यूपी शादी अनुदान योजना स्टेटस कैसे चेक करें 2024

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के गरीब परिवार के बेटियों की शादी के लिए आर्थिक शादी अनुसार स्कीम की शुरुआत की गई है, जिसके तहत उन्हें 51 हजार रूपये की मदद की जाती है. लेकिन उस सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करना अनिवार्य होता है. यदि आपने आवेदन कर दिया गया है, तो ऑनलाइन यूपी शादी अनुदान योजना का स्टेटस चेक कर सकते है.

यूपी शादी अनुदान योजना स्टेटस में आपका आवेदन स्वीकार हो गया है, तो महज दो से तीन सरकार द्वारा जारी 51 हजार की राशी आपके खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी. यदि आप शादी अनुदान की स्टेटस चेक करना चाहते है, तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है. क्योंकि, इस प्रक्रिया से बेहद कम समय में अपने आवेदन की स्थिति जाँच सकते है.

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान स्टेटस चेक करे

राज्य सरकार द्वारा शादी अनुदान स्टेटस चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट किया गया है, जिससे अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है.

आर्टिकलशादी अनुदान की स्थिति चेक करे
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर निवासी
अनुदान राशी51 हजार
वर्तमान वर्ष2024
ऑफिसियल वेबसाइटShadianudan.upsdc.gov.in
हेल्पलाइन नंबर18004190001

ऑनलाइन यूपी शादी अनुदान स्टेटस कैसे चेक करे?

राज्य के जो भी उम्मीदवार शादी अनुदान योजना के लिए आवेदन किए है, वे घर बैठे ऑनलाइन शादी अनुदान की स्टेटस चेक कर सकते है. जिसकी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप निचे उपलब्ध है.

स्टेप 1: सबसे पहले राज्य के शादी अनुदान के अधिकारिक वेबसाइट https://shadianudan.upsdc.gov.in/ को ओपन करे.

स्टेप 2: अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से सर्विसेज के सेक्शन में जाए.

UP Shadi Anudan Status

स्टेप 3: इस पेज से आवेदन पत्र की स्थिति के विकल्प पर क्लिक करे.

स्टेप 4: इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और काप्त्चा कोड दर्ज कर “रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजे” पर क्लिक करे.

UP Shadi Anudan Status Check Kare

स्टेप 5: आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को वेरीफाई करे. OTP वेरीफाई होते ही वेबसाइट पर लॉग इन हो जाएँगे.

इसके साथ ही यूपी शादी अनुदान योजना का स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा. इस पेज से प्रिंट के विकल्प पर क्लिक कर शादी अनुदान स्टेटस को डाउनलोड भी कर सकते है.

इस प्रकार बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल और लैपटॉप की मदद से उत्तर प्रदेश शादी-विवाह अनुदान योजना स्थिति चेक कर सकते है.

क्विक प्रोसेस: यूपी शादी अनुदान स्टेटस कैसे देखे?

  • ऑफिसियल वेबसाइट ShadiAnudan.upsdc.gov.in को ओपन करे
  • होम पेज से आवेदन पत्र की स्थिति पर क्लिक करे
  • एप्लीकेशन नंबर और काप्त्चा कोड डाले
  • अंत में मोबाइल पर OTP भेजे पर क्लिक करे
  • लॉग इन होने पर यूपी शादी अनुदान स्टेटस आपके सामने होगा.

शादी अनुदान स्टेटस हेतु संपर्क विवरण

ऑनलाइन यूपी शादी अनुदान स्टेटस चेक करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या हुई हो, तो निचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है.

सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए टोल फ्री नंबर18004190001
अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के लिए हेल्पलाइन नंबर18001805131
Deputy Director
0522 – 2288861
अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी के लिए टोल फ्री नंबरDeputy Director
0522 – 2286199

शरांश: यूपी शादी अनुदान स्टेटस चेक करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट https://shadianudan.upsdc.gov.in/ को ओपन करे और आवेदन पत्र की स्थिति पर क्लिक कर एप्लीकेशन नंबर काप्त्चा कोड दर्ज कर लॉग इन करे. इसके बाद शादी अनुदान की स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा. इस प्रकार यूपी शादी अनुदान स्टेटस चेक कर सकते है.

अवश्य पढ़े,

पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. शादी अनुदान की स्थिति कैसे देखें?

सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट shadianudan.upsdc.gov.in पर जाए और आवेदन पत्र की स्थिति पर क्लिक कर मांगे गए सभी जानकारी दर्ज करे. इसके बाद शादी अनुदान की स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगा.

Q. शादी अनुदान कितने दिन में आ जाता है?

यूपी शादी अनुदान आवेदन के लगभग 90 दिनों में आ जाता है. लेकिन आपके द्वारा सबमिट किये गए सभी दस्तावेज सही होने चाहिए.

Q. यूपी शादी अनुदान में कितना पैसा मिलेगा?

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान में 51 हजार रूपये की आर्थिक सहायता मिलती है. लेकिन इसके लिए पहले निर्धारित तरीके से आवेदन करना पड़ता है.

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment