गैस कनेक्शन में नाम बदलने का तरीका 2024: अब नाम बदलना हुआ और भी आसान

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

लगभग प्रत्येक घर में गैस कनेक्शन उपलब्ध है और उन्हें गैस भी मिलता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जब वे गैस लेने जाते है, तो उन्हें गैस देने से माना किया जाता है. क्योंकि, गैस कनेक्शन उनके नाम से नही होता है. या जिनके नाम से गैस कनेक्शन है वे गैस सिलेंडर रिफिल करवाने में असमर्थ है. ऐसे स्थिति में गैस कनेक्शन में नाम बदल सकते है.

देश में गैस कंपनी उपभोक्ता की गैस कनेक्शन में नाम बदलने की सुविधा प्रदान करती है. अर्थात, कोई भी नागरिक अपने गैस कनेक्शन में उचित प्रक्रिया को फॉलो कर नाम बदल सकते है. इसके लिए उन्हें शपथ पत्र की आवश्यकता होती है जो ब्लॉक या कोर्ट से बनता है. गैस कनेक्शन में नाम बदलने की प्रक्रिया निचे उपलब्ध है जो नाम बदलने में आपकी मदद करेगा.

गैस कनेक्शन में नाम बदलने की परिस्तिथियाँ

कोई भी गैस कनेक्शन उपभोक्ता निम्न स्थति में अपने गैस कनेक्शन में नाम बदल सकते है.

परिवार के सदस्य को गैस कनेक्शन नाम ट्रांसफर

यदि आपके परिवार के किसी सदस्य के पास गैस कनेक्शन नही है और आपके पास उपलब्ध है, तो अपने गैस कनेक्शन में नाम बदल कर उनके नाम पर ट्रान्सफर कर सकते है.

इन दस्तावेज़ों के साथ अपने गैस कनेक्शन में नाम बदलने के लिए अनुरोध कर सकते है.

  • ट्रांसफरी का केवाईसी
  • पहचान प्रमाण
  • एड्रेस प्रमाण पत्र
  • एक हलफनामा

मृत्यु के स्थिति में गैस कनेक्शन में नाम बदले

यदि किसी गैस कनेक्शन उपभोक्ता की अनावश्यक मृत्यु हो जाती है, तो ऐसे स्थिति में निम्न प्रकार गैस कनेक्शन में नाम बदल सकते है.

  • कानूनी उत्तराधिकारी द्वारा घोषणा
  • मृत्यु प्रमाण पत्र
  • कानूनी वारिस का केवाईसी
  • पहचान प्रमाण
  • एड्रेस प्रमाण पत्र

गैस कनेक्शन में नाम बदलने का तरीका: इजी प्रोसेस

अपने गैस कनेक्शन में नाम बदलने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी गैस एजेंसी में जाए और अधिकारी से नाम ट्रान्सफर करने की प्रक्रिया पूछे. यदि अधिकारी द्वारा फॉर्म या शपथ पत्र की मांग की जाती है, तो अपने ब्लॉक या अनुमंडल में जाकर वकील या नोटरी से एक शपथ पत्र तैयार करवा ले. जो इस प्रकार होगा:

 गैस कनेक्शन में नाम बदलने हेतु शपथ पत्र:

मैं …………. पति …………. ग्राम …………. वार्ड नं० …………., पोस्ट………….., थाना …………., जिला …………… सच – सच हलफन ब्यान निम्नलिखित करता/करती हूँ:

  1.  मैं उपरोक्त पते की स्थाई निवासी हूँ मेरा आधार नं०………………….. है.
  2.  मैं …………………………….. वितरक गैस की उपभोगता हूँ जिसका ग्राहक क्रे० ……………. है.
  3. मैं बीमार रहता/रहती हूँ मुझे आने – जाने में बहुत ही कठिनाई होता है.
  4. Note: (यहाँ अन्य समस्या का भी जिक्र कर सकते है)
  5. अपने गैस कनेक्शन को अपने (रिस्तेदार आदि का नाम) …………………पर ट्रांसफर करना चाहता हूँ. जिनका का आधार नं० ……………………………… है.
  6. यह शपथ पत्र मेरे गैस कनेक्शन को मेरी ……………….. नाम करने के लिए दे रहा हूँ. श्रीमान से नम्र निवेदन है कि वे मेरे गैस कनेक्शन में नाम बदलने की कृपया करेंगे.

शपथकर्त्ता की हस्ताक्षर: ……………………

सत्यापन

मैं …………………….. पुन: घोषणा करता हूँ कि उपरोक्त सभी जानकारी सत्य वो दुरुस्त है.

 अधिवक्ता की हस्ताक्षर

इस शपथ पत्र को उचित दस्तावेज के साथ गैस एजेंसी में जमा कर दे. आवेदन की जाँच अधिकारी द्वारा किया जाएगा. सभी जानकारी उचित प्राप्त होने पर गैस कनेक्शन नाम बदल दिया जाएगा.

इसे भी देखे:

शरांश:

अपने गैस कनेक्शन में नाम बदलने के लिए सबसे पहले के शपत पत्र तैयार करे, जिसमे किसी अधिवक्ता का हस्ताक्षर होना आवश्यक है. इसके बाद आवश्यक दस्तावेज की फोटो कॉपी को शपथ पत्र के साथ संलग्न करे. और आवेदन को नजदीकी गैस एजेंसी अधिकारी के पास जमा कर दे.

Note: यदि गैस कनेक्शन में नाम बदलने की प्रक्रिया में कोई परेशानी हो, तो अपने नजदीकी गैस एजेंसी में कॉल कर सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त करे. इसके बाद फॉर्म भर कर उसे जमा कर दे.

पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. क्या गैस कनेक्शन दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर किया जा सकता है?

हाँ, गैस कनेक्शन दुसरे व्यक्ति के नाम पर ट्रान्सफर किया जा सकता है. इसके लिए अपने नजदीकी गैस एजेंसी में एक आवेदन पत्र लिखकर कनेक्शन ट्रान्सफर करने की अनुरोध कर सकते है.

Q. घरेलू एलपीजी कनेक्शन के हस्तांतरण के लिए प्रारूप कैसे भरें?

गैस कनेक्शन ट्रान्सफर फॉर्म भरने के लिए फॉर्म में पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी जैसे नाम, एड्रेस, वार्ड नंबर, मोबाइल नंबर आदि दर्ज कर गैस एजेंसी में फॉर्म को जमा कर सकते है.

Q. गैस कनेक्शन ट्रान्सफर करने के लिए कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए?

किसी दुसरें व्यक्ति के नाम पर गैस कनेक्शन ट्रान्सफर करने के लिए पहले व्यक्ति की पहचान पत्र, एड्रेस प्रमाण पत्र तथा ट्रान्सफर होने वाले व्यक्ति की आधार कार्ड, बैंक डिटेल्स आदि जैसे डाक्यूमेंट्स चाहिए.

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment