Bihar Bhumi Jamabandi Number: प्रत्येक राज्य अपने नागरिको के सहुलियत के लिए विभिन्न प्रकार की योजना एवं उससे सम्बंधित पोर्टल लाँच करती है. ऐसे ही एक पोर्टल लाँच किया गया है, जिसके माध्यम से बिहार जमाबंदी नंबर चेक कर सकते है. यह पोर्टल राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा बिहार जमाबंदी नंबर चेक और देखने के लिए शुरू किया गया है.
अपने मोबाइल या लैपटॉप के मदद से ऑनलाइन घर बैठे बिहार जमाबंदी नंबर निकाल सकते है. बिहार जमाबंदी नंबर ऑनलाइन चेक करने के लिए कुछ निर्धारित स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा. ताकि ये प्रोसेस सरलता से पूर्ण हो और आपके जमीन सम्बंधित जानकारी मोबाइल पर प्राप्त हो सके.
जानकारी के लिए बता दे, कि बिहार जमाबंदी नंबर या संख्या एक प्रकार का जमीन पर आधिपत्य जाहिर करने वाला एक कानूनी दस्तावेज है जिसमें उस जमीन का मालिक का नाम और नंबर लिखा होता है. यहाँ बिहार जमाबंदी नंबर कैसे चेक करें के स्टेप by स्टेप प्रक्रिया को देखेंगे और अपना जमाबंदी संख्या चेक करेंगे.
Table of Contents
बिहार जमाबंदी नंबर चेक करने के तरीके
दरअसल, बिहार जमाबंदी नंबर अधिकारिक वेबसाइट से निम्न तरीके को फॉलो करके देख या चेक कर सकते है. अपने सुविधा के अनुसार निम्नांकित में से किसी एक को फॉलो कर सकते है.
- भाग बर्तमान
- प्लाट नंबर से खोजे
- पृष्ट संख्या बर्तमान
- रैयत का नाम से खोजे
- खाता नंबर से खोजे
- जमाबन्दी संख्या से खोजे
इसे भी पढ़े,
बिहार जमाबंदी नंबर चेक कैसे करें ऑनलाइन?
अपने मोबाइल या लैपटॉप से बिहार जमाबंदी नंबर चेक करना चाहते है, तो निचे दिए गए steps को फॉलो कर सरलता से अपने जमीन के जमाबंदी नंबर देख सकते है.
- सबसे पहले बिहार जमाबंदी नंबर चेक करने के लिए बिहार भूमि डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in पर जाना जाए. या दिए गए बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट वेबसाइट पर जाए.
- ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर “अपना खाता देखे” के विकल्प दिखाई देगा. उस विकल्प पर क्लिक करे जैसे निचे दिखया गया है:

- इस लिंक पर क्लिक करते ही बिहार का नक्शा इस प्रकार खुलेगा.

- बिहार के नक्शा से अपने जिला का नाम सेलेक्ट करे. अर्थात, अपने जिला के ऊपर क्लिक करे. उदाहरण के लिए सिवान पर क्लिक करते है.
- जिला के उपर क्लिक करने के बाद नए पेज से अपना तहसील यानि ब्लॉक का चयन करे

- अपने ब्लॉक के ऊपर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. आप जिस जमीन की जानकारी प्राप्त करना चाहते है, उसका विवरण इस पेज पर दर्ज करे

- इस पेज से अपना जिला, अनुमंडल, अंचल, और गाँव को सलेक्ट कर “खाता खोजे” के विकल्प पर क्लिक करे.
- क्लिक करते ही उस गाँव के सभी खाताधारी का नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा. अपने अनुसार अपना नाम ढूढ़ कर “देखे” के विकल्प पर क्लिक करे.

- क्लिक करने पर उपरोक्त रसीद के तरह आपका बिहार जमाबंदी नंबर स्क्रीन पर दिखाई देगा. इसे प्रिंट के विकल्प पर क्लिक करके प्रिंट निकाल सकते है.
बिहार जमाबंदी नंबर चेक करने के लिए दस्तावेज
यदि आप ऑनलाइन बिहार जमाबंदी नंबर चेक या देखना चाहते है, तो इसके निम्न जानकारी आपके पास होना आवश्यक है. क्योंकि, निम्नलिखित जानकारी के आधार पर जमाबंदी नंबर दिखाया जाता है.
- जिला नाम
- खाता नंबर
- खसरा नंबर
- जमाबंदी नंबर
- मोजा
- जमाबंदी आवेदक का नाम
Note: यदि आपके पास निम्न जानकारी है, तो Bihar Jamabandi Number Kaise Check Kare की जानकारी सरलता से ज्ञात कर सकते है. बिहार जमाबंदी नंबर चेक करने के लिए प्रक्रिया स्टेप by स्टेप उपलब्ध है, जिसे फॉलो भी कर सकते है.
शरांश:
सबसे पहले बिहार के भूमि डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in को ओपन करे. इसके बाद होम पेज से ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज हेतु आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक कर लें. क्लिक करने के बाद पुनः रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे. इसके बाद नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, पासवर्ड, एड्रेस, ग्राम, डिस्ट्रिक्ट, स्टेट, पिन कोड आदि डाले और चेक करे.
सामान्य प्रश्न: FAQs
Q. बिहार जमाबंदी नंबर कैसे देखे?
बिहार जमाबंदी नंबर देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in/ पर जाए. और होम पेज से अपना खाता देखे के विकल्प पर क्लिक करे. इसके अपना जमाबंदी देखने के लिए आवश्यक जानकारी दर्ज कर जमाबंदी देखे के विकल्प पर क्लिक करे.
Q. बिहार भूमि जमाबंदी नंबर कैसे देखे?
बिहार में किसी भी भूमि की जमाबंदी नंबर देखने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और अपना खाता पर क्लिक करे. इसके बाद जमाबंदी से सम्बंधित जानकारी को दर्ज कर बिहार जमाबंदी देखे पर क्लिक करे.
Q. बिहार जमीन का जमाबंदी नंबर कैसे निकाले?
बिहार जमीन का जमाबंदी नंबर निकालने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और अपना जिला, अंचल, पंचायत, ब्लॉक आदि चयन कर, जमाबंदी देखे के विकल्प पर क्लिक करे. इस प्रकार बिहार जमीन का जमाबंदी नंबर देख सकते है.