भारत सरकार द्वारा 1 सितंबर 2019 को न्यू मोटर व्हीकल एक्ट लागु किया गया है. इस एक्ट के अंतर्गत यातायात नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ भारी जुर्माने का प्रावधान किया गया है. सरकार द्वारा सड़कों पर भारी मात्रा में कैमरा लगाया गया है. यदि आप ट्रैफिक रुल को तोड़ते है, तो कैमरे में दर्ज आपकी जानकारी के अनुसार आटोमेटिक e-challan जनरेट हो जायेगा. और जुर्माने की जानकारी आपके मोबाइल पर sms के द्वारा भेजा जाएगा.
यदि आप दिल्ली के निवासी है, और आपका दिल्ली पुलिस ऑनलाइन चालान कट गया है, तो ऑनलाइन चालान का पेमेंट सरलता से घर बैठे कर सकते है. सरकार द्वारा अधिकारिक वेबसाइट जारी किया गया है, जिसके मदद से कोई भी अपना चालान ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है. इस पोस्ट में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान पेमेंट कैसे करे के साथ चालान का स्टेटस देखने की प्रक्रिया भी उपलब्ध है.
Table of Contents
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान ऑनलाइन जमा कैसे करे?
घर बैठे दिल्ली ट्रैफिक चालान ऑनलाइन जमा करना बेहद सरल है. यदि आपका ई-चालान कट गया है, तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर ऑनलाइन दिल्ली पुलिस चालान का पेमेंट कर सकते है.
- सबसे पहले Digital Traffic/Transport की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे.
- या डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे
- ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद Pay Online पर क्लिक करे.
- क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर लाइसेंस नंबर, व्हीक्ल नंबर और चालान नंबर आदि दर्ज करे
- इसके बाद captcha कोड दर्ज कर Get Detail पर क्लिक करे.
- क्लिक करते ही चालान डिटेल्स स्क्रीन पर दिखाई देगा. उस पेज से Pay Now पर क्लिक करे.
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP वेरीफाई कर Pay पर क्लिक करे.
- पेमेंट के लिए आवश्यक विकल्प सेलेक्ट कर अपना दिल्ली पुलिस ट्रैफिक चालान ऑनलाइन जमा करे.
इसे भी पढ़े,
दिल्ली पुलिस ई-चालान कैसे जमा करे?
- राज्य यानि दिल्ली पुलिस के अधिकारिक वेबसाइट https://delhitrafficpolice.nic.in/ को ओपन करे.
- ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज से Pending Challan/Notice के सेक्शन में से Pending Notices पर क्लिक करे.
- नए पेज पर अपना ‘Notice Number’ or ‘Vehicle Number’ नंबर दर्ज कर search details पर क्लिक करे.
- अगले पेज पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान की जानकारी दिखाई देगा.
- इसके बाद Payment के विकल्प पर क्लिक कर अपना पेमेंट सुनिश्चित करे.
ऐप द्वारा दिल्ली पुलिस चालान पेमेंट कैसे करे?
- अपने मोबाइल से गूगल प्ले स्टोर पर जाए और Tatpar Delhi Police लिखकर सर्च करे. इसे डाउनलोड कर मोबाइल में इनस्टॉल करे.
- इसके बाद उसे ओपन कर मोबाइल नंबर दर्ज कर उसे वेरीफाई करे.
- ऐप के होम पेज से Traffic Notice Payment को सेलेक्ट करे.
- इसके बाद आपको E-Challan के पेज पर भेजा जाएगा.
- इस पेज पर अपना ‘Vehicle Number’ or ‘Notice Number’ दर्ज करे.
- आपका चालान जितना का कटा होगा, वह स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- उस पेज से दिल्ली पुलिस चालान पेमेंट करने के लिए अपने सुविधा अनुसार नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड आदि सेलेक्ट कर पेमेंट करे.
Also Read, दिल्ली में FIR दर्ज कैसे करे ऑनलाइन
दिल्ली पुलिस चालान स्टेटस कैसे चेक करे?
- पहले परिवहन विभाग की वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in को ओपन करे.
- अधिकारिक वेबसाइट के मेन मेनू से Check Online Services के सेक्शन में जाए और Check Delhi Traffic Challan के विकल्प पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर अपना यूजरनाम और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करे.
- लॉग इन होने के बाद लाइसेंस नंबर, व्हीक्ल नंबर और चालान नंबर दर्ज करे.
- इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दे आपका दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा.
उपरोक्त प्रक्रिया को फॉलो कर सरलता से ऑनलाइन दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान का पेमेंट कर सकते है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान पेमेंट कैसे करे: Quick Process
- पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं.
- पोर्टल से Pending Notice पर क्लिक करें.
- इसके बाद Vehicle Number/Notice Number भरें
- नए पेज से Pay Now पर क्लिक करें
- PAYMENT GATEWAY सेलेक्ट कर उसे भरे.
- सभी जानकारी दर्ज कर Make Payment पर क्लिक करे.
शरांश:
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए e-challan की ऑफिसियल वेबसाइट जाए या दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे. इसके बाद Pay Online पर क्लिक कर अपना व्हीकल नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज कर Search पर क्लिक करे. चालान डिटेल्स स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसके बाद pay पर क्लिक कर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान पेमेंट करे.
इसे भी पढ़े,
वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स देखे | ड्राइविंग लाइसेंस रिन्युअल कैसे करें |
ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं | ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करें |
सामान्य प्रश्न
Q. दिल्ली चालान का भुगतान ऑनलाइन कैसे करें?
सबसे पहले e-challan की ऑफिसियल वेबसाइट जाए और चालान के लिंक पर क्लिक कर लॉग इन करे. इसके बाद वाहन नंबर और captcha code दर्ज कर Next पर क्लिक करे. चालान स्लिप के पेज से पेमेंट के लिंक पर क्लिक कर दिल्ली चालान का भुगतान करे.
Q. चालान कितने दिन में भरना चाहिए Delhi?
एक बार दिल्ली चालान काटने के बाद कोशिश करे की उसका भुगतान एक सप्ताह के अन्दर करे. ताकि अतिरिक्त शशि का भुगतान न’ करना पड़े.
Q. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का चालान कैसे भरें?
परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर जाए और अपने राज्य को सेलेक्ट कर मांगे गए सभी जानकारी दर्ज कर चालान भरे.
Q. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का चालान कैसे देखें?
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान देखने के लिए वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/ को ओपन कर Check Online Services के सेक्शन में जाए और Check Delhi Traffic Challan पर क्लिक कर मांगे गए जानकारी डाले और चालान देखे पर क्लिक करे.
Q. मैं दिल्ली में चालान नहीं भरता तो क्या होता है?
यदि आपका चालान कट गया है, और आप यदि 60 दिनों के अन्दर चालान की भुगतान नही करते है, तो अतिरिक्त राशी देनी पड़ सकती है. यदि उसके बाद भी चालान जमा नही करते है, तो जुर्माना के साथ जेल भी हो सकती है.