राशन कार्ड की पात्रता पर्ची ऑनलाइन देख सकते है. NFSA द्वारा प्रत्येक वर्ष नए आंकड़ो के अनुसार समग्र पोर्टल पात्रता पर्ची सूची अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है. समग्र पोर्टल से ऑनलाइन राशन कार्ड पात्रता पर्ची देखकर अपनी योग्यता यानि पात्रता की जाँच कर सकते है.

राशन कार्ड में ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने के लिए पात्रता पर्ची को देखना आवश्यक होता है. क्योंकि, इस पर्ची में आवेदन हेतु सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध होता है. इसलिए, इसे एलिजिबिलिटी रिसिप्ट भी कहा जाता है. apl राशन कार्ड या bpl राशन कार्ड के अनुसार समग्र आईडी राशन कार्ड यानि पात्रता पर्ची में सभी जानकारी होता है. इसलिए, यहाँ समग्र आईडी राशन कार्ड पात्रता पर्ची कैसे देखे के जानकारी स्टेप by स्टेप उपलब्ध है.

ऑनलाइन समग्र पोर्टल पात्रता पर्ची कैसे देखे?

NFSA समग्र आईडी राशन कार्ड पात्रता पर्ची देखने के लिए आपके पास समग्र आईडी होना आवश्यक है. यदि आपके पास समग्र आईडी है, तो समग्र पोर्टल के माध्यम से राशन कार्ड पात्रता पर्ची देख सकते है.

इसके लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, और उचित जानकारी दर्ज कर राशन कार्ड पात्रता पर्ची डाउनलोड करना है. इस प्रक्रिया के माध्यम से पात्रता पर्ची मध्यप्रदेश डाउनलोड करना बेहद सरल है.

निचे उपलब्ध समग्र आईडी राशन कार्ड पात्रता पर्ची के प्रक्रिया को निम्न प्रकार फॉलो कर सकते है.

स्टेप 1: rationmitra.nic.in को ओपन करे

सबसे पहले समग्र आईडी राशन कार्ड देखने लिए अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर के ब्राउज़र से rationmitra.nic.in सर्च करें. और सबसे पहले आए वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करे.

या निचे दिए गए राशन मित्र के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर पर जाए. अधिकारिक वेबसाइट का होम पेज इस प्रकार ओपन होगा.

Patrata Parchi MP

स्टेप 2: राशन कार्ड धारक परिवार के विकल्प पर क्लिक करें

अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से निचे आने पर विभिन्न प्रकार का विकल्प दिखाई देगा. निचे “वर्तमान लाभार्थी परिवार (राशन कार्ड धारक परिवार) सम्बन्धी जानकारी” के सेक्शन में जाए और वर्तमान लाभार्थी परिवार (राशन कार्ड धारक परिवार) के लिंक पर क्लिक करे. जैसे निचे दिखाया गया है.

Ration Card Patrata Parchi MP

स्टेप 3: जिला, स्थानीय निकाय आदि दर्ज करे

उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. इस पर पर निम्न जानकारी दर्ज करे. जैसे

Ration Card Patrata Parchi Check Kare
  • जिला
  • स्थानीय निकाय (ब्लॉक/तहसील/पंचायत)
  • FPS Code अथवा FPS Name
  • Family ID
  • captcha code

सभी जानकारी दर्ज करने के बाद “देखे” के विकल्प पर क्लिक करे.

स्टेप 4: समग्र आईडी राशन कार्ड पात्रता पर्ची देखे

देखे के विकल्प पर क्लिक करने के बाद राशन कार्ड लिस्ट टेबल में दिखाई देगा. उस लिंक पर क्लिक करते ही समग्र आईडी राशन कार्ड पात्रता पर्ची का लिस्ट खुल जाएगा. यहाँ से अपने पात्रता पर्ची की जाँच कर सकते है.

Ration Card Patrata Parchi dekhe

उपरोक्त प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप फॉलो कर बेहद कम समय में समग्र आईडी राशन कार्ड पात्रता पर्ची देख सकते है. यदि पात्रता पर्ची देखना है, तो अपने क्षेत्र के नाम पर क्लिक करे. इसके बाद अपने नाम पर क्लिक कर राशन मित्र पात्रता पर्ची देखे.

पात्रता पर्ची के लिए जरूरी दस्तावेज

  • जिला की जानकारी
  • नगर परिषद या Local Body
  • फैमिली आईडी, समग्र आईडी
  • सदस्य आईडी या Member ID
  • मोबाइल नंबर

Quick Process: राशन मित्र पोर्टल से राशन पात्रता पर्ची कैसे देखे

  • सबसे पहले अपने मोबाइल से https://rationmitra.nic.in/ पर जाए.
  • यहीं से मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल का पात्रता पर्ची देखने के लिए निर्धारित लिंक पर पर क्लिक करे
  • होम पेज से वर्तमान लाभार्थी परिवार के लिंक पर क्लिक करे
  • इसके बाद जिला वार सांख्यिकीय जानकारी का एक पेज खुलेगा
  • यहाँ से अपने डिस्ट्रिक्ट का चुनाव करें
  • पुनः लोकल बॉडी चुनें और अपनी Family ID डालें
  • मेम्बर आईडी और मोबाईल नंबर डालकर अपना पात्रता पर्ची देख सकते हैं

Note: राशन कार्ड पात्रता पर्ची मध्य प्रदेश देखने के लिए उपरोक्त सरल प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है.

शरांश:

राशन कार्ड पात्रता पर्ची देखने के लिए मध्य प्रदेश खाद्य विभाग की अधिकारिक वेबसाइट food.mp.gov.in पर जाए और खाद्यान्न पात्रता विकल्प को सेलेक्ट सेलेक्ट करे. इसके बाद राशन मित्र की वेबसाइट खुलेगा. उस वेबसाइट से वर्तमान लाभार्थी परिवार पर क्लिक कर अपना जिला, परिवार आईडी जैसे अन्य जानकारी दर्ज कर समग्र आईडी राशन कार्ड पात्रता पर्ची देखे.

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. समग्र आईडी राशन कार्ड पात्रता पर्ची कैसे देखे?

मध्य प्रदेश राशन कार्ड पात्रता पर्ची देखने के लिए राशन मित्र के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और राशन कार्ड धारक परिवार के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद “नए”जिला वार सांख्यिकीय जानकारी” के पेज से आवश्यक जानकारी दर्ज कर समग्र आईडी राशन कार्ड पात्रता पर्ची देखे.

Q. समग्र आईडी राशन कार्ड पात्रता पर्ची देखना है कैसे देखे?

समग्र आईडी राशन कार्ड पात्रता पर्ची देखेने के लिए https://rationmitra.nic.in/ पर जाए. यहाँ वर्तमान लाभार्थी परिवार के लिंक पर क्लिक कर अपने जिला को सेलेक्ट करे. इसके बाद राशन कार्ड पात्रता पर्ची स्क्रीन पर दिखाई देगा.

Q. मध्य प्रदेश राशन कार्ड पात्रता पर्ची कितने दिन में बन जाता है?

नए आवेदन के लगभग 25 दिनों के बाद राशन कार्ड पात्रता पर्ची बन जाता है, जिसे अधिकारिक वेबसाइट से देख सकते है.

Q. पात्रता पर्ची कैसे देखें MP?

सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और जिस महीने का राशन लिस्ट देखनी है उस महीने की दिनांक पर क्लिक कर समग्र परिवार आईडी और वेरिफिकेशन कोड डालें. इसके बाद FSA पात्रता पर्ची स्क्रीन पर दिखाई देगा.

Q. समग्र पोर्टल पात्रता पर्ची कैसे देखें?

ऑनलाइन समग्र पोर्टल पात्रता पर्ची देखने के लिए ध्य प्रदेश खाद्य सुरक्षा विभाग की वेबसाइट को ओपन करे. होम पेज से समग्र आईडी राशन कार्ड पात्रता पर्ची पर क्लिक कर अपना जिला, ब्लॉक/तहसील/पंचायत, IFSC कोड, परिवार आदि दर्ज कर राशन पात्रता पर्ची देखे पर क्लिक करे.

Q. पात्रता पर्ची देखना है, राशन मित्र पात्रता पर्ची कैसे देखे?

यदि अपने राशन कार्ड की पात्रता पर्ची देखना है, तो पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए तथा समग्र आईडी राशन कार्ड पात्रता पर्ची पर क्लिक करे. इसके बाद अपना जिला, ब्लॉक/तहसील/पंचायत, IFSC कोड, परिवार आदि दर्ज कर राशन पात्रता पर्ची ऑनलाइन देखे पर क्लिक करे.

Q. मध्य प्रदेश राशन कार्ड पात्रता पर्ची क्या है?

एमपी पात्रता पर्ची एक लिस्ट है जो NFSA पोर्टल के माध्यम से खुलता है. समग्र पोर्टल पात्रता पर्ची लिस्ट में राशन सम्बन्धी सभी जानकारी उपलब्ध होता है.

Q. राशन कार्ड पात्रता पर्ची किस वेबसाइट से निकालें?

मध्य प्रदेश खाद्य सुरक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाईट rationmitra.nic.in से राशन कार्ड पात्रता पर्ची से ऑनलाईन निकाल सकते हैं. इसके अलावे, राशन कार्ड पात्रता पर्ची से सम्बन्धी अन्य जानकारी भी इसमें जोड़ सकते है.

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment