यदि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सरकारी अनुदान प्राप्त करना चाहते है, तो समग्र पोर्टल पर आपका रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है. इसके लिए समग्र आईडी में आपकी सभी जानकारी सही भी होना चाहिए. समग्र आईडी में अपना नाम सुधाना चाहते है, तो समय रहते ही उसे बदले अन्यथा बाद में समग्र आईडी में नाम सुधारने में परेशानी हो सकती है.
कई बार ऐसा होता है कि समग्र आईडी में नाम गलत होने के कारण अनुदान प्राप्त नही होता है. इसलिए, समग्र आईडी में नाम कैसे सुधारे के प्रक्रिया फॉलो कर अपने मोबाइल से नाम चेंज करे. समग्र आईडी में नाम सुधारने के लिए समग्र पोर्टल पर विशेष निर्देश एवं दस्तावेज दर्शाए गए है.
Table of Contents
नाम सुधारने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- 10 वीं कक्षा की अंकसूची
- आधार कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- शासकीय परिचय पत्र
- सावजनिक क्षेत्र की ईकाई द्वारा जारी परिचय पत्र
- मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी निःशक्तता का प्रमाण पत्र
ऑनलाइन समग्र आईडी में नाम सुधार कैसे करें?
समग्र आईडी में नाम सुधार करने के लिए अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से अधिकरिक वेबसाइट को ओपन करना अनिवार्य है. निचे समग्र आईडी में नाम सुधार कैसे करे की प्रक्रिया स्टेप by स्टेप उपलब्ध है. अपने आवश्यकता के अनुसार फॉलो कर सकते है.
- समग्र आईडी में सुधार के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल से समग्र पोर्टल पर जाए. या दिए गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाए
- अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद “समग्र प्रोफाइल अपडेट करें” में जाए और “e-KYC करें” के विकल्प पर क्लिक करे.
- Note: समग्र आईडी में नाम सुधार करने की प्रक्रिया e-KYC करें के माध्यम से हो रहा है.
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद इस प्रकार का पेज खुलेगा
- इस पेज से अपना समग्र आईडी दर्ज कर उसे पुनः वेरीफाई करे. इसके बाद captcha code दर्ज कर “देखे” के विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद समग्र आईडी का विवरण खुल जाएगा. यहाँ से नाम सुधार करने के लिए लिंक पर क्लिक करे
- फॉर्म ओपन होने के बाद सुधार करने वाला नाम दर्ज करे.
- इसके बाद मांगे गए डाक्यूमेंट्स को फॉर्म के साथ अपलोड करे
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद मोबाइल पर otp प्राप्त होगा. उसे वेरीफाई करे.
- इसके बाद Request Change Of Name पर क्लिक करे
- इस प्रकार समग्र आईडी में नाम सुधार हो जाएगा.
Note: समग्र पोर्टल के माध्यम से किसी भी समय समग्र आईडी में नाम सुधार सकते है. इसके लिए केवल मोबाइल नंबर और कुछ अन्य डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता है.
समग्र आईडी में नाम सुधारने हेतु आवश्यक निर्देश
ऑनलाइन समग्र आईडी में नाम बदलने या सुधारने के लिए निम्नांकित तथ्यों की आवश्यकता पड़ती है.
- अनुरोध पंजीकृत करने के लिए एक सक्रिय मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी
- नाम परिवर्तन के लिए अनुरोध करते समय, कृपया सावधानी बरतें और ध्यान से करें
- आपका अनुरोध जमा होने के बाद आपको मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का पिन प्राप्त होगा.
- इस ओटीपी के माध्यम से पहचान सत्यापित करने की आवश्यकता है.
स्टेप्स: समग्र आईडी में नाम कैसे सुधारे
- पहले समग्र पोर्टल पर जाएं
- समग्र प्रोफाइल अपडेट करें पर क्लिक करे
- eKYC के माध्यम से अपडेट करे पर क्लिक करे
- समग्र आईडी दर्ज कर उसे पुनः वेरीफाई कर काप्त्चा कोड डाले और खोजे पर क्लिक करे
- सदस्य विवरण प्राप्त कर नाम एडिट करे
- पुराने नाम के जगह नया नाम डाले
- REQUEST CHANGE OF NAME पर क्लिक करें
- मोबाइल पर आए OTP को वेरीफाई करे, नाम सुधर जाएगा.
शरांश:
समग्र आईडी में नाम कैसे सुधारे के लिए समग्र आईडी पोर्टल को ओपन करे. होम पेज से समग्र प्रोफाइल अपडेट करें के सिलेक्शन में से e-KYC के माध्यम से जन्म तिथि, नाम एवं लिंग अपडेट करें के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद अपना आधार संख्या एवं सदस्य समग्र आईडी दर्ज कर OTP पर क्लिक करे. OTP वेरीफाई कर अपना नाम बदले और आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर सेव कर दे.
अवश्य पढ़े,
पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
Q. समग्र आईडी में नाम कैसे चेंज करें?
ऑनलाइन समग्र आईडी में नाम चेंज करने के लिए समग्र पोर्टल पर जाए और ekyc के विकल्प पर क्लिक कर अपना समग्र आईडी नंबर दर्ज करे. इसके बाद नाम चेंज करे के विकल्प पर क्लिक कर अपना नाम बदले.
Q. समग्र आईडी में नाम सुधार कितने दिनों में हो जाता है?
समग्र आईडी में नाम सुधार करने के बाद लगभग 15 से 20 दिनों में नाम अपडेट हो जाता है. यदि आपका दस्तावेज क्लियर और साफ न हो, तो 1 महिना का भी समय लग सकता है.
Q. समग्र आईडी में नाम चेंज करने के लिए क्या करें?
सबसे पहले समग्र आईडी पोर्टल पर जाए और नाम में चेंज करने हेतु लिंक पर क्लिक करें. उसके बाद समग्र प्रोफाइल अपडेट करें के विकल्प क्लिक कर नाम अपडेट करें और सेव पर क्लिक करे.
Mujhe Khud Ke ID Mein Apne Mata ka naam sudharwana hai Pita ka naam bhi acche se dalvana hai