आरसी बुक डाउनलोड कैसे करे PDF में | ऑनलाइन आरसी बुक कैसे निकाले | गाड़ी नंबर से आरसी बुक कैसे डाउनलोड करे | गाड़ी का आरसी बुक ऑनलाइन डाउनलोड करे | Online RC Book Download Kaise Kare
आरसी यानि रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जो वाहन का एक अधिकारिक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. यह सर्टिफिकेट साबित करता है कि वाहन आरटीओ अधिकारियों के साथ विधिवत रूप से पंजीकृत है. यदि आपके पास अभी तक ऑरिजनल आरसी बुक नही है, तो Ministry of Road Transport & Highways Government of India वेबसाइट से मोटरसाइकिल या वाहन का आरसी बुक डाउनलोड कर सकते हैं.
अधिकारिक लोगो को पता नही होता है कि ऑनलाइन आरसी बुक डाउनलोड कैसे करे. इसलिए, इस पोस्ट में ऑरिजनल आरसी बुक डाउनलोड करने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया बताया गया है जिसे फॉलो कर RC Book Online Download Kaise Kare को निकाल सकते है.
Table of Contents
आरसी बुक क्या है?
आरसी एक रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट है जिसका उपयोग विभिन्न कार्यों के लिए किया जाता है. अर्थात, आरसी एक प्रकार का दस्तावेज है, जो दर्शाता है कि आपकी गाड़ी या वाहन किसी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के साथ पंजीकृत है. नई वाहन खरीदते समय उसका रजिस्ट्रेशन RTO ऑफिस में कराना अनिवार्य होता है, उसके बाद गाड़ी मालिक को RC बुक प्रदान किया जाता है.
प्रत्येक कार या बाइक का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. यदि बिना वैध आरसी बुक के सड़क पर गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते है, तो जेल और जुर्माना दोनों भरना पड़ सकता है. इसलिए, गाड़ी चलाते समय अपना वाहन आरसी बुक के साथ रखे. यदि आरसी बुक आपके पास नही है, तो ऑनलाइन आरसी बुक डाउनलोड कर ले. इसकी प्रक्रिया निचे दिया गया है.
ऑनलाइन आरसी बुक डाउनलोड कैसे करे?
केन्द्रीय परिवहन विभाग द्वारा ऑनलाइन आरसी बुक डाउनलोड करने हेतु अधिकारिक वेब पोर्टल शुरू किया गया है. इस पोर्टल के मदद से वाहन सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी ऑनलाइन निकाल सकते है. इसके लिए आपके पास गाड़ी, नुम्बे, मोबाइल नंबर और एक अन्य पहचान पत्र होने चाहिए. सभी जानकारी आपके पास है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आरसी बुक डाउनलोड कर सकते है.
स्टेप 1: परिवहन विभाग के वेबसाइट पर जाए
सबसे पहले भारत सरकार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे. या दि गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ऑफिसियल व्बेसिते पर जाए.
Note: ऑनलाइन आरसी बुक डाउनलोड करने के लिए मोबाइल या लैपटॉप से अधिकारिक वेबसाइट ओपन कर सकते है.
स्टेप 2: Vehicle Related Services पर क्लिक करे
अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज से Online Services के सेक्शन में जाए और Vehicle Related Services पर क्लिक करे.
स्टेप 3: अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करे
Vehicle Related Services के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा. इस पेज से अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करे. इसके बाद पुनः एक पेज ओपन होगा.
नए पेज से रजिस्ट्रेशन नंबर और अपना RTO कोड को सेलेक्ट कर प्रोसीड के बटन पर क्लिक करे.
स्टेप 4: Download Document पर क्लिक करें
Proceed पर क्लिक करने के बाद एक अन्य पेज खुलेगा. इस पेज के मेनू में से Download Document के सेक्शन पर क्लिक करें. इसके बाद RC Print (Form 23) पर क्लिक करे.
स्टेप 5: रजिस्ट्रेशन नंबर डाले
RC Print (Form 23) पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा. इस फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी जैसे Registration Number, Chassis No., Engine Number आदि डाले और Verify Details पर क्लिक करे.
स्टेप 6: आरसी बुक डाउनलोड करें
वेरीफाई डिटेल्स पर क्लिक करने के बाद आरसी सम्बंधित सभी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगा.
इस पेज पर दिए Print के विकल्प पर क्लिक कर आरसी बुक पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड कर सकते है.
Note: परिवहन विभाग के अधिकारिक वेबसाइट के अलावे digilocker से भी आरसी बुक डाउनलोड कर सकते है, जिसकी प्रक्रिया निचे दिया गया है.
Digilocker से आरसी बुक डाउनलोड कैसे करें
- ऑनलाइन मोबाइल ऐप के मदद से आरसी बुक डाउनलोड करने के लिए पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाए और Digilocker सर्च कर डाउनलोड करे.
- इसके बाद Digilocker को ओपन कर लॉग इन करे. यदि पहली बार ओपन कर रहे है, तो रजिस्ट्रेशन कार्ड लॉग इन करे.
- सर्च के विकल्प पर क्लिक कर RC लिखकर सर्च करें.
- इसके बाद पेज से Registration of Vehicles के विकल्प पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुलेगा. इस पेज पर अपना नाम, गाड़ी का Registration No, गाड़ी का Chassis No. आदि दर्ज कर “Get Document” पर क्लिक करे.
- इसके बाद होम पेज से “Issued” के विकल्प पर क्लिक करे. क्लिक करने के बाद Registration of Vehicles के सामने तीन डॉट आइकॉन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करे.
- क्लिक के बाद View, Share, View PDF, Download PDF, Download JSON, Refresh, Delete, Details आदि आप्शन दिखाई देगा. इनमे से “डाउनलोड” के विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपका आरसी बुक पीडीऍफ़ में डाउनलोड हो जाएगा.
ध्यान दे: ऑरिजनल आरसी बुक डाउनलोड कैसे करे के उपरोक्त दोनों प्रक्रिया में किसी भी प्रक्रार का कोई समस्या हो रहा हो, तो दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है.
- हेल्पलाइन नंबर: +91-120-4925505
- ईमेल आईडी:
- helpdesk-vahan[at]gov[dot]in,
- helpdesk-sarathi[at]gov[dot]in
- helpdesk-mparivahan[at]gov[dot]in
- helpdesk-echallan[at]gov[dot]in
शरांश:
ऑनलाइन आरसी बुक डाउनलोड करने के लिए पहले parivahan.gov.in/parivahan पर जाए और ऑनलाइन सर्विसेज के सेक्शन में से व्हीकल रिलेटेड सर्विसेज पर क्लिक करे. इसके बाद अपना राज्य सेलेक्ट कर रजिस्ट्रेशन नंबर डाले. इसके बाद पुनः डाउनलोड डाक्यूमेंट्स पर क्लिक कर RC Print (Form 23) करे. क्लिक करने के बाद अपना गाड़ी नंबर, इंजन नंबर आदि डाले और वेरीफाई डाक्यूमेंट्स पर क्लिक कर आरसी बुक डाउनलोड करे.
इसे भी पढ़े,
आरसी बुक सम्बंधित प्रश्न: FAQs
स्टेप 1: परिवहन विभाग के वेबसाइट को ओपन करे
स्टेप 2: Vehicle Registration पर क्लिक करें.
स्टेप 3: Select State Name को चुनें.
स्टेप 4: जानकारी डाले औरProceed पर क्लिक करें.
स्टेप 5: Download Document पर क्लिक करें.
स्टेप 6: RC Print (form 23) को सेलेक्ट करे
स्टेप 7: Verify Details करें.
स्टेप 8: आरसी बुक डाउनलोड करे.
आधिकारिक वेबसाइट vahan.parivahan.gov.in पर जाए और नलाइन सर्विसेज के सेक्शन में से व्हीकल रिलेटेड सर्विसेज पर क्लिक करे. अपना राज्य सेलेक्ट कर रजिस्ट्रेशन नंबर डाले और उनलोड डाक्यूमेंट्स पर क्लिक कर RC Print (Form 23) को सेलेक्ट करे. और अंत में आरसी पीडीऍफ़ में डाउनलोड करे.
एक बार गाड़ी ट्रांसफर या रजिस्ट्रेशन होने के बाद लगभग आरसी 7 दिनों में बन जाता है. यदि इससे अधिक समय लगता है, तो +91-120-4925505 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है.
RC Book Download Kaise Kare के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से इस पोस्ट बताई गई हैं. इस आर्टिकल के माध्यम से आप बड़ी आसानी से घर बैठे ऑनलाइन आरसी बुक डाउनलोड कर सकते हैं. यदि स्टेप्स फॉलो करने में किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो, तो कमेंट अवश्य करे.